Bihar Breaking News : बिहार में सियासी हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, अपराध व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...
गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र के पिपराही गांव के पास एक सड़क हादसा हो गया है. यहां एक कार और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी है.
राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव और राबड़ी देवी को समन जारी किया है. यह समन जमीन के बदले नौकरी मामले में जारी किया गया है. यह समन सीबीआई की चार्जशीट पर जारी किया गया है. ;लालू यादव की बेटी मीसा भर्ती को भी समन किया गया है. इन्हें 15 मार्च को कोर्ट में पेश होना होगा.
बिहार विधानसभा के बजट सत्र में राज्यपाल ने अभिभाषण में कहा- भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है. शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू किया जा रहा. 2651 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया. 115 शराब के बड़े अभियुक्त गिरफ्तार हुए.
Bhagalpur: नवगछिया के मनियामोर से अपहृत 14 वर्षीय वाणी दिव्यांग बच्चे को नवगछिया पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने मौके से ही आरोपित को हिरासत में ले लिया है. दिव्यांग बालक की मां के लिखित बयान पर नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. बरामद बालक मनियमोर के मोदी साह का पुत्र डिंपल कुमार है. आरोपित मुमताज मोहल्ला का मो आलम है.
पटना: होली और सब-ए-बरात को लेकर पटना पुलिस ने तैयारी कर ली है. इस मौके पर बाहर से रैफ व एसएसबी के अतिरिक्त जवानों को बुलाया गया है. एसएसपी डॉ. मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि होली और सब-ए-बरात के मौके पर जिले के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेंग
बांका के शंभुगंज थाना क्षेत्र के घोषपुर गांव के बलराम पोद्दार के 15 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार की मौत रविवार को भागलपुर मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. शनिवार की सुबह इंगलिशमोड़-असरगंज मुख्य मार्ग पर रामपुर मोड़ के समीप ट्रक व ऑटो की टक्कर में ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गयी थी. उक्त घटना में सूरज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था. स्थानीय लोगों ने उसको रेफरल अस्पताल अमरपुर में भर्ती कराया. जहां से चिकित्सक ने भागलपुर रेफर कर दिया. भागलपुर से भी सूरज को पटना रेफर कर दिया गया था. परिजन उसे पटना ले जाने की तैयारी कर रहे थे. इसी बीच सूरज ने दम तोड़ दिया.
बांका में दो साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. जिले के रजौन थानाक्षेत्र में रविवार की रात को ये घटना घटी है. देर रात बच्ची के माता पिता उसे लेकर भागलपुर के JLNMCH अस्पताल आए. घर के बाहर खेल रही बच्ची को उठाकर दरिंदा भाग गया और दुष्कर्म के बाद खून से लथपथ उसे घर तक छोड़कर भाग गया. आरोप एक वाहन चालक पर लगा है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए