23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: पूजा सिंघल की बिगड़ी तबीयत, रिम्स में फिर हुई भर्ती

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के LIVE सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

रिम्स ऑडिटोरियम में 17 मई को होगा सहिया सम्मेलन, सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली सहिया बहनें होंगी सम्मानित

रांची के रिम्स ऑडिटोरियम में बुधवार को जिला स्तरीय सहिया सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इसमें रांची के उपायुक्त मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे. कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली सहियाओं को सम्मानित किया जाएगा. ये सम्मेलन सुबह 10 बजे से है.

पूजा सिंघल की बिगड़ी तबीयत, रिम्स में फिर हुई भर्ती

रांची. मनरेगा और माइनिंग घोटाला से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले की आरोपी निलंबित आईएएस पूजा सिंघल बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार में बंद हैं. मंगलवार शाम पांच बजे अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गयी, जिसके बाद उन्हें जेल प्रबंधन ने इलाज के लिए रिम्स भेजा है. उन्होंने सांस लेने में तकलीफ होने, चक्कर आने और स्त्री रोग संबंधी शिकायत की थी. न्यूरोलॉजी के विभागाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद ने उनकी जांच की. जांच के बाद शाम 7:19 बजे उन्हें रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती कराया गया है. बुधवार काे मेडिकल बोर्ड का गठन कर उनकी जांच की जायेगी.

दुमका में किशोरी के अपहरण के आरोप में शेखपुरा का युवक गया जेल

दुमका : शहर से नाबालिग किशोरी का अपहरण करने के आरोप में नगर थाना पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी सूरज कुमार शेखपुरा का रहने वाला है. अपहृता के पिता के बयान पर नगर थाना में अपहरण का मामला दर्ज किया गया था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी. मामला दर्ज होने की सूचना मिलने पर दोनों शादी कर नगर थाना पहुंचे. जहां किशोरी का मेडिकल जांच, सीडब्ल्यूसी में प्रस्तुत और 164 का बयान कराया गया. युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. सीडब्ल्यूसी के निर्देशानुसार किशोरी को आफ्टर होम सेल्टर में रखा गया.

देवघर में नाबालिग को शादी का प्रलोभन देकर जहर पिलाने का मामला, पुलिस पर लगा आरोप

देवघर : देवीपुर थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की को शादी का प्रलोभन देकर सालभर से यौन शोषण करने व लड़की को परिजनों को मामले की जानकारी होने पर शादी का दबाव बनाने के बाद जबरन जहर पिलाने का मामला सामने आया है. पीड़ित नाबालिग लड़की का देवघर सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. लड़की के परिजनों ने सदर अस्पताल स्थित बैद्यनाथधाम ओपी में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. बैद्यनाथधाम ओपी प्रभारी ने पीड़िता के परिजनों द्वारा दी गयी शिकायत देवीपुर थाना को भेज दिया. शिकायत में झारखंड पुलिस के एक कर्मी सहित चार लोगों को आरोपी बताया गया है. आरोपियों पर मारपीट करने एवं चांदी की सिकड़ी छिनतई का भी आरोप लगाया गया है.

रांची के रातु में धारदार हथियार से एक व्यक्ति की हत्या, हिरासत में पत्नी

रांची : रातु थाना क्षेत्र के गोविंद नगर में राजकुमार शाही नामक व्यक्ति की धारदार हथियार से मार कर हत्या कर दी. हत्या उसके घर में की गयी है. शक के आधार पर पुलिस ने पत्नी को हिरसात में लेकर पूछताछ कर रही है.

देवघर में अलग-अलग सड़क हादसों में एक बच्चे की मौत, 4 घायल

देवघर : अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी तथा दो महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गये. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, जसीडीह-चकाई मुख्य मार्ग पर ऑटो से गिरकर सीमावर्ती बिहार के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत लालपुर निवासी अजय दास के 10 वर्षीय पुत्र विकास कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल लाया गया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, अन्य सड़क हादसे में देवीपुर थाना क्षेत्र के भलुआसार निवासी नसीमा खातून, राजपुरा निवासी इमरान अंसारी, बूढ़ीघाट निवासी चुड़नी टुडू, सीमावर्ती कटोरिया थाना क्षेत्र निवासी मनीष कुमार, नारायणडीह निवासी शिबू दास घायल हुए हैं. इन घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कर इलाज कराया जा रहा है. डॉक्टर द्वारा मामले की सूचना बैद्यनाथधाम ओपी को भेज दी गयी है.

लचर बिजली आपूर्ति से परेशान महिलाओं ने रांची के सिदरौल सब स्टेशन का किया घेराव

Jharkhand Breaking News Live: पूजा सिंघल की बिगड़ी तबीयत, रिम्स में फिर हुई भर्ती
Jharkhand breaking news live: पूजा सिंघल की बिगड़ी तबीयत, रिम्स में फिर हुई भर्ती 1

नामकुम (रांची), राजेश वर्मा : राजधानी रांची के नामकुम क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की लचर व्यवस्था एवं खराब ट्रांसफार्मर की मरम्मत की मांग को लेकर महिलाओं ने सिदरौल सब स्टेशन का घेराव किया. महिलाओं ने बताया कि सब स्टेशन के 100 मीटर की दूरी पर लगा ट्रांसफार्मर एक सप्ताह से खराब है, जिसे बदलने के लिए कई बार संपर्क किया गया, लेकिन विभाग के लोग सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं. क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की स्थिति काफी दयनीय है. 24 घंटे में मात्र आठ से 10 घंटे ही बिजली आपूर्ति हो रही है. लगातार बढ़ रही गर्मी और बिजली की लचर आपूर्ति से बच्चों की पढ़ाई, पानी आपूर्ति सहित सभी दैनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं. बिजली विभाग के लोगों से बात करने पर कम सप्लाई या लोड़ सीडिंग होने की बात करते हैं. इनलोगों ने जल्द समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने एवं सड़क जाम करने की चेतावनी दी है.

रेलवे ने रास्ता किया बंद, तो नाराज लोगों ने रांची- पुरुलिया रोड़ किया जाम

Jharkhand Breaking News Live: पूजा सिंघल की बिगड़ी तबीयत, रिम्स में फिर हुई भर्ती
Jharkhand breaking news live: पूजा सिंघल की बिगड़ी तबीयत, रिम्स में फिर हुई भर्ती 2

नामकुम (रांची), राजेश वर्मा : जान हथेली पर लेकर रेलवे लाइन पार कर रांची स्थित मुंड़ा गढ़ा एवं राधा कृष्ण मंदिर कॉलोनी के लोग आना-जाना करते हैं. रेलवे द्वारा उस रास्ते को बंद किया जा रहा है. जिसकी सूचना मिलते ही विरोध में सैकड़ों लोगों ने रांची- पुरुलिया सड़क को जाम कर दिया. इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. जाम की सूचना पर स्थानीय एवं रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची. रेलवे ने फिलहाल पॉकेट रास्ता देने पर सहमति जतायी. साथ ही डीआरएम से मिलकर सामाधान के लिए बात करने को कहा. लोगों का कहना है कि 30 वर्षों से इसी रास्ते से आना-जाना करते हैं. कई बार अंडर पास को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आवेदन दिया गया, लेकिन कार्य नहीं हुआ. कहा कि यह संकेतित विरोध था. समस्या का सामाधान नहीं हुआ, तो रेल चक्का जाम करने को बाध्य होंगे.

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने स्थापना दिवस पर की सिक्किम की सराहना 

रांची: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने आज मंगलवार को सिक्किम के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राजभवन में आयोजित “सिक्किम राज्य स्थापना दिवस समारोह’ के अवसर पर सिक्किम के निवासियों को बधाई देते हुए कहा कि हमारे देश में विभिन्न जाति, धर्म व संप्रदाय के लोग सौहार्दपूर्वक रहते हैं, जिनकी भाषा, संस्कृति, रीति-रिवाज़ इत्यादि अलग-अलग हैं, फिर भी हम सभी एक हैं और यही विविधता में एकता हमारी शक्ति व प्रगति की आधारशिला रही है. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण इस खूबसूरत प्रदेश का समृद्ध इतिहास रहा है. यहां की संस्कृति जीवंत है तथा लोककला समृद्ध है.

इटखोरी में लावारिस कुत्तों के झुंड ने पांच साल के बच्चे को काटा

इटखोरी--लावारिस कुत्तों के झुंड ने टाल मोहल्ला निवासी ललन गिरी के पांच वर्षीय पुत्र पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल बच्चे का इलाज हजारीबाग सदर अस्पताल में किया जा रहा है, फिलहाल वह खतरा से बाहर है. घायल बच्चे के पिता ललन गिरी ने बताया कि दोपहर को शौच के लिए घर से बाहर निकाला था तभी आधा दर्जन कुत्तों ने हमला कर दिया. दोपहर का समय होने के कारण गली में सन्नाटा था. घर के सदस्यों ने सोचा कि कुत्ते आपस में झगड़ रहे हैं, लेकिन तभी वहां से गुजर रहे एक राहगीर की नजर कुत्तों के झुंड में बच्चे के रोने व चिल्लाने की आवाज सुना तो उसने कुत्तों के चंगुल से बच्चे को बचाया. परिजनों ने घायल बच्चे को प्राथमिक इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. उसके बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया. बच्चे को पेट व पीठ में कई जगह काट कर घायल कर दिया है.

गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव को झारखंड एटीएस ने किया गिरफ्तार

गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव को झारखंड एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है. एटीएस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अमन श्रीवास्तव को मुंबई से गिरफ्तार किया है. अमन श्रीवास्तव को रांची लाया गया है. जल्द ही एटीएस द्वारा पूरे मामले की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जाएगी. शाम 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस रखा गया है.

पलामू में आपसी विवाद में पति-पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

पलामू में आपसी विवाद में पति-पत्नी ने खुद को फांसी से लटकाया. जिससे पत्नी की मौत हो गई और पति की स्थिति गंभीर है. यह घटना पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव की है. पुलिस ने पत्नी का पोस्टमार्टम कर पति को हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भेजा. जहां से बाद में एमएमसीएच रेफर किया गया. सूत्रों के अनुसार आपसी विवाद के बाद दोनों ने फांसी लगा ली. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.

25 मई को फिर पेश होंगे छवि रंजन

सेना के कब्जे वाली भूमि और अन्य विवादित जमीनों की खरीद-बिक्री में भ्रष्टाचार करने के आरोपी रांची के पूर्व DC छवि रंजन को रांची सिविल कोर्ट के समक्ष पेश किया गया. कोर्ट ने छवि रंजन को 25 मई तक न्यायित हिरासत में भेज दिया है.

पीएमएलए कोर्ट पहुंचे छवि रंजन, रिमांड पर होगी सुनवाई

निलंबित IAS छवि रंजन पीएमएलए कोर्ट पहुंच गये हैं. थोड़ी ही देर में कोर्ट में पेश करने के बाद ईडी की ओर से रिमांड अवधि बढ़ाने का अनुरोध किये जाने की संभावना है.

भाजपा कार्यसमिति की बैठक में उपस्थित हुए तमाम झारखंड प्रदेश के बड़े नेता

भाजपा कार्यसमिति की बैठक में तमाम झारखंड प्रदेश के बड़े नेता उपस्थित हुए. कार्यसमिति की बैठक कई मायनों में अहम है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक दल नेता बाबूलाल मरांडी समेत भाजपा के सभी वरीय नेता उपस्थित हैं.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे रांची

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत रांची पहुंच गये हैं. यहां से मोहन भागवत शिक्षा वर्ग कार्यक्रम में शामिल होने लोहरदगा जाएंगे.

Jharkhand Breaking News Live: पूजा सिंघल की बिगड़ी तबीयत, रिम्स में फिर हुई भर्ती
Jharkhand breaking news live: पूजा सिंघल की बिगड़ी तबीयत, रिम्स में फिर हुई भर्ती 3

सरायकेला में ऑटो पलटने से चालक समेत 15 मजदूर घायल

सरायकेला- कांड्रा मुख्य मार्ग पर गम्हरिया प्रखंड के दुगनी में मंगलवार सुबह एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. उक्त घटना में ऑटो चालक समेत उस पर सवार 15 महिला मजदूर घायल हो गयी. सभी महिलाएं दुगनी के ही रहने वाली हैं. घटना के वक्त मौके पर मौजूद दुगनी पंचायत के रोजगार सेवक शंकर सतपती व पूर्व मुखिया दुर्गा हाइबुरू ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों के एंबुलेंस से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

रांची में कार में मिला व्यक्ति का शव, पुलिस कर रही मामले की जांच

रांची के पुंदाग ओपी क्षेत्र के जोहार नगर रोड न 05 में कार में एक व्यक्ति की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गयी. पुंदाग ओपी प्रभारी विवेक कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंच चुके है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच जारी है. बताया जा रहा है कि व्यक्ति का नाम जय कर्मकार है. मृतक के परिजनों का कहना है कि युवक सोमवार को शाम 7 बजे घर से निकला था. दो दिनों से काफी बीमार था और मानसिक संतुलन ठीक नहीं था.

आज भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक

भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 16 मई को बुलायी गयी है. बैठक दिन के 10.30 बजे से सरला-बिरला स्कूल सभागार में होगी. इसमें सांगठनिक विस्तार व महासंपर्क अभियान पर चर्चा की जायेगी.

DBL कंपनी के साइट पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक की मौत

साहेबगंज के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेवगंज मुस्लिम टोला स्थित गंगा पुल निर्माण कंपनी के साइड पर मंगलवार सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक शख्स की दब कर घटना स्थल पर ही मौत हो गई. अनुमान लगाया जा रहा है कि व्यक्ति की उम्र तकरीबन 40 वर्ष के आस पास होगी. इधर जैसे ही इस बात सूचना मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश को मिली वे अविलंब मौके पर पहुंच मामले की छानबीन मे जुट गए. इस मामले को लेकर मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने बताया कि प्रथम दृष्टया शव को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अज्ञात वाहन चपेट में आने से शख्स की मौत है. प्रतीक होता है कि वाहन का पिछला चक्का उसके शरीर पर चढ़ा है.

आज से चार दिवसीय झारखंड के दौरे पर संघ प्रमुख मोहन भागवत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत सरसंघसंचालक मोहन भागवत 16 मई से चार दिवसीय झारखंड दौरे पर रहेंगे. ऐसे में सुबह करीब 10.30 बजे वो रांची पहुंचेंगे और यहां से लोहरदगा निकल जाएंगे. 16 से 19 मई तक संघ शिक्षा वर्ग में वह सम्मिलित होंगे.

निलंबित आईएएस छवि रंजन की ईडी कोर्ट में पेशी आज

रांची. दस्तावेज में जालसाजी कर जमीन की खरीद-बिक्री के मामले में गिरफ्तार रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन के रिमांड की अवधि 16 मई को समाप्त हो जायेगी. इस वजह से उन्हें मंगलवार को कोर्ट में पेश करने के बाद ईडी की ओर से रिमांड अवधि बढ़ाने का अनुरोध किये जाने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें