Agnipath Scheme Protest Live: अग्निपथ स्कीम के विरोध में बिहार में शुक्रवार को भी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. लखीसराय समेत कइ जगहों पर ट्रेनों में आग लगा दी गयी. जानिये किस तरह हिंसक हुआ विरोध. हर पल का अपडेट...
बिहार में 18 जून को बंद से पहले राज्य सरकार ने 12 जिलों में इंटरनेट पर लगाम लगाते हुए फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सएप समेत 22 साइट और एप्स पर अगले तीन दिन तक किसी तरह का मैसेज आना-जाना बैन कर दिया है.
मुंगेर अंतर्गत आने वाले धरहरा स्टेशन पर भी विरोध प्रदर्शन की आग पहुंच गयी. अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने धरहरा स्टेशन पर ट्रैक जाम किया. इस दौरान स्टेशन परिसर में जमकर उत्पात मचाया गया. तोड़फोड़ व आगजनी से रेलवे की संपत्ति को नुकसान भी पहुंचा.
सेना में बहाली के लिए प्रस्तावित अग्नीपथ योजना के विरोध में औरंगाबाद जिले में हजारों की संख्या में युवा सड़क पर उतरे हुए हैं .औरंगाबाद और दाउदनगर में सुबह से ही युवाओं द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जा रहा है. औरंगाबाद जिला मुख्यालय के महाराणा प्रताप चौक के पास हजारों की संख्या में युवा सुबह छह बजे से सड़क पर उतर पड़े सड़क जाम कर आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया.
अग्निपथ योजना के विरोध में बिहिया स्टेशन पर उपद्रवियों ने जमकर तोड़फोड़ किया है. इसके बाद स्टेशन पर आग लगा दी है. स्टेशन को तहस नहस करने का प्रयास किया गया है. इस दौरान स्टेशन पर खड़े लोगों को भी जमकर पीटा गया है. बिहिया स्टेशन के पश्चिमी रेल क्रासिंग पर अब भी भारी संख्या में उपद्रवी मौजूद हैं. सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ और एसडीओ मौके पर पहुंच गये है.
अग्निपथ योजना के विरोध के तीसरे दिन भी बक्सर स्टेशन पर युवा विरोध प्रदर्शन कर रहे है. आज सुबह होते ही डुमरांव स्टेशन पर युवकों ने रेलवे ट्रैक जाम कर दिया है. जिससे बक्सर में श्रमजीवी एक्सप्रेस अभी तक खड़ी है. कल की अपेक्षा आज युवक कुछ ज्यादा ही उग्र दिखाई दे रहे हैं.
भोजपुर में युवाओं ने उत्पात मचाना शुरू कर दिये है. चलती ट्रेन पर युवाओं ने जमकर पथराव किया. युवाओं की भीड़ देखकर स्टेशन के आसपास की दुकानें बंद है. रेलवे ट्रैक जाम होने से आरा रेलवे स्टेशन पर पंजाब मेल, विभूति एक्सप्रेस अप में तो डाउन लाइन से आने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें टुदिगंज, तो कोई बक्सर स्टेशन पर खड़ी है.
अग्निपथ स्कीम के विरोध में शुक्रवार की सुबह से ही भोजपुर जिले के बिहिया स्टेशन पर युवाओं ने रेलवे ट्रैक जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे है. आक्रोशित छात्रों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे है. इधर, लखीसराय में आज डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस के आगे टायर जलाकर युवा विरोध प्रदर्शन कर रहे है.
देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, मोबाइल, गैजेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए