Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...
झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय 6 फरवरी को रांची आ रहे हैं. रात 8 बजे वे कोर कमिटी की बैठक करेंगे. 11 फरवरी को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे झारखंड आ रहे हैं. वे रामगढ़ उपचुनाव की प्रस्तावित रैली को संबोधित करेंगे.
पलामू : छत्तरपुर मन्देया नदी के पास सड़क दुर्घटना में बुलेट सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने दोनों घायल युवक को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. घायल युवकों में एक की पहचान बिहार के डुमरिया थाना के हुरमेठ निवासी स्व सुरेखा यादव के बेटे अनिल यादव के रूप में की गई. वहीं दूसरे की पहचान डुमरिया थाना के सरदाग निवासी निरंजन यादव उर्फ बाबू के रूप में की गई. निरंजन की हालत काफी गंभीर है. वह कोमा में चला गया है. अनिल की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. अनिल की पत्नी वर्तमान में हुरमेठ की मुखिया बताई जा रही हैं. दोनों युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया है.
सिमडेगा: बोलबा थाना क्षेत्र के सिमडेगा-बोलबा मुख्य पथ पर समसेरा मोड़ के निकट दो मोटरसाइकिल के आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी. दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार बोलबा निवासी रजनीकांत यादव अपने दोस्त बोलबा मुखिया टोली निवासी आकाश सिंह और विकास सिंह के साथ गांधी मेला देखने के लिये मोटरसाइकिल से सिमडेगा जा रहा था. इसी क्रम में समसेरा मोड़ के निकट विपरीत दिशा से मोटरसाइकिल से आ रहे समसेरा बखरी टोली निवासी सरोज नेगी से सीधी टक्कर हो गयी. इस घटना में सरोज नेगी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, वहीं रजनीकांत यादव, आकाश सिंह एवं विकास सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. इलाज के दौरान रजनीकांत यादव की भी मौत हो गयी.
दुमका-भागलपुर मुख्य पथ पर हंसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत नोनीहाट के समीप मुरको नदी के समीप दो मोटरसाइकिल में आमने-सामने की टक्कर होने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि उसकी पत्नी के गंभीर रूप से घायल हो होने की खबर है. मिली जानकारी के अनुसार एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर बिहार के बांका जिले के चुटिया का मेघनाथ बिहारी बासुकीनाथ धाम से अपनी पत्नी ललिता देवी के साथ पूजा करके वापस अपने घर मोटरसाइकिल (BR51J 1951) से लौट रहा था. दूसरी बाइक पर सवार गोविंद और उसकी पत्नी सवार थीं. उन्हें मामूली से चोट आई है. दुर्घटना के बाद गोविंद चालक अपनी पत्नी को लेकर घटनास्थल पर बाइक छोड़कर फरार हो गया.
रांची : झारखंड पार्टी सेकुलर ने झारखंड आंदोलनकारी नेता स्व. लाल रणविजय नाथ शाहदेव की 83वीं जयंती मनायी. रांची के मोरहाबादी मैदान स्थित बापू वाटिका में आयोजित समारोह में झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया. पलामू के डाल्टनगंज से वयोवृद्ध नेता प्रसन्न कुमार दुबे, सुखाड़ी मियां, रामचन्द्र ठाकुर, गुमला से स्व. गुप्तेश्वर पाठक (मरणोपरांत), देवघर से डॉ आरपी सिंह, पद्मश्री मुकुन्द नायक, राजेन्द्र शाहदेव, बाबा साहेब स्व लाल रणविजय नाथ शाहदेव की धर्मपत्नी को शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. झारखंड आंदोलनकारियों ने कहा कि आज आंदोलनकारी सड़क पर हैं और अपने मान-सम्मान के लिए सरकार से गुहार लगाने पर मजबूर हैं. पद्मश्री मधु मंसूरी हंसमुख, किशोर कुमार मिश्रा, गीता सिन्हा, अजय नाथ शाहदेव, राजू महतो, ब्रह्मानंद, विजय नाथ शाहदेव, अरुण कुमार दुबे, रंजिता शर्मा, गजाधर स्वर्णकार, बिरसा मुंडा समेत अन्य उपस्थित थे.
महुआडांड़, वसीम अख्तर. लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के ग्राम हामी के आंगनबाड़ी केंद्र स्थित महुआडांड़ व लोध फाॅल मुख्य सड़क पर फरहान यात्री बस और एक बाइक में टक्कर से दो व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गई. बाइक पर सवार तीन लोगों उदय कुमार (28) छत्तीसगढ़ जवाहर नगर के निवासी, आशीष कुजूर (30) महुआडांड़ एवं पात्रिक बेक (30) महुआडांड़ की टक्कर फरहान बस से हो गयी. इसमें उदय व आशीष की मौत हो गयी. पात्रिक बेक गंभीर रूप से घायल है. उसका इलाज चल रहा है.
रांची : झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस के निर्देश पर राजभवन उद्यान अब आम लोगों के भ्रमण के लिए 10 फरवरी 2023 तक खुला रहेगा. शाम 4.30 बजे तक लोग राजभवन उद्यान में भ्रमण कर सकेंगे. पहले राजभवन उद्यान आम लोगों के भ्रमण के लिए 31 जनवरी से 7 फरवरी तक खोलने का निर्णय लिया गया था और उद्यान भ्रमण का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित था.
बड़कागांव प्रखंड के विभिन्न गांवों में संत महाकवि गुरु रविदास जी की जयंती मनाई गयी. विभिन्न जयंती समारोह की कलश यात्रा व समारोह में विधायक अंबा प्रसाद, पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, मुखिया तकरिम उल्लाह खान, पंसस रितेश ठाकुर, पूर्व पंसस राजीव रंजन ,मो मजहर समेत अन्य शामिल हुए.
गिरिडीह-डुमरी मुख्य पथ स्थित पांडेयडीह में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. यंहा मारुति ओमनी और स्विफ्ट डिजायर आमने सामने में टकराई गयी. जिसके बाद ओमिनी कार सड़क से नीचे गड्ढे में गिर गयी. घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद पीरटांड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय घायलों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वंही घटना के बाद मौके पर अफरा - तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया.
. गिरिडीह में अवैध रूप से कोयला चोरी करने के दौरान अवैध खन्ता में दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. घटना रविवार सुबह की है. यह घटना मुफस्सिल थाना इलाके कर ओपेन्कास्ट माइंस के समीप स्थित अवैध खन्ता में घटित हुई है. मृतक मुफस्सिल थाना इलाके के महुआटांड का रहने वाला प्रकाश पासवान का था. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद महेशलुंडी पंचायत के मुखिया शिवनाथ साव मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली
धनबाद, कुस्तौर, धनसार, पीबी एरिया की सीआईएसएफ की क्यूआरटी टीम ने केंदुआडीह पुलिस के सहयोग से शनिवार की रात शिमला बहाल पुल के समीप बालू गद्दा में गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुये अवैध कच्चा कोयला लदे चार ट्रेक्टर व दो खाली ट्रक पकड़ा. सीआईएसएफ व पुलिस की कार्रवाई रात्रि 11 बजे से सुबह लगभग तीन बजे तक चली. सीआईएसएफ व पुलिस की इस कार्रवाई से धंधेबाजों के बीच हड़कंप है.
गृह मंत्री अमित शाह देवघर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए हुए रवाना हो गये हैं. बता दें कि बीएसएफ के विशेष विमान से रवाना हुए हैं. इससे पहले पौने दस बजे सत्संग आश्रम पहुंचे हुए थे. देवघर एयरपोर्ट पर झारखंड सरकार की ओर से मंत्री बादल विदाई के वक्त मौजूद थे. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, दीपक प्रकाश, बाबूलाल मरांडी सहित डीसी देवघर मंजूनाथ भजंत्री एसपी सुभाष चंद्र जाट आदि मौजूद थे.
झारखंड राज्य अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मी संघ और झारखंड राज्य एनआरएचएम एएनएम-जीएनएम कर्मचारी संघ से जुड़े स्वास्थ्य अनुबंधकारियों का आमरण अनशन शनिवार को 12वें दिन भी जारी रहा. मांगों पर सरकार द्वारा कोई पहल न होता देख अनुबंधकर्मी रविवार को भिक्षाटन कर सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने का प्रयास करेंगे. शुक्रवार को आंदोलनकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल रमेश बैस से राजभवन जाकर मिला था और इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की थी.
रांची. रिम्स के नेफ्रोलॉजी विभाग व झारखंड नेफ्रोलॉजी फोरम द्वारा पांच फरवरी को वैज्ञानिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है. इसमें देशभर के कई किडनी रोग विशेषज्ञ भाग लेंगे. संगोष्ठी में किडनी से जुड़ीं बिमारियों, उसके उपचार और नये शोधों पर चर्चा होगी. इस दौरान देश भर से आये विशेषज्ञ चिकित्सक अपना रिसर्च पेपर पेश करेंगे. रिम्स के नेफ्रोलॉजी डिपार्टमेंट की डॉ प्रज्ञा पंत ने बताया कि इस कार्यक्रम के जरिये इस क्षेत्र के जानकारों द्वारा ज्ञान का आदान-प्रदान होगा. इंडियन सोसाइटी ऑफ नेफ्रोलॉजी के अध्यक्ष डॉ संजीव गुलाटी, सचिव डॉ श्याम बिहारी बंसल, एसजीपीएमएस लखनऊ से डॉ नारायण प्रसाद, इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ कोलकाता से डॉ राजीव सिन्हा इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए