मुख्य बातें
Happy Hariyali Teej 2022: हरियाली तीज खुशी, प्यार, उत्साह का त्योहार है. इस बार यह त्योहार 31 जुलाई, रविवार को है. इस दिन महिलाएं भगवान शिव-पार्वती की पूजा करती हैं. पारंपरिक गीत गाती, झूले झूलती हैं. इस शुभ अवसर को खास बनाने के लिए सखियों, रिश्तेदारों को यहां से भेजें हरियाली तीज शुभकामना संदेश.
