27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Bypoll Election Results 2022: बंगाल में शत्रुघ्न, बाबुल जीते, बोचहां में राजद ने लहराया जीत का परचम

Bypoll Election Results 2022 Updates: पश्चिम बंगाल में आसनसोल लोकसभा, बालीगंज विधानसभा का उपचुनाव TMC ने जीत लिया है. बिहार के बोचहां में RJD के अमर कुमार पासवान, छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में कांग्रेस की यशोदा नियांबर वर्मा, महाराष्ट्र के कोल्हापुर में कांग्रेस की जाधव जयश्री चंद्रकांत जीत गयी हैं.

लाइव अपडेट

बंगाल में शत्रुघ्न सिन्हा और बाबुल सुप्रियो जीते, बोचहां में राजद ने लहराया जीत का परचम

पश्चिम बंगाल में लोकसभा और विधानसभा के उपचुनाव तृणमूल कांग्रेस ने जीत ली है. लोकसभा उपचुनाव में शत्रुघ्न सिन्हा ने 2.90 लाख से अधिक मतों के अंतर से भाजपा की अग्निमित्रा पाल को पराजित कर दिया, जबकि बालीगंज विधानसभा उपचुनाव में बाबुल सुप्रियो ने 20 हजार से अधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज कर ली है. ममता बनर्जी ने जीत को बांग्ला नववर्ष का तोहफा बताया है. उन्होंने वोटरों को धन्यवाद दिया है. बिहार के बोचहां में राजद के अमर पासवान जीत गये हैं.

टीएमसी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो जीते

बालीगंज से करीब बीस हजार वोट से टीएमसी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो जीत गये हैं.

खैरागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस 15 हजार से अधिक मतों से आगे

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ विधानसभा सीट में सत्ताधारी दल कांग्रेस की उम्मीदवार अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार से 15 हजार से अधिक मतों से आगे हैं.

राजद ने जीती बोचहां विधानसभा सीट

चुनाव अधिकारी ने जानकारी दी है कि राजद ने बिहार में बोचहां विधानसभा सीट के उपचुनाव में जीत हासिल कर ली है. राजद उम्मीदवार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं भाजपा उम्मीदवार को 35,000 से अधिक मतों से हराया है.

ममता बनर्जी ने कहा धन्यवाद

आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा और बालीगंज से बाबुल सुप्रियो आगे चल रहे हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC प्रमुख ममता बनर्जी ने आसनसोल संसदीय क्षेत्र और बालीगंज विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को "तृणमूल पार्टी के उम्मीदवारों को निर्णायक जनादेश देने के लिए" ट्वीट कर धन्यवाद कहा है.

Bypoll Election Results 2022: बंगाल में शत्रुघ्न, बाबुल जीते, बोचहां में राजद ने लहराया जीत का परचम
Bypoll election results 2022: बंगाल में शत्रुघ्न, बाबुल जीते, बोचहां में राजद ने लहराया जीत का परचम 1

आसनसोल के लोग थोड़े रूठे हुए थे

बालीगंज उपचुनाव सीट के लिए TMC के उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो ने कहा कि ये रूझान TMC कार्यकर्ताओं की मेहनत का फल है. दीदी ने जैसे पूरी टीम को गाइड किया है इसका आभार है. आसनसोल के लोग थोड़े रूठे हुए थे और उनका रूठना जायज़ है. मुझे यकीन था कि शुत्रुघ्न जी आसनसोल में ज़रूर जीतेंगे.

Bypoll Election Results 2022: बंगाल में शत्रुघ्न, बाबुल जीते, बोचहां में राजद ने लहराया जीत का परचम
Bypoll election results 2022: बंगाल में शत्रुघ्न, बाबुल जीते, बोचहां में राजद ने लहराया जीत का परचम 2

विधानसभा उपचुनाव परिणाम

विधानसभा उपचुनाव:बिहार में बोचहां विधानसभा सीट पर RJD उम्मीदवार अमर कुमार पासवान आगे चल रहे हैं. छत्तीसगढ़(खैरागढ़) विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार यशोदा नीलांबर वर्मा आगे चल रहे हैं. कोल्हापुर उत्तर (महाराष्ट्र) विधानसभा सीट पर कांग्रेस के जाधव जयश्री चंद्रकांत आगे हैं.

