Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. हादसा इतना भीषण था की इसमें 278 लोगों की मौत हो गई, जबकि सैकड़ो लोग घायल होकर अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर है. हादसे के बाद पटरियों का मरम्मत कार्य पूरा हो गया है. बालासोर रेल हादसे की जांच सीबीआई ने अपने हाथ में ले लिया है. ताजा अपडेट के लिए बनें रहें हमारे साथ
दक्षिण पूर्व रेलवे के सीपीआरओ आदित्य कुमार चौधरी ने बताया, सीबीआई और रेलवे सुरक्षा आयोग की टीमें अलग-अलग स्थानों पर काम कर रही हैं और मामले की जांच कर रही हैं.
ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसे के बाद बचाव एवं राहत कार्य की समीक्षा कर दिल्ली लौटे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मंगलवार को अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठकें कर रहे हैं. रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद वैष्णव अब जोनल रेलवे के महाप्रबंधकों और मंडल रेल प्रबंधकों के साथ बैठक कर रहे हैं.