24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Business News Live: बाजार की सपाट चाल, सेंसेक्स 3.94 अंक की मामूली बढ़त के साथ बंद

Business News Live: सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन ग्लोबल बाजार से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं. गिफ्ट निफ्टी फ्लैट कारोबार कर रहा है. वहीं कल NASDAQ में डेढ़ परसेंट तक का उछाल दिखा. वहीं, शुक्रवार को शेयर बाजार ने कमजोर शुरूआत के बाद बेहतर कारोबार किया. बाजार बंद होने तक निफ्टी 83 अंक चढ़कर 19,393 पर बंद हुआ तो वहीं सेंसेक्स 267 अंक चढ़कर 65,216 पर बंद हुआ.

लाइव अपडेट

ब्रिगेड एंटरप्राइजेज ने फाइजर से 139 करोड़ रुपये में 6.54 एकड़ जमीन खरीदी

रियल एस्टेट कंपनी ब्रिगेड एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने फाइजर हेल्थकेयर इंडिया से चेन्नई में 6.54 एकड़ जमीन खरीदी है. यह जमीन का सौदा 139 करोड़ रुपये में हुआ है. ब्रिगेड एंटरप्राइजेज की योजना इस जमीन पर एक आवासीय परियोजना विकसित करने की है. कंपनी ने राजीव गांधी सलाई (ओल्ड महाबलीपुरम रोड) में स्थित 6.54 एकड़ भूखंड के अधिग्रहण के लिए सोमवार को एक सौदा किया. ब्रिगेड एंटरप्राइजेज ने इस बारे में मंगलवार को शेयर बाजार को जानकारी दी. कंपनी ने कहा कि वह इस जमीन के टुकड़े पर एक आवासीय परियोजना का विकास करेगी. इस परियोजना में 10 लाख वर्ग फुट से अधिक क्षेत्र का विकास किया जाएगा.

बाजार की सपाट चाल, सेंसेक्स 3.94 अंक की मामूली बढ़त के साथ बंद

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन बाजार की चाल सपाट रही. BSE सेंसेक्स 3.94 अंक की मामूली बढ़त के साथ 65,220.03 अंक पर बंद हुआ. जबकि, निफ्टी 2.85 अंक के लाभ से 19,396.45 अंक पर बंद हुआ. Adani Enterprises, HDFC Life, ITC, NTPC और Hero MotoCorp निफ्टी का टॉप गेनर रहा. जबकि, BPCL, Cipla, Bajaj Finserv, Eicher Motors और SBI टॉप लूजर रहे.

Business News Live: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा- सरकार 2,410 रुपये प्रति क्विंटल पर खरीद रही है प्याज

प्याज पर लगाए निर्यात प्रतिबंधों के बीच किसानों के हित के लिए सरकार ने महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में 2,410 रुपये प्रति क्विंटल की दर से प्याज की खरीद फिर शुरू कर दी है. इस खरीद से सरकार को ‘बफर स्टॉक’ तैयार करने में मदद मिलेगी. सरकार ने कीमतों में बढ़ोतरी की आशंका के बीच घरेलू उपलब्धता बढ़ाने के लिए 19 अगस्त को प्याज पर 40 प्रतिशत निर्यात शुल्क लगाया था. यह निर्यात शुल्क 31 दिसंबर 2023 तक प्याज पर जारी रहेगा. वाणिज्य व उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने पत्रकारों से कहा कि प्याज पर निर्यात शुल्क लगाने के साथ ही सरकार ने ‘बफर स्टॉक’ के लिए किसानों से अतिरिक्त दो लाख टन प्याज खरीदने का फैसला किया. गोयल ने कहा कि ऐसा किसानों के हितों की रक्षा के लिए किया गया। इससे किसानों को बेहतर कीमत मिलेगी.

Business News Live: एलआईसी ने खरीदी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड 6.66 प्रतिशत हिस्सेदारी

जीवन बीमा निगम (LIC) ने मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस समूह से अलग हुई वित्तीय सेवा इकाई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (जेएफएसएल) में 6.66 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर ली है. एलआईसी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि कंपनी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग हुई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड में 6.660 प्रतिशत शेयरधारिता हासिल कर ली है. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (जेएफएसएल) का शेयर सोमवार को बाजारों में सूचीबद्ध किया गया था. वित्तीय सेवा कंपनी का बाजार पूंजीकरण 1.60 लाख करोड़ रुपये के करीब रहा.

Business News Live: कोयला घोटाला में अदालत ने इस्पात मंत्रालय के पूर्व अधिकारी को सुनाई तीन साल की सजा

दिल्ली की एक अदालत ने छत्तीसगढ़ में एक कोयला ब्लॉक के आवंटन में कथित अनियमितताओं से संबंधित कोयला घोटाला मामले में इस्पात मंत्रालय के एक पूर्व अधिकारी को मंगलवार को तीन साल की जेल की सजा सुनाई. विशेष न्यायाधीश अरुण भारद्वाज ने इस्पात मंत्रालय के जेपीसी (संयुक्त संयंत्र समिति) के पूर्व कार्यकारी सचिव गौतम कुमार बसाक को विजय सेंट्रल कोल ब्लॉक के आवंटन में भ्रष्टाचार का दोषी ठहराते हुए उस पर पांच लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया. अभियोजन पक्ष के अनुसार, जनवरी 2007 में कोयला ब्लॉक के लिए आवेदन करने वाली प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड पर आरोप लगाया गया था कि उसने अपनी क्षमता के बारे में गलत जानकारी दी. मंत्रालय ने बसाक को आरोप की सच्चाई का पता लगाने का निर्देश दिया था. अभियोजन पक्ष के अनुसार, इस्पात मंत्रालय के अधिकारी ने 2008 में कंपनी द्वारा किए गए दावों का समर्थन करते हुए एक झूठी रिपोर्ट प्रस्तुत की.

Business News Live: एलएंडटी को मिला ऑस्ट्रेलिया में यूरिया संयंत्र बनाने का बड़ा ऑर्डर

विविध कारोबारों से जुड़ी कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने कहा कि उसे ऑस्ट्रेलिया में 23 लाख टन क्षमता वाले एक यूरिया संयंत्र के निर्माण का पर्डामैन केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स से 'महत्वपूर्ण' ऑर्डर मिला है. कंपनी ने कहा कि निर्माण पूरा होने पर यह ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा और दुनिया के प्रमुख यूरिया विनिर्माण संयंत्रों में से एक होगा. एलएंडटी ने इस सौदे की कीमत का खुलासा किए बगैर कहा कि यह एक 'महत्वपूर्ण' ऑर्डर है. आमतौर पर 1,000 से 2,500 करोड़ रुपये मूल्य के सौदों को महत्वपूर्ण सौदा माना जाता है. एलएंडटी समूह के चेयरमैन एवं मनोनीत प्रबंध निदेशक एस एन सुब्रमण्यम ने कहा कि हमने अनुबंध सौदों के वाणिज्यिक पहलुओं की जानकारी न देने की नीति अपनाई है क्योंकि सौदा पूरा होने तक उसके मूल्य में परिवर्तन हो सकता है. पर्डामैन के चेयरमैन विकास रम्बल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के बुरुप प्रायद्वीप पर बनने वाला यह संयंत्र ऑस्ट्रेलिया में यूरिया का सबसे बड़ा संयंत्र होगा. पर्डामैन के लिए इंजीनियरिंग, खरीद एवं निर्माण ठेकेदार के तौर पर काम करने वाली इटली की कंपनी सैपेम एंड क्लॉऊ ने एलएंडटी को यह ऑर्डर दिया है.

Business News Live: प्रीओपनिंग में भारतीय बाजार में दिखी तेजी, BSE सेंसेक्स 48.70 अंक चढ़ा

भारतीय बाजार में प्रीओपनिंग में सकारात्मक तेजी देखने को मिली है. BSE सेंसेक्स 48.70 अंक यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 65,264.79 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी 42.70 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 19,436.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. बता दें कि इससे पहले सोमवार को भारतीय बाजार हरे के निशान के साथ बंद हुआ था. बीएसई सेंसेक्स 267.43 अंक की बढ़त के साथ 65,216.09 अंक और एनएसई निफ्टी 83.45 अंक चढ़कर 19,393.60 अंक पर बंद हुआ था.

Business News Live: दिल्ली में बिल्डरों को हरेक परियोजना के लिए शिकायत प्रकोष्ठ बनाने का निर्देश

दिल्ली रियल एस्टेट नियामकीय प्राधिकरण (दिल्ली रेरा) ने राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय रियल एस्टेट डेवलपरों एवं बिल्डरों को हरेक परियोजना के लिए 'आवंटी शिकायक प्रकोष्ठ' बनाने का निर्देश दिया है. आवंटियों की शिकायतें दूर करने के लिए बनाए जाने वाले इस प्रकोष्ठ का एक निर्दिष्ट टेलीफोन नंबर होना चाहिए. इसके अलावा बिल्डरों एवं डेवलपरों को अपनी परियोजनाओं की रेरा पंजीकरण संख्या, पता एवं नाम और इस प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी का फोन नंबर के साथ ब्योरा भी हरेक परियोजना के निर्माण स्थल पर प्रदर्शित करना होगा. दिल्ली रेरा ने राष्ट्रीय राजधानी के सभी बिल्डरों एवं डेवलपरों को 30 सितंबर तक इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है. ऐसा करने में नाकामी को रेरा अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन माना जाएगा जिस पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है. रियल एस्टेट नियमन एवं विकास अधिनियम (रेरा), 2016 की धारा 61 के तहत अगर किसी रियल एस्टेट फर्म का प्रवर्तक प्रावधानों एवं नियमों का पालन नहीं करता है तो उस पर संबंधित परियोजना की अनुमानित लागत का पांच प्रतिशत तक जुर्माना लगाया जा सकता है.

Business News Live: यूनियन बैंक क्यूआईपी के जरिए 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाएगा

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने कहा कि वह पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिए 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाएगा. बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि पूंजी जुटाने पर निदेशकों की एक समिति ने एक बैठक में क्यूआईपी के जरिए 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी. यूनियन बैंक ने कहा कि निर्गम के तहत बोली की निचली कीमत 91.10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है.

Business News Live: ग्लोबल संकेतों के बीच जानें कैसा होगा आज का बाजार

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन ग्लोबल बाजार से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं. गिफ्ट निफ्टी फ्लैट कारोबार कर रहा है. वहीं कल NASDAQ में डेढ़ परसेंट तक का उछाल दिखा. वहीं, शुक्रवार को शेयर बाजार ने कमजोर शुरूआत के बाद बेहतर कारोबार किया. बाजार बंद होने तक निफ्टी 83 अंक चढ़कर 19,393 पर बंद हुआ तो वहीं सेंसेक्स 267 अंक चढ़कर 65,216 पर बंद हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें