Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत अन्य जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...
चक्रधरपुर : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत चक्रधरपुर के चर्चित कमलदेव गिरि हत्याकांड में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में टोकलो रोड निवासी अभिषेक केसरा और शाहनवाज खान उर्फ पाली शामिल है. इसके साथ ही इस मामले में कुल 9 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. मामले में मुख्य साजिशकर्ता सतीश प्रधान और हमलावर जाहिद के समेत कुल सात लोगों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है. बता दे कि गत 12 नवंबर, 2022 को भारत भवन के पास हिंदूवादी नेता कमलदेव गिरि की बम मारकर हत्या कर दी गई थी.
खूंटी : खूंटी-तोरपा रोड में तोरपा थाना अंतर्गत डोड़मा के पास सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी. मृतकों में डोड़मा निवासी रूपेष महतो (18 वर्ष) और शाहिद अफरीदी (16 वर्ष) शामिल हैं. शाहिद मूल रूप से बिहार के हाजीपूर निवासी है. जानकारी के अनुसार, दोनों एक बाइक में सवार होकर अपने घर लौट रहा था. इसी क्रम में घर से कुछ दूरी पर डोड़मा तेली टोली में अनिल ढाबा के समीप तोरपा की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दिया. जिसके बाद वाहन खूंटी की ओर फरार हो गया. दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
रांची : कांग्रेस ने झारखंड के चार जिला अध्यक्ष को बदल दिया है. इसके तहत रामगढ़, कोडरमा, साहिबगंज और गढ़वा के जिलाध्यक्ष को बदल दिया गया है. रामगढ़ में शांतनु मिश्रा की जगह मुन्ना पासवान को जिलाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, कोडरमा में नारायण वर्णवाल की जगह भागीरथ पासवान, साहिबगंज में अनिल कुमार ओझा की जगह बरकतुल्ला खान और गढ़वा में श्रीकांत तिवारी की जगह अब्दुल्ला हक अंसारी को जिलाध्यक्ष बनाया गया है.
सिमडेगा : बानो थाना क्षेत्र की बड़काडुइल पंचायत स्थित बिंगोड़ा डोंगीझरी नाला के समीप केयुंदटांड़ मेड़ के समीप पुलिस ने नाबालिग लड़की का शव बरामद किया है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सिमडेगा भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि एक नाबालिग लड़की की हत्या कर शव को फेंक दिया गया था. जिसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई. इसकी बाद सूचना थाना को दी गयी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में किया. हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने बताया कि लड़की के चेहरे पर कई जगह जख्म के निशान हैं.
रांची जिले के नामकुम प्रखंड के टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के आरा गेट डेयरी फार्म स्थित रेलवे ट्रैक के समीप से पुलिस ने एक छात्रा का शव बरामद किया है. उसकी पहचान मोरहाबादी कुसुम विहार के रोड नंबर 9 निवासी विजय राम की 17 वर्षीया बेटी पल्लवी कुमारी के रूप में हुई है. पल्लवी बीआईटी मेसरा की छात्रा बतायी जा रही है. मृतका के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए