भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से करारी मात दी. तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 107 रनों का लक्ष्य दिया. जिसे भारत ने 16.4 ओवर में ही हासिल कर लिया. केएल राहुल और सूर्याकुमार यादव ने शानदार साझेदारी करते हुए अर्धशतक जड़ा. भारत के लिए सबसे अधिक अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट झटके. वहीं चाहर और हर्षल ने 2-2 विकेट लिए.
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंदों पर नाबाद 51 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के जड़े. राहुल ने छक्के के साथ मैच फिनीस किया.
टॉस जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कहा, 'हम पहले गेंदबाजी करने वाले हैं. पिछली बार जब हम यहां खेले थे तो यह एक अच्छा विकेट था. थोड़ा हरा कवर लेकिन यह एक अच्छा बल्लेबाजी ट्रैक होगा. आप जो कर रहे हैं उसे करना जारी रखना और इस प्रारूप में उस गति को बनाए रखना बहुत महत्वपूर्ण है.' वहीं हार्दिक और भुवी को आखिरी सीरीज से आराम दिया गया है. पंत और अर्शदीप उनके जगह आए. बुमराह और चहल की जगह दीपक चाहर और अश्विन को टीम में शामिल किया गया है.
मौसम की करें तो बुधवार को तिरुवनंतपुरम का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है, हालांकि आसमान में बादल छाए रहेंगे. बता दें कि यहां एक हाई स्कोरर मैच होने की उम्मीद है. वर्ल्ड कप से पहले दोनों टीमों की यह आखिरी द्विपक्षीय सीरीज होगी.
तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम की पिच सपाट है और यह बल्लेबाजों के लिए काफी अच्छी मानी जाती है. हालांकि, शुरुआती ओवरों में यहां तेज गेंदबाजों को भी मदद मिल सकती है. वहीं इस मैच में ओस की भूमिका भी काफी अहम रहने वाली है. ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेगी, वो पहले गेंदबाजी करना चाहेगी.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के अगुवाई में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ मजबूती से उतरेगी. रोहित फॉर्म में नजर आ रहे है. हालांकि, उनके सलामी जोड़ी बल्लेबाज केएल राहुल का फॉर्म में ना होना एक बड़ी चिंता बन सकती है. लेकिन विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव का फॉर्म अकेले मैच को पार कराने में सक्षम है. हालांकि, डेथ ओवर में भारतीय गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन टीम के लिए चिंता का सबब है. वहीं हार्दिक पंडया के ना होने की वजह से ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया जा सकता है. बता दें कि कोरोना की वजह से मोहम्मद शमी पहले टी 20 के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. वह ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला से भी बाहर थे.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए