मुख्य बातें
The Kerala Story Review LIVE Updates: फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर हर दिन विवाद बढ़ता ही जा रहा है. जहां एक तरफ मुस्लिम समुदाय इसका विरोध कर रही है और नहीं चाहती है कि ये फिल्म रिलीज हो, वहीं दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट ने इसपर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है. फिल्म आज रिलीज हो चुकी है. बीते दिनों फिल्म को सेंसर बोर्ड ने ‘ए’ सर्टिफिकेट जारी किया है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने कथित तौर पर 10 दृश्यों को हटा दिया, उनमें से एक केरल के पूर्व मुख्यमंत्री के साथ एक साक्षात्कार था. फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन का कहना है कि ‘द केरला स्टोरी’ सच्ची घटनाओं पर आधारित है.
