Women’s Day 2023 Happy Holi Wishes, Messages in Hindi: आज 8 मार्च है, यानी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस... 1909 में, सोशलिस्ट पार्टी ऑफ अमेरिका की घोषणा के अनुसार इस दिन को पहला राष्ट्रीय महिला दिवस घोषित किया गया था. आजकल महिलाये घर के अलावा हर क्षेत्र में अपने परिवार वालों का नाम रोशन कर रही है. इसके अलावा आज पूरे देश में होली का त्योहार भी मनाया जा रहा है. बॉलीवुड सेलेब्स अपने दोस्तों और लव वन्स के साथ जमकर रंगों के प्योहार को एंजॉय कर रहे हैं.
नव्या नवेली नंदा ने बुधवार को दिल्ली में एक पार्टी में ढोल बजाते हुए रंग-बिरंगी होली बिताई. नव्या, जो दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन की पोती हैं, ने एक वीडियो साझा किया जिसमें उन्हें दूसरों के साथ होली मनाते हुए देखा जा सकता है. सभी राष्ट्रीयताओं के लोग होली पार्टी में आनंद लेते देखे जा सकते हैं.
महानायक अमिताभ बच्चन ने बुधवार को अपने ब्लॉग पर अपना हेल्थ अपडेट साझा किया. उन्होंने कहा कि फिलहाल किसी भी तरह की शारीरिक गतिविधि पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. हाल ही में अपनी आगामी फिल्म प्रोजेक्ट के के सेट पर पसली और मांसपेशियों में चोट के बाद हैदराबाद के हॉस्पिटल में इलाज के बाद मुंबई लाया गया. फिलहाल उन्हें डॉक्टर ने आराम करने की सलाह दी है. अपने ब्लॉग पर सीनियर बच्चन ने लिखा, "घर के माहौल में सुस्ती और हर तरह की शारीरिक गतिविधि से बचाव.. दिन के उत्सवों में भाग लेने में असमर्थता.. और इस तरह से मनाई जाने वाली होली का उल्लास जोश अस्वस्थ हो गया है... अब वर्षों से ऐसा ही है .. खुला घर ... सभी के लिए उत्सव का स्वागत है .. सैकड़ों लोग जो खुद को संगीत और नृत्य और सौहार्द से सराबोर कर लेते हैं .. दिन की शुरुआत और अगली सुबह तक कभी न खत्म होने वाली विधा में...”
रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार आज रिलीज हो रही है. व्यापक प्रचार और एक ठोस ट्रेलर के लिए धन्यवाद, फिल्म के चारों ओर बहुत उत्साह है. श्रद्धा और रणबीर पहली बार किसी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं और प्रशंसक उनकी धमाकेदार केमिस्ट्री देखने के लिए बेताब हैं. फिल्म को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, लेकिन फिल्म ऑनलाइन लीक हो गया है और एचडी क्वालिटी में कई टोरेंट साइट्स पर उपलब्ध है.
तू झूठी मैं मक्कार ओपनिंग डे पर अच्छा बिजनेस करेगी. चलिए आपको बताते है पहले दिन कितने का कलेक्शन होगा. डायरेक्टर लव रंजन की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार ने एडवांस बुकिंग जबरदस्त है. ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के एडवांस बुकिंग के पहले दिन करीब 30,000 टिकट बिक चुके है, जो 1 करोड़ से ज्यादा है. कहा जा रहा है कि वीकेंड पर 5 करोड़ रुपये की कमाई हो सकती है. फिल्म को लेकर शुरुआती रुझान अच्छे दिख रहे है. यंग जेनरेशन के बीच फिल्म को लेकर काफी क्रेज है. हालांकि देखना होगा कि ये क्रेज कितना सिनेमाघरों में देखने को मिलेगा.
बॉक्सर के जीवन के बारे में इस जीवनी फिल्म में प्रियंका चोपड़ा जोनस मैरी कॉम के रूप में अभिनय करती हैं. यह फिल्म एक विनम्र जिम से राष्ट्रीय चैंपियन बनने तक की उनकी यात्रा को आगे बढ़ाती है. हालांकि फिल्म को प्रियंका के लहजे के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा, यह निस्संदेह एक अच्छी कहानी है, जो पिछड़े वर्ग से निकलकर पूरी दुनिया में जानी जाती है. फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.
संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म गुजरात की एक युवती की कहानी है, जो कमाठीपुरा की माफिया रानी में बदल जाती है. गंगूबाई, नायक, एजेंसी वाली एक महिला है, जो उसे चुनौती देने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ लड़ती है और जीतती भी है. महिलाये की आवाज के लिए गंगूबाई हमेशा ही खड़ी रहती है. उनकी व्यक्तित्व के इस पहलू को आलिया भट्ट ने बखूबी बड़े पर्दे पर उतारा है. गंगूबाई काठियावाड़ी नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.
कंगना रनौत मजबूत है, निडर है और मुखर है. कंगना आज बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक है, पंगा गर्ल ने हर कदम पर बॉलीवुड के पुरुष-प्रधान उद्योग को चुनौती दी है. कंगना धीरे-धीरे लेकिन निश्चित रूप से बाधाओं को तोड़ रही हैं और अपनी जगह बना रही है. हर मुद्दे पर एक्ट्रेस बेबाक राय रखती है, चाहे इसके लिए उन्होंने ट्रोल क्यों नहीं किया जाए. अपने बयानों को लेकर वो कई बार मुश्किलों में पड़ती दिखती है.
बॉलीवुड अब काफी बदल चुका है. अब फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेस मेल एक्टर से कदम से कदम मिलाकर चलती है. इतना ही नहीं एक्ट्रेसेस अब अपनी बात सामने रखने से हिचकिचाती नहीं है. बॉलीवुड में ऐसी कई अभिनेत्रियां है जो किसी भी मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखती है. इस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आपको उन एक्ट्रेसेस के बारे में बताते है, जो फीयरलेस है. इस लिस्ट में कंगना रनौत, प्रियंका चोपड़ा, स्वरा भास्कर जैसी स्टार्स का नाम है.
International Women's Day 2023 significance: आजकल एक नारा हर जगह छाया हुआ है कि हमारी बेटियां किसी बेटे से कम हैं क्या..ये बात एकदम सच भी है, क्योंकि पहले जहां औरते घर में बैठकर सिर्फ खाना बनाती थी. वहीं आज ये महिलाये हर क्षेत्र में जाकर अपना नाम रोशन कर रही है. इसके अलावा वह मर्दों को बराबरी की टक्कर भी दे रही हैं.
हर साल 8 मार्च को महिलाओं के सम्मान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. साल 1908 में कुछ महिलाएं ने काम के घंटे कम करने के लिए, बेहतर सैलरी और वोट देने के अधिकार की मांग करते हुए मार्च निकाला था. जिसके बाद अमेरिका की सोशलिस्ट पार्टी ने राष्ट्रीय महिला दिवस की घोषणा की. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बहुत से देशों में महिलाओं को छुट्टी दी जाती है. इसमें रूस, बेलरूस, युगांडा, अफगानिस्तान-क्यूबा, वियतनाम, यूक्रेन और कंबोडिया जैसे देश शामिल हैं.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए