झारखंड एकडेमिक काउंसिल की ओर से मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट किसी भी वक्त जारी कर दिया जा सकता है. मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट एक साथ और इंटर कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट एक साथ जारी किया जा सकता है. रिजल्ट देखने की आधिकारिक वेबसाईट और जरूरी गाइडलाइन जारी किए जा चुके है. रिजल्ट की घोषणा के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट jacresults.comपर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे. ऐसे में रिजल्ट से जुड़ी हर अपडेट के लिए पढ़ें ये खबर...
झारखंड बोर्ड का रिजल्ट आने ही वाला है. सूत्रों की मानें तो मंगलवार को झारखंड बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट जारी हो सकता है. लेकिन अगर इस परीक्षा परिणाम में आप या आपके कोई परिचित पास नहीं होते है तो उनके लिए बोर्ड एक उपाय इस बार भी लेकर आई है. मैट्रिक में फेल होने वाले विद्यार्थी कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकेंगे. यह परीक्षा अगस्त में आयोजित की जा सकती है.
सीबीएसई और आईसीएसई के रिजल्ट जारी हो जाने के बाद झारखंड में बच्चों को अब इंतजार है जैक बोर्ड के परिणाम प्रकाशित होने का. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बोर्ड की ओर से मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट 23 मई को जारी किया जा सकता है.
बता दें कि झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - jac.jharkhand.gov.in- क्रैश हो गई है. कल यानी शनिवार को भी वेबसाइट डाउन था. दरअसल, झारखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी होने की उम्मीद जताई गई थी. इसी बीच जैक की आधिकारिक वेबसाइट - jac.jharkhand.gov.in डाउन है.
झारखंड में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्र रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर देख सकेंगे. इसके लिए उन्हें सिर्फ अपने रोल नंबर की ही जरूरत होगी. बच्चे कहीं से भी अपना रिजल्ट देख पायेंगे.
28 जनवरी 2023 को जैक बोर्ड ने 10वीं का एडमिट कार्ड रिलीज किया था.
14 मार्च से 5 अप्रैल के बीच मैट्रिक और इंटर बोर्ड की परीक्षाएं हुईं थीं.
20 मई को जैक 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी हो सकता है.
20 मई को जैक 12वीं बोर्ड साइंस का रिजल्ट जारी हो सकता है.
मैट्रिक में फेल होने वाले विद्यार्थी कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकेंगे. यह परीक्षा अगस्त में आयोजित की जा सकती है.
झारखंड अधिविद्य परिषद ने इस वर्ष यानी वर्ष 2023 में 14 मार्च से 3 अप्रैल 2023 के बीच मैट्रिक और इंटर की परीक्षा आयोजित की थी. आदिवासियों के सबसे बड़े पर्व सरहुल की वजह से बीच में एक दिन छुट्टी पड़ गयी थी और इसलिए एक परीक्षा की तारीख आगे बढ़ानी पड़ी थी. इंटर की आखिरी परीक्षा 3 अप्रैल को होनी थी, लेकिन सरहुल की वजह से यह परीक्षा 5 अप्रैल तक चली थी.
पहले 10वीं के रिजल्ट जारी होंगे और उसके बाद इंटर साइंस के परीक्षा परिणाम भी घोषित कर दिये जायेंगे. जैक ने परीक्षा परिणाम का डायरेक्ट लिंक जारी भी कर दिया है. परीक्षा परिणाम की आधिकारिक घोषणा के बाद छात्र-छात्राओं को स्कोर कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा भी एक्टिवेट कर दी जायेगी.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल अपने आधिकारिक वेबसाइट पर मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट एक ही दिन जारी करेगा. ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद स्टूडेंट्स अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड भी कर पायेंगे. सूत्र बता रहे हैं कि इस वर्ष रिकॉर्ड समयसीमा के भीतर कॉपी की जांच हुई है. रिजल्ट 23 से 25 मई के बीच कभी भी जारी किये जा सकते हैं. हालांकि, एकेडमिक काउंसिल की ओर से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गयी है.
झारखंड बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बीच झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - jac.jharkhand.gov.in- क्रैश हो गई है. दरअसल, झारखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे आज जारी होने की उम्मीद जताई गई थी. इसी बीच जैक की आधिकारिक वेबसाइट - jac.jharkhand.gov.in डाउन है.
झारखंड बोर्ड के रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट देख सकेंगे. इसके लिए नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
छात्रों को टाइप करना होगा JHA10<स्पेस>रोल नंबर और
इसे 5676750 पर भेज दें
साथ ही आप रिजल्ट<स्पेस>JAC10<स्पेस>रोलकोड + रोल नंबर<स्पेस>रजिस्ट्रेशन नंबर 56263 पर भेज सकते हैं.
अब इसी नंबर पर जेएसी 10वीं का रिजल्ट 2023 भेजा जाएगा.
सीबीएसई और आईसीएसई के रिजल्ट जारी हो जाने के बाद झारखंड में बच्चों को अब इंतजार है जैक बोर्ड के परिणाम प्रकाशित होने का. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बोर्ड की ओर से मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट 23 मई को जारी किया जा सकता है. हालांकि, इसे लेकर अभी तक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए