Bypoll Election Results 2022 Updates: पश्चिम बंगाल में आसनसोल लोकसभा, बालीगंज विधानसभा का उपचुनाव TMC ने जीत लिया है. बिहार के बोचहां में RJD के अमर कुमार पासवान, छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में कांग्रेस की यशोदा नियांबर वर्मा, महाराष्ट्र के कोल्हापुर में कांग्रेस की जाधव जयश्री चंद्रकांत जीत गयी हैं.
पश्चिम बंगाल में लोकसभा और विधानसभा के उपचुनाव तृणमूल कांग्रेस ने जीत ली है. लोकसभा उपचुनाव में शत्रुघ्न सिन्हा ने 2.90 लाख से अधिक मतों के अंतर से भाजपा की अग्निमित्रा पाल को पराजित कर दिया, जबकि बालीगंज विधानसभा उपचुनाव में बाबुल सुप्रियो ने 20 हजार से अधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज कर ली है. ममता बनर्जी ने जीत को बांग्ला नववर्ष का तोहफा बताया है. उन्होंने वोटरों को धन्यवाद दिया है. बिहार के बोचहां में राजद के अमर पासवान जीत गये हैं.
आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा और बालीगंज से बाबुल सुप्रियो आगे चल रहे हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC प्रमुख ममता बनर्जी ने आसनसोल संसदीय क्षेत्र और बालीगंज विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को "तृणमूल पार्टी के उम्मीदवारों को निर्णायक जनादेश देने के लिए" ट्वीट कर धन्यवाद कहा है.
बालीगंज उपचुनाव सीट के लिए TMC के उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो ने कहा कि ये रूझान TMC कार्यकर्ताओं की मेहनत का फल है. दीदी ने जैसे पूरी टीम को गाइड किया है इसका आभार है. आसनसोल के लोग थोड़े रूठे हुए थे और उनका रूठना जायज़ है. मुझे यकीन था कि शुत्रुघ्न जी आसनसोल में ज़रूर जीतेंगे.
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले की खैरागढ़ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस की प्रत्याशी यशोदा वर्मा भारतीय जनता पार्टी की अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी कोमल जंघेल से 1,272 मतों से आगे चल रही हैं. राजनांदगांव जिले में निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि राज्य बीज विकास निगम के गोदाम में शनिवार सुबह आठ बजे से खैरागढ़ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई.
बोचहां उपचुनाव के मतगणना में पहले राउंड की गिनती के बाद सबसे अधिक निराशा कांग्रेस खेमे में है. पहले राउंड की गिनती में भाजपा को 2998 वोट, राजद को 2453 वोट, वीआइपी को 984 वोट, कांग्रेस को 64 वोट जबकि नोटा में 125 वोट पड़े हैं. भाजपा प्रत्याशी 545 वोटों के अंतर से पहले राउंड में आगे है.
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले की खैरागढ़ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह शुरू हो गई. इस सीट पर 12 अप्रैल को उपचुनाव हुआ था. राजनांदगांव जिले में निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि राज्य बीज विकास निगम के गोदाम में शनिवार सुबह आठ बजे से खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में पड़े मतों की गिनती शुरू हो गई.
खैरागढ़ विधानसभा सीट को लेकर अधिकारी ने बताया कि कोई भी ऐसा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जिसमें ऑडियो, वीडियो, विजुअल लिया जा सकता है, प्रतिबंधित रहेगा और 21 चरणों में मतगणना पूरी होगी. सुरक्षा की व्यापक तैयारी कर ली गई है. स्ट्रांग रूम में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात है. नक्सल प्रभावित राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ विधानसभा सीट के लिए इस महीने की 12 तारीख को मतदान हुआ था. इस दौरान क्षेत्र के लगभग 78 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.
राजनांदगांव के जिलाधीश और जिला निर्वाचन अधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा ने शुक्रवार को यहां बताया कि खैरागढ़ विधानसभा सीट के लिए मंगलवार को मतों की गिनती की जाएगी. 16 अप्रैल को मतगणना का कार्य सुबह आठ बजे से राज्य बीज विकास निगम के गोदाम में शुरू होगा. सबसे पहले डाक मतपत्रों की गणना की जाएगी. उसके बाद ईवीएम से गणना का कार्य शुरू किया जाएगा.
यहां चर्चा कर दें कि पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से तृणमूल ने अभिनेता और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा को मैदान में उतारा है. इस हाईप्रोफाइल सीट पर टीएमसी उम्मीदवार सिन्हा का सामना भाजपा की अग्निमित्रा पॉल के साथ है. यह सीट बाबुल सुप्रियो के इस्तीफे के बाद खाली हो गई थी. यदि आपको याद हो तो गायक से नेता बने बाबुल सुप्रियो ने भाजपा छोड़कर तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया था.
पश्चिम बंगाल में बाबुल सुप्रियो को टीएमसी ने बालीगंज विधानसभा से उपचुनाव लड़ाने का काम किया है. इस सीट पर बाबुल की टक्कर भारतीय जनता पार्टी की केया घोष और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट की सायरा शाह हलीम के साथ है. यह सीट टीएमसी विधायक और ममता सरकार में कैबिनेट मंत्री सुब्रत मुखर्जी के निधन के बाद खाली हो गई थी.