बोचहां सीट : 19वें राउंड तक का परिणाम

राजद- 62729

भाजपा- 35595

वीआइपी- 20363

कांग्रेस- 1017

नोटा- 2243

राजद को 19वें राउंड की गिनती पूरी होने पर 27,134 वोटों की लीड है.

तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार आगे

बालीगंज विधानसभा सीट पर हुए उपचुनावों की छह दौर की मतगणना में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार ने अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी पर अच्छी-खासी बढ़त बना ली है.

बोचहां सीट : 15वें राउंड तक का परिणाम

राजद- 49674

भाजपा- 27603

वीआइपी- 16406

कांग्रेस- 776

नोटा- 1667

राजद को 15वें राउंड की गिनती पूरी होने पर 22071 वोटों की लीड है.

शत्रुघ्न सिन्हा आगे

आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के मतगणना के आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के 11वें राउंड में तृणमूल कांग्रेस की बढ़त बरकरार है. 11 राउंड के समापन के बाद टीएमसी के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा 98 हजार से ज्‍यादा वोट से बढ़त बनाये हुए हैं. छह से सात राउंड की गणना अभी बाकी है.

खैरागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी 1,272 मतों से आगे

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले की खैरागढ़ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस की प्रत्याशी यशोदा वर्मा भारतीय जनता पार्टी की अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी कोमल जंघेल से 1,272 मतों से आगे चल रही हैं. राजनांदगांव जिले में निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि राज्य बीज विकास निगम के गोदाम में शनिवार सुबह आठ बजे से खैरागढ़ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई.

आसनसोल, बालीगंज में शुरुआती दौर की मतगणना में तृणमूल उम्मीदवार आगे

पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा और बालीगंज विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनावों की शुरुआती दौर की मतगणना में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों ने अपने प्रतिद्वंद्वियों पर बढ़त बना ली है.

बंगाल के आसनसोल का ताजा हाल

बंगाल के आसनसोल से टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा आगे चल रहे हैं.

Bypoll Election Results 2022: बंगाल में शत्रुघ्न, बाबुल जीते, बोचहां में राजद ने लहराया जीत का परचम
Bypoll election results 2022: बंगाल में शत्रुघ्न, बाबुल जीते, बोचहां में राजद ने लहराया जीत का परचम 3

कांग्रेस आगे

चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार छत्तीसगढ़ में खैरागढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है.

Bypoll Election Results 2022: बंगाल में शत्रुघ्न, बाबुल जीते, बोचहां में राजद ने लहराया जीत का परचम
Bypoll election results 2022: बंगाल में शत्रुघ्न, बाबुल जीते, बोचहां में राजद ने लहराया जीत का परचम 4

बालीगंज विधानसभा सीट का हाल चौथे राउंड के बाद

-AITC-13000

-INC-2603

-BJP-771

-CPIM-6705

कोल्हापुर उत्तर विधानसभा सीट पर कांग्रेस आगे

चुनाव आयोग के आधिकारिक शुरुआती रुझानों के अनुसार महाराष्ट्र में कोल्हापुर उत्तर विधानसभा सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है.

Bypoll Election Results 2022: बंगाल में शत्रुघ्न, बाबुल जीते, बोचहां में राजद ने लहराया जीत का परचम
Bypoll election results 2022: बंगाल में शत्रुघ्न, बाबुल जीते, बोचहां में राजद ने लहराया जीत का परचम 5

बाबुल सुप्रियो 4676 वोटों से आगे

कोलकाता बालीगंज उपचुनाव की मतगणना जारी है. यहां तीसरे दौर के बाद बाबुल सुप्रियो 4676 वोटों से आगे चल रहे हैं.

बोचहां उपचुनाव : चौथे राउंड तक वोटों का गणित

बोचहां उपचुनाव की काउंटिंग जारी है. चौथे राउंड में भी राजद आगे है. राजद को चौथे राउंड तक 9447 वोट मिले हैं जबकि भाजपा को 8493 वोट मिले हैं. राजद को 954 वोटों की बढ़त है.

आसनसोल दक्षिण विधानसभा का हाल

आसनसोल दक्षिण विधानसभा : सेकंड राउंड के अंत में बीजेपी 10033, टीएमसी 7452, कांग्रेस 216, माकपा 734 से बढ़त बनाए हुए हैं.

बालीगंज विधानसभा सीट पर टीएमसी आगे

चुनाव आयोग के आधिकारिक शुरुआती रुझानों के अनुसार पश्चिम बंगाल में बालीगंज विधानसभा सीट पर टीएमसी आगे चल रही है, मतगणना जारी है.

Bypoll Election Results 2022: बंगाल में शत्रुघ्न, बाबुल जीते, बोचहां में राजद ने लहराया जीत का परचम
Bypoll election results 2022: बंगाल में शत्रुघ्न, बाबुल जीते, बोचहां में राजद ने लहराया जीत का परचम 6

दूसरे राउंड की गिनती में वोट

बोचहां उपचुनाव में दूसरे राउंड की गिनती तक राजद को 5213 वोट, भाजपा को 4647 वोट, वीआइपी को 2453 वोट और कांग्रेस को 119 वोट मिले हैं. वोटों की गिनती जारी है.

पहले राउंड के अंत में : आसनसोल लोकसभा उपचुनाव

कुल्टी-800 (भाजपा)

पांडबेश्वर-7000 (टीएमसी) आसनसोल उत्तर- 350 (टीएमसी)

रानीगंज -700 (भाजपा)

बाराबोनी-1250 (टीएमसी)

आसनसोल दक्षिण-1623 (भाजपा)

जमुरिया -3500 (टीएमसी)

कुल मिलाकर टीएमसी पहले दौर के अंत में आगे चल रही है.

उपचुनाव की मतगणना जारी

छत्तीसगढ़: खैरागढ़ लोकसभा उपचुनाव की मतगणना जारी है. तस्वीरें राजनांदगांव में एक मतगणना केंद्र की हैं.

पहले राउंड की गिनती में वोट

बोचहां उपचुनाव के मतगणना में पहले राउंड की गिनती के बाद सबसे अधिक निराशा कांग्रेस खेमे में है. पहले राउंड की गिनती में भाजपा को 2998 वोट, राजद को 2453 वोट, वीआइपी को 984 वोट, कांग्रेस को 64 वोट जबकि नोटा में 125 वोट पड़े हैं. भाजपा प्रत्याशी 545 वोटों के अंतर से पहले राउंड में आगे है.

अग्निमित्र पौल 1000 वोटों से आगे चल रही है

प्रथम चरण के रुझान के अनुसार आसनसोल दक्षिण से भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्र पौल 1000 वोटों से आगे चल रही है. वहीं आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा 400 वोटों से आगे चल रहे हैं.

वोटों की गिनती शुरू

पश्चिम बर्दवान जिले के आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के लिए आसनसोल इंजीनियरिंग कॉलेज में शनिवार को वोटों की गिनती शुरू हो गई है. पिछले मंगलवार को इस केंद्र में 17 लाख 36 हजार 475 मतदाताओं ने अपना वोट दिया था. उप चुनाव में कुल 66 प्रतिशत से थोड़ा अधिक वोट पड़ा था.

खैरागढ़ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले की खैरागढ़ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह शुरू हो गई. इस सीट पर 12 अप्रैल को उपचुनाव हुआ था. राजनांदगांव जिले में निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि राज्य बीज विकास निगम के गोदाम में शनिवार सुबह आठ बजे से खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में पड़े मतों की गिनती शुरू हो गई.

पश्चिम बंगाल दीदी, टीएमसी के साथ

पश्चिम बंगाल : बालीगंज विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती आज हो रही है. टीएमसी प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो ने कहा कि मुझे विश्वाश है. पश्चिम बंगाल दीदी, टीएमसी के साथ है.

बोचहां उपचुनाव के वोटों की गिनती शुरू

बोचहां उपचुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गयी है. आरडीएस कॉलेज मतगणना केंद्र पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू की गयी है.

मतगणना शुरू

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी प्रशासनिक तैयारियों के साथ एक लोकसभा और चार विधानसभा सीटों पर हुए मतदान के बाद आज सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है.

21 चरणों में मतगणना

खैरागढ़ विधानसभा सीट को लेकर अधिकारी ने बताया कि कोई भी ऐसा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जिसमें ऑडियो, वीडियो, विजुअल लिया जा सकता है, प्रतिबंधित रहेगा और 21 चरणों में मतगणना पूरी होगी. सुरक्षा की व्यापक तैयारी कर ली गई है. स्ट्रांग रूम में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात है. नक्सल प्रभावित राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ विधानसभा सीट के लिए इस महीने की 12 तारीख को मतदान हुआ था. इस दौरान क्षेत्र के लगभग 78 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.

सबसे पहले डाक मतपत्रों की गणना

राजनांदगांव के जिलाधीश और जिला निर्वाचन अधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा ने शुक्रवार को यहां बताया कि खैरागढ़ विधानसभा सीट के ​लिए मंगलवार को मतों की गिनती की जाएगी. 16 अप्रैल को मतगणना का कार्य सुबह आठ बजे से राज्य बीज विकास निगम के गोदाम में शुरू होगा. सबसे पहले डाक मतपत्रों की गणना की जाएगी. उसके बाद ईवीएम से गणना का कार्य शुरू किया जाएगा.

कोल्हापुर उत्तर विधानसभा सीट का परिणाम

महाराष्ट्र में कोल्हापुर उत्तर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के परिणाम आज आएंगे. आपको बता दें कि दिसंबर 2021 में कोविड-19 से कांग्रेस विधायक चंद्रकांत जाधव की मृत्यु से यह सीट रिक्त हो गयी थी, इस कारण यहां उपचुनाव कराए गये हैं.

बोचहां उपचुनाव का परिणाम

बोचहां उप चुनाव को लेकर जिस घड़ी का लोगों को इंतजार था, आखिरकार वह आ ही गया. अब बस, कुछ घंटों की ही बात है, नतीजे सामने आते ही तय हो जाएगा कि बोचहां का प्रतिनिधित्व कौन करेगा. आरडीएस कॉलेज में चुनाव की मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

छत्तीसगढ़ उपचुनाव : खैरागढ़ सीट पर मतगणना

छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आज मतों की गिनती की जाएगी. इस सीट पर 12 अप्रैल को मतदान हुआ था. शनिवार को मतों की गिनती के साथ ही 10 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हो जाएगा.

आसनसोल लोकसभा सीट का हाल

यहां चर्चा कर दें कि पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से तृणमूल ने अभिनेता और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा को मैदान में उतारा है. इस हाईप्रोफाइल सीट पर टीएमसी उम्मीदवार सिन्हा का सामना भाजपा की अग्निमित्रा पॉल के साथ है. यह सीट बाबुल सुप्रियो के इस्तीफे के बाद खाली हो गई थी. यदि आपको याद हो तो गायक से नेता बने बाबुल सुप्रियो ने भाजपा छोड़कर तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया था.

बालीगंज विधानसभा सीट का हाल

पश्‍चिम बंगाल में बाबुल सुप्रियो को टीएमसी ने बालीगंज विधानसभा से उपचुनाव लड़ाने का काम किया है. इस सीट पर बाबुल की टक्कर भारतीय जनता पार्टी की केया घोष और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट की सायरा शाह हलीम के साथ है. यह सीट टीएमसी विधायक और ममता सरकार में कैबिनेट मंत्री सुब्रत मुखर्जी के निधन के बाद खाली हो गई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें