DC vs RCB, IPL 2022: आईपीएल 2022 के 27वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर दिल्ली कैपिटल्स को 16 रन से हराया. दिनेश कार्तिक और मैक्सवेल की तूफानी पारी के दम पर आरसीबी ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 189 रन बनाया था, जिसके जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर केवल 173 रन ही बना पायी.
आईपीएल 2022 के 27वें मुकाबले में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 16 रन से हराया. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिनेश कार्तिक के 66 रन और मैक्सवेल के 55 रनों की पारी के दमपर 20 ओवर में 5 विकेट पर 189 रन बनाया. लेकिन जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर केवल 173 रन ही बना पायी. दिल्ली की ओर से डेविड वॉर्नर की 66 रनों की पारी बेकार चली गयी. आरसीबी की ओर से गेंदबाजी में हेजलवुड ने 3 विकेट चटकाये, जबकि मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लिये. हसरंगा के खाते में एक विकेट आया.
दिल्ली को 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर तीसरा झटका लगा. मिशेल मार्श 24 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए. मार्श को रन आउट हसरंगा ने किया. दरअसल पंत ने स्ट्रेट शॉट खेला हसरंगा की गेंद पर, जिसे हसरंगा ने हाथ लगाया और गेंद पर नॉनस्ट्राइ एंड वाले विकेट पर जा लगा. उस समय मार्श अपनी क्रीज के बाहर थे.
दिनेश कार्तिक और ग्लेन मैक्सवेल की तूफानी पारी के दमपर आरसीबी ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 189 रन बनाया. कार्तिक ने 34 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 66 रन बनाये. जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने 34 गेंदों में 7 चौके और दो छक्कों की मदद से 55 रन बनाये. शाहबाद अहमद ने 21 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 31 रन की पारी खेली. दिल्ली की ओर से खलील, कुलदीप, अक्षर और शार्दुल ने एक-एक विकेट चटकाये.
दिल्ली और आरसीबी के बीच मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में होना है. यहां पिछले पांच में से चार मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, इसलिए टॉस की भूमिका भी अहम होगी. टॉस जीतने वाली टीम हर हाल में पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि मैच में ओस की बड़ी भूमिका रहेगी.
स्पिनर कुलदीप यादव दिल्ली के शीर्ष स्पिनर के रूप में उभरे हैं जबकि तेज गेंदबाज खलील अहमद ने तीन मैचों में सात विकेट लिये हैं. तेज गेंदबाज एनरिक नोर्किया के रूप में दिल्ली के पास अब भी अच्छा विकल्प है. इसके अलावा टीम में अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर और ललित यादव के रूप में अच्छे ऑलराउंडर हैं. दिल्ली को हालांकि रोवमैन पॉवेल से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.
दिल्ली पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ 44 रन की बड़ी जीत दर्ज करने के बाद बढ़े मनोबल के साथ इस मैच में उतरेगा. सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ लगातार दो अर्धशतक जमाने के बाद शानदार फॉर्म में हैं, जबकि ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वार्नर ने भी पिछले मैच में अच्छी पारी खेली थी.
बल्लेबाजी में डुप्लेसी और युवा अनुज रावत ने आरसीबी को अच्छी शुरुआत दिलायी है जबकि दिनेश कार्तिक फिनिशर की अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभा रहे हैं. शाहबाज अहमद और सुयश प्रभुदेसाई ने भी अच्छी बल्लेबाजी की है. पूर्व कप्तान विराट कोहली के प्रदर्शन में हालांकि निरंतरता नहीं है.
अपनी विविधतापूर्ण गेंदबाजी और डेथ ओवरों के कौशल के लिये मशहूर हर्षल आरसीबी की टीम के अहम अंग हैं और डुप्लेसी ने स्वीकार किया कि टीम को उनकी कमी खली. हर्षल अपनी चचेरी बहन की मौत के कारण बायो बबल से बाहर निकल गये थे. इस साल हर्षल ने चार मैचों में 5.50 के इकोनोमी रेट से रन दिये हैं और इसके साथ उन्होंने छह विकेट भी लिये हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स से हारने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर अब हर्षल पटेल की वापसी से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में अपना अभियान फिर से पटरी पर लाने की कोशिश करेगा. आरसीबी ने लगातार तीन जीत से अपने अभियान की शानदार शुरुआत की थी लेकिन चेन्नई ने पिछले मैच में उसे 23 रन से हरा दिया था. टीम को इस मैच में हर्षल की कमी खली थी क्योंकि कप्तान फाफ डुप्लेसी के पास शिवम दुबे और रोबिन उथप्पा को रोकने के लिये विकल्प नहीं थे.