36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand Breaking News Live: चक्रधरपुर के कार्मेल स्कूल के पास स्कूटी के धक्के से महिला समेत दो युवक घायल

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के LIVE सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

चक्रधरपुर के कार्मेल स्कूल के पास स्कूटी के धक्के से महिला समेत दो युवक घायल

चक्रधरपुर (पश्चिमी सिंहभूम) : चक्रधरपुर-चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच-75 (ई) कार्मेल स्कूल के समीप तेज रफ्तार स्कूटी ने एक महिला को धक्का मार दिया, जिससे महिला समेत स्कूटी में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही सामाजिक कार्यकर्ता रवि प्रकाश राम ई-रिक्शा की मदद से तीनों को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. बताया गया कि उचिबीता गांव निवासी मानकी सोय और चाईबासा प्रखंड बडोदर गांव निवासी सरजम सुंडी स्कूटी में सवार होकर उचिबीता गांव आ रहे थे. इस दौरान चक्रधरपुर शहर के नीमडीह निवासी रजनी महतो घर में आटा खत्म होने पर गेहूं पिसाने के लिए इतवारी बाजार समीप स्थित आटा चक्की जा रही थी. इस क्रम में कार्मेल स्कूल के पास स्कूटी सवार ने महिला को धक्का मार दिया, जिससे महिला समेत स्कूटी में सवार दो युवक घायल हो गये. इधर, चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती तीनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, चाईबासा रेफर कर दिया.

इचाक के मजदूर की जयपुर में हुई मौत, शव पहुंचते ही गांव में छाया मातम

इचाक : हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगुरा गांव का 48 वर्षीय मनोज मेहता (पिता गिरधारी महतो) काम करने जयपुर गये थे. जहां उसकी मौत हो गयी. मनोज जयपुर के आयरन रॉलिंग मिल में काम करते थे. परिजनों ने बताया कि काम करते वक्त इसके सिर पर लोहे का चैनल गिर गया जिससे उसका सिर पूरी तरह कुचल गया. जिससे आयरन मिल में ही उसकी मौत हो गई. मृतक का शव गुरुवार को पैतृक गांव मंगुरा लाया गया. शव पहुंचते ही पूरा गांव गमगीन हो गया. पत्नी सोहवा देवी, पुत्र रवि, लक्ष्मण, बेटी प्रिया, बड़ी बहू समेत परिजन एवं ग्रामीणों के आंखों में आंसू थम नहीं रहे थे. पत्नी बार-बार बेहोश हो रही थी. बताया गया कि मृतक मनोज मेहता तीन भाइयों में तीसरे नंबर पर था. बड़े भाई लखन मेहता और छोटा भाई संजय मेहता समेत तीनों भाई पूरे परिवार के साथ जयपुर में रहते थे. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 20 वर्षों से मृतक मनोज मेहता जयपुर के आयरन मिल में मजदूर के रूप में काम करता था. इधर, गमगीन माहौल में बैठा बांध श्मशान घाट में मृतक के शव का अंतिम संस्कार किया गया. मुखाग्नि बड़ा पुत्र रवि मेहता ने दिया. अग्नि संस्कार में गांव के कई गणमान्य व्यक्ति व ग्रामीण शामिल हुए.

देवघर के सारवां में एक विधवा की मांग में सिंदूर डालने एवं मारपीट करने का आरोप

सारवां (देवघर) : सारवां थाना क्षेत्र के एक गांव की विधवा ने अपनी मांग में जबरन सिंदूर डालने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दी है. सारवां सीएचसी में पीड़िता का इलाज कर भेजा गया. महिला ने कहा कि 17 मई की रात वह घर में सोयी थी. देर रात को बधनी गांव के जनार्दन यादव दीवार तोड़ कर घर में घुसे और मांग में सिंदूर डाल दिया. विरोध करने और शोर मचाने पर उसके साथ मारपीट की. आरोपी ने घटना की जानकारी किसी को देने पर बेटे को भी जान से मारने की धमकी दी. हो-हल्ला सुनकर ग्रामीण आये, तो आरोपी भाग गया. उसने बताया कि डेढ़ महीने पहले ही उसके पति की मौत हुई है. इसके बाद से ही वह गलत नीयत से देखता रहता था. पुलिस से कानूनी कार्रवाई कर न्याय की गुहार लगायी है.

पश्चिमी सिंहभूम के मंझारी में आपसी विवाद में पति ने की पत्नी की हत्या

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला के मंझारी थाना अंतर्गत भगाबिला गांव में आपसी विवाद में पति ने पत्नी का रस्सी से गला घोंट कर हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस गांव पहुंची और मृतक जानो हेंब्रम (20 वर्ष) के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, चाईबासा भेज दिया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति सोना हेंब्रम (25 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि वे दोनों के बीच आपसी विवाद चल रहा था. जिसके कारण बुधवार रात को घर के अंदर पति ने पत्नी का रस्सी से गला घोंट कर हत्या कर दिया. घटना की जानकारी गुरुवार की मृतक जानो हेंब्रम की मां को मिली. इसके बाद उन्होंने लोगों को इसकी जानकारी दी. मृतक दो बच्चों की मां थी.

सिमडेगा के कुरडेग में लाठी से पीट कर बड़े भाई ने छोटे भाई को मार डाला

सिमडेगा : कुरडेग थाना क्षेत्र के खिंडा भंडार टोली में बड़े भाई ने छोटे भाई को लाठी से पीट कर मार डाला. साथ ही चौकीदार के साथ कुरडेग थाने में जाकर सरेंडर कर दिया. जानकारी के अनुसार, खिंडा भंडार टोली निवासी डेविड मिंज हर दिन घर में शराब पीकर आता था और बेटियों के साथ दुष्कर्म करने की बात करता था. साथ ही अपनी भाभी को भी रोज परेशान करता था. इससे परिवार वाले काफी परेशान थे. गुरुवार को करीब 12 बजे घर के पास शराब पीकर अपशब्द बोल रहा था. इसी क्रम में बड़े भाई तरसीयूस मिंज ने आंगन में रखे लाठी से उसके सिर पर प्रहार कर दिया. जिससे डेविड की मौके पर ही मौत हो गयी. इसके बाद तरसीयूस गांव के चौकीदार के साथ कुरडेग थाना आया और सारी आपबीती थाना प्रभारी मुन्ना रमानी को बताया. थाना प्रभारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया. मृतक के पिता रिमीस मिंज और उसकी मां क्लारा मिंज ने बताया डेविड हर दिन शराब पीकर आने से सभी परेशान थे.

चक्रधरपुर रेलवे कॉलोनी के एक क्वार्टर से लाखों के गहने और नगदी की चोरी 

चक्रधरपुर (पश्चिमी सिंहभूम) : रेलवे आरई कॉलोनी स्थित पी ब्लाक में चोरी की बड़ी घटना सामने आयी है. यहां चोरों ने एक क्वार्टर का ताला तोड़कर करीब 20 लाख के गहने, कैश और कीमती सामानों की चोरी की है. जानकारी के मुताबिक, आरई कॉलोनी पी ब्लॉक क्वार्टर संख्या पी 25/2 निवासी मंडल मुख्यालय में कंट्रोल कार्यालय में कार्यरत रेलकर्मी कुंदन कुमार सिंह अपनी मां की तबीयत खराब होने पर दरभंगा गए हुए थे. इसी दौरान चोरो ने बीती रात उनके घर में लाखों के गहने, नगदी समेत कीमती सामानों पर हाथ फेरा. पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गयी है.

तोपचांची के बांका पुल पर ट्रक का टायर फटने से लगी आग

Jharkhand Breaking News Live: चक्रधरपुर के कार्मेल स्कूल के पास स्कूटी के धक्के से महिला समेत दो युवक घायल
Jharkhand breaking news live: चक्रधरपुर के कार्मेल स्कूल के पास स्कूटी के धक्के से महिला समेत दो युवक घायल 1

धनबाद : तोपचांची थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित भंवरदाहा कतरी जोरिया बांका पुल पर कोयला लदे एक ट्रक का टायर फट गया. टायर के फटने के बाद ट्रक में आग लग गयी. देखते ही देखते ट्रक धू-धूकर जलने लगी.

