India vs England T20 Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच एडिलेड ओवल में दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए. भारत के लिए हार्दिक पंड्या (63) और विराट कोहली (50) ने अर्धशतकीय पारी खेली. इंग्लैंड के जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने नाबाद अर्धशतक बनाकर अपनी टीम को 10 विकेट से जीत दिला दी. हार के बाद भारतीय प्रशंसक काफी निराश दिखे. अब 13 नवंबर को फाइनल में इंग्लैंड का सामना पाकिस्तान से होगा.
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने मात्र 16 ओवरों में 170 रन बना लिए. भारत ने 169 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे बटलर और हेल्स की जोड़ी ने आसानी से पा लिया. अब इंग्लैंड फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगा.
दुनिया भर के क्रिकेटप्रेमी रविवार को एमसीजी पर भारत और पाकिस्तान का फाइनल देखना चाहते हैं लेकिन भारत और पाकिस्तान दोनों 1987 में वनडे विश्व कप का सेमीफाइनल हार चुके हैं. भारतीय टीम ने सुपर 12 चरण में चार मैच जीते लेकिन दिनेश कार्तिक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सके और ऋषभ पंत पांचवें नंबर पर गफलत में रहे कि आक्रामक खेलें या रक्षात्मक. छोटी बाउंड्री और रशीद की मौजूदगी से पंत बेहतर विकल्प माने जा रहे हैं लेकिन देखना यह होगा कि राहुल द्रविड़ का कार्तिक मोह भंग होता है या नहीं.
भारत और इंग्लैंड के बीच एडिलेड में सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है. जहां मैच के दौरान हल्कि बारिश होने की संभावना है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार (9 नवंबर) की रात एडिलेड में बारिश हुई और साथ ही हल्का तूफान भी देखने को मिला था. लेकिन सुबह का मौसम साफ बताया जा रहा है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि दोनों टीमों के बीच हमें एक शानदार मैच देखने को मिलेगा. हालांकि खेल के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे.
एडिलेड ओवल की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के अनुकूल है. यहां की पिच सपाट है जिससे रन बनाने में मदद मिलती है. यहां मैदान की बाउंड्री भी छोटी हैं. यहां तेज गेंदबाजों को अच्छी उछाल मिलेगी जबकि स्पिनर्स कुछ खास नहीं कर पाएंगे. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना इस पिच पर सही निर्णय रहेगा. यहां का औसत स्कोर 160 के बराबर है.
टी20 वर्ल्ड कप में अबतक भारत और इंग्लैंड के बीच कुल 3 मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें टीम इंडिया ने 2 जीत के साथ आगे है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 22 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इसमें 12 मैच टीम इंडिया जीत चुका है. वहीं, इंग्लैंड ने 10 मैच अपने नाम किए हैं. 2022 में दोनों के बीच खेली गई तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 से जीत हासिल की थी. इस मैच में भी भारत का पलड़ा भारी लग रहा है. बता दें कि भारत ने आखिरी बार 2007 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए