Jharkhand Breaking News Live Updates: शुक्रवार (छह जनवरी, 2023) को इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय से पौन चार घंटे लेट से प्रस्थान करेगी. धनबाद के बड़े व्यापारी शंभुनाथ अग्रवाल के 14 ठिकानों पर आयकर विभाग ने सर्वे शुरू कर दिया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दो दिवसीय झारखंड दौरा शुक्रवार से शुरू हो रहा है. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...
चक्रधरपुर : सीआरपीएफ 60 बटालियन के जवान अमित सिंह ने पहले कैंप में अंधाधुंध फायरिंग की, फिर खुद ही अपने मुंह के नीचे इंसास राइफल से गोली मार ली. गोली चलते ही वे फर्श पर गिर गए. इससे मौके पर ही जवान की मौत हो गयी.
रांची : लिंक रेक के विलंब से चलने के कारण ट्रेन संख्या (18623) इस्लामपुर - हटिया एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय से पौन चार घंटे लेट से चलेगी. छह जनवरी, 2023 को इस ट्रेन का प्रस्थान समय 19:15 बजे हैं. लेकिन, यह ट्रेन आज 23:00 बजे इस्लामपुर से प्रस्थान करेगी.
बोकारो : जैप- चार ग्राउंड में आयोजित आईआरबी और आईएसआरबी के पासिंग आउट परेड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शिरकत की. इससे पहले यहां पहुंचने पर जैप- चार ग्राउंड स्थित हेलिपैड में मुख्यमंत्री को बोकारो जिला प्रशासन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
बोकारो : पासिंग आउट परेड में शामिल होने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बोकारो पहुंचे. बोकारो के सेक्टर- 12 स्थित जैप 4 ग्राउंड में आयोजित पासिंग आउट परेड में शामिल होंगे. इस मौके पर डीजीपी नीरज सिन्हा समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद हैं. बता दें कि आईआरबी गोड्डा-आठ, एसआईआरबी-एक दुमका और एसआईआरबी-तीन खूंटी के महिला और पुरुष प्रशिक्षु आरक्षी का पासिंग आउट परेड में शामिल होंगे. इसमें 575 जवानों में 188 आदिम जनजाति पहाड़िया महिला बटालियन भी शामिल है.
धनबाद के बड़े व्यापारी शंभुनाथ अग्रवाल के14 ठिकानों पर आयकर सर्वे शुरू कर दी गई है. धनबाद, पटना एवं कोलकाता की टीम सर्वे कर रही है. कोयला, लोहा एवं सीमेंट का बड़ा कारोबार है. सर्वे में 60 अधिकारी एवं कर्मचारी जुटे हुये हैं. बहुत दिनों बाद धनबाद में इतने बड़े पैमाने पर सर्वे हो रहा है. इसके अलावा मधुबन होटल, दो राइस मिल में भी टीम पहुंची है. यह कार्रवाई12.30 बजे शुरू हुई है. बता दें कि शिवशंभु ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड, शिवशंभु कंक्रीट प्राइवेट लिमिटेड, होटल मधुबन गोविंदपुर धनबाद, जय माता अंबे सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड, शंभु प्लाजा गोविंदपुर, श्री कल्याणी एग्रीटेक प्राइवेट लिमिटेड, शिवशंभु स्टोन क्रशर, कोलकाता में ऑफिस और कई अन्य ठिकानों पर भी सर्वे चल रही है. पटना और कोलकाता की टीम धनबाद के अधिकारियों की मदद कर रही है.
DGP का हेलीकॉप्टर भटका गया था. दरअसल, बोकारो पुलिस लाइन में डीजीपी के हेलीकॉप्टर के लिए हेलीपैड बनाया गया था लेकिन जैप ग्राउंड स्थित सीएम के हेलीपैड में डीजीपी का हेलीकॉप्टर पहुंच गया था. जिसे वापस लौट DGP का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन में उतरा गया.
पलामू के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के कौआखोह गांव के रजवार मोड़ के समीप एनएच 98 पर शुक्रवार की सुबह हाइवा की चपेट में आने से 40 वर्षीय मंगल पासवान की मौत हो गयी. मृतक हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के झरगड़ा गांव का रहने वाला था. वह संडा मेला स्थित पशु बाजार से खरीदा हुआ एक भेड़ तथा दो बकरी को मोपेड पर लादकर अपने पुत्र सूरज कुमार के साथ घर लौट रहा था. इस दौरान रजवार मोड़ के समीप मोपेड अनियंत्रित हो जाने के कारण वह हाइवा की चपेट में आ गया.
झारखंड स्टेट बार काउंसिल के निर्णय के आलोक मेंराज्यभर के लगभग 33,000 अधिवक्ता छह जनवरी से न्यायिक कार्यों मेंहिस्सा नहीं लेंगे. अधिवक्ता अपनेको अदालती कार्यों सेअलग रखेंगे. अधिवक्ता झारखंड कोर्ट फीस संशोधन विधेयक को वापस लेनेकी मांग कर रहेहैं. वकीलों का कहना हैकि कोर्ट फीस मेंभारी वृद्धि की गयी है. इससेन्याय पानेके इच्छुक लोगों पर अनावश्यक आर्थिक बोझ डाला जा रहा है. राज्य सरकार कोर्ट फीस संशोधन विधेयक को शीघ्र वापस ले.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छह जनवरी को शाम छह बजे रांची पहुंचेंगे. इसके बाद सात जनवरी को चाईबासा से लोकसभा चुनाव (2024) का आगाज करेंगे. इससे पहले चाईबासा लोकसभा कोर कमेटी के सदस्यों के साथ वह बैठक करेंगे. इस कमेटी में पार्टी के स्थानीय नेताओं को शामिल किया गया है. इसके बाद श्री शाह टाटा कॉलेज चाईबासा मैदान में चुनाव की तैयारी में लगे पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए