15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा में श्रृंगार का ये अंदाज आपको जरूर पसंद आयेगा

रजनी अरोड़ा दुर्गा पूजा भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक है. हर उम्र, वर्ग और क्षेत्र के लोगों में इस त्योहार के प्रति उत्साह देखने को मिलता है. खास तौर से बिहार, झारखंड और बंगाल में तो इस पर्व की विशेष धूम होती है. शक्ति और सौंदर्य का प्रतीक मानी जानेवाली महिलाओं में पूजा […]

रजनी अरोड़ा
दुर्गा पूजा भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक है. हर उम्र, वर्ग और क्षेत्र के लोगों में इस त्योहार के प्रति उत्साह देखने को मिलता है. खास तौर से बिहार, झारखंड और बंगाल में तो इस पर्व की विशेष धूम होती है. शक्ति और सौंदर्य का प्रतीक मानी जानेवाली महिलाओं में पूजा के दौरान अन्य विशेष अवसरों की तरह इसमें भी सबसे अलग और सुंदर दिखने की चाह होती है. इसके लिए इस बार वे ट्रेडिशनल या लेटेस्ट फ्यूजन स्टाइल ट्रेंड्स को फॉलो कर सकती हैं.
हेयर स्टाइल
हेयर-स्टाइल अगर ट्रेडिशनल रखना हो, तो खुले बाल, चोटी या जूड़ा-चोटी आदि कोई भी स्टाइल कैरी कर सकती हैं. चाहें, तो कलरफुल क्लिप या फ्रेश फ्लॉवर लगा कर अलग लुक पा सकती हैं. आप कलरफुल चमेली या मोगरे के फूलों के गजरा के अलावा अलग-अलग रंगों में आर्किड फूल भी लगा सकती हैं. आर्गेनिक फ्लोरल ज्वेलरी भी ट्रेंड में है.
आइ मेकअप
ब्लैक आइ लाइनर की जगह साड़ी से मैच करता आइ लाइनर यूज करें, जैसे- ब्लू-रेड कलर की साड़ी पर एक्वा ब्लू आइ लाइनर लगाएं. काजल या आइ लाइनर लगाने के बाद उस पर कलर-पेंसिल से लाइनिंग करें. अधिक शार्प इफेक्ट आयेगा. आंखों को ज्यादा अट्रैक्टिव दिखाना हो, तो मस्कारा जरूर लगाएं. साड़ी से मैच करती डिजाइनर बिंदी लगाएं.
पारंपरिक बंगाली साड़ी
दुर्गा पूजा के दौरान बंगाल की ज्यादातर महिलाएं अपने पारंपरिक परिधान में सुसज्जित दिखती हैं. इसके लिए बॉर्डर वाली साड़ी ऑल टाइम हिट फैशन है, जिसमें लाल रंग की प्राथमिकता होती है, जैसे- सफेद-लाल, पीला-लाल, नीला-लाल, ब्राउन- लाल, हरा-लाल आदि. मेकअप में बड़ी बिंदी, आंखों में काजल और रेड लिपस्टिक का अधिक यूज होता है.
लेटस्ट फ्यूजन ट्रेंड : दुर्गा पूजा में आजकल ट्रेडिशनल और लेटेस्ट फैशन का फ्यूजन मिक्सचर ट्रेंड में है. ओल्ड इज गोल्ड की तर्ज पर पुरानी ड्रेसेज को तरजीह दी जाती है. पुरानी एंब्रॉयड्री जैसे- फुल्कारी, बंधेज, मिरर वर्क, कांधा वर्क के लंहगे या साड़ियों को फ्यूजन में कंवर्ट करके बनी ड्रेसेज पहनना लेटेस्ट फैशन है. इनमें आप अपनी चोली को लेटेस्ट फ्यूजन ट्रेंड में कंवर्ट कर सकती हैं और इसमें अपनी पसंद के मुताबिक हॉल्टर नेक, बैक लो कट, बैक में डोरी वाली चोली बनवा सकती हैं.
ज्वेलरी : कुछ समय से पुराने जमाने के सिल्वर ट्रेडिशनल ज्वेलरी ट्रेंड में हैं, जो आपको फैशनेबल के साथ ट्रेंडी लुक भी देते हैं. इनमें टेंपल, पोलकी, मनको, जड़ाऊ सेट वाली ज्वैलरी हैं. इनके साथ अगर टीका भी लगायेंगी, तो खूबसूरत दिखेंगी. बालों में मैटेलिक ज्वैलरी, हेयर-चेन या लटकन यूज करें. हर दिन अलग-अलग रंगों की