हजारीबाग के बरकट्ठा में ब्लैकमेलिंग से तंग आकर एक महिला ने की खुशकुशी

बरकट्ठा (हजारीबाग) : हजारीबाग जिला अंतर्गत बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र में एक महिला ने ब्लैकमेलिंग से तंग आकर फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली. मृतक के पास एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है. मोबाइल फोन में दीपक से बात करने की जानकारी मिली. वहीं, ऑडिया रिकार्डिंग से महिला की अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने की बात सामने आयी. इधर, मृतक की मां ने थाने में आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

गुमला में 2 नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, आरोपी को पकड़ने गयी पुलिस पर हमला

गुमला : दो नाबालिग बच्चियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस घटना की सूचना मिलते ही आरोपी के पकड़ने गयी पुलिस पर आरोपी के पिता ने टांगी से हमला किया है. हालांकि, पुलिस कर्मी बाल-बाल बचे हैं. वहीं, इस मामले को लेकर गांव में बैठक कर पीड़िता को ही पीटा गया. इस पिटाई के डर से पीड़िता गांव छोड़ कर भाग गयी है. पुलिस गांव पहुंच कर मामले की जांच-पड़ताल तेज कर दी है.

सीएम हेमंत सोरेन कल नवनियुक्त शिक्षकों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार 19 मई, 2023 को खेलगांव स्थित टाना भगत इंडोर स्टेडियम में नवनियुक्त माध्यमिक विद्यालयों के स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. नवनियुक्त शिक्षकों को दोपहर एक बजे सीएम नियुक्ति पत्र देंगे.

पलामू में लूट की घटना को अंजाम देने गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

पलामू में पुलिस पदाधिकारी बनकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने गिरोह के चार सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से कई हथियार, करतूज, मोबाइल, सिम कार्ड आदि बरामद किया गया है. पुलिस को काफी दिनों से इस गिरोह की तलाश थी. पलामू के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने इसकी जानकारी दी.

गुमला में दो नाबालिग बच्चियों से सामूहिक दुष्कर्म

गुमला में दो नाबालिग बच्चियों से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी के पकड़ने गये पुअनि पर आरोपी के पिता ने टांगी से हमला कर दिया है. जिससे वह बाल-बाल बच गया. गांव में बैठक कर पीड़िता को पीट दिया है. जिससे डरकर एक पीड़िता गांव छोड़कर भाग गई है.

गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव को भेजा गया न्यायिक हिरासत में

रांची : कड़ी सुरक्षा के बीच गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव को सुबह न्यायालय के सामने प्रस्तुत किया गया. जिसके बाद उसे 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बता दें कि अमन श्रीवास्तव को कल ही गिरफ्तार करके मुंबई से रांची लाया गया है.

पलामू में बस और बाइक में जोरदार टक्कर, दो की मौत

पलामू : प्रतिनिधि नावा बाजार-औरंगाबाद मेदिनीनगर मुख्य पथ एनएच 98 पर गुरुवार को सुबह औरंगाबाद की ओर से मेदनीनगर जाने के क्रम में सर्विस बस बाबा भोलेनाथ के द्वारा दो अलग-अलग बाइक सवार युवक को जोरदार धक्का मारने से घटनास्थल पर ही दोनों बाइक सवार की मौत हो गई है. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने औरंगाबाद मेदनीनगर मुख्य पथ को जाम कर दिया है.

CM हेमंत सोरेन 19 मई को शिक्षकों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग से अनुशंसित लगभग तीन हजार स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों (हाई स्कूल शिक्षक) को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 19 मई को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. नवचयनित स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों को टाना भगत इंडोर स्टेडियम, खेलगांव, होटवार रांची में नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाना है.

प्रदीप यादव व बंधु तिर्की के दल-बदल मामले को आज सुनेंगे स्पीकर

झारखंड विकास मोर्चा से कांग्रेस में शामिल होने वाले विधायक प्रदीप यादव और वर्तमान में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की के दल-बदल मामले की सुनवाई गुरुवार को स्पीकर रबींद्रनाथ महतो के न्यायाधिकरण में होगी. लंबे अंतराल के बाद दल-बदल के मामले की सुनवाई कर रहे हैं. हालांकि, बंधु तिर्की की सदस्यता आय से अधिक मामले में जा चुकी है, लेकिन दल-बदल के मामले की शिकायत के समय श्री तिर्की विधायक थे.

NEWS LINK

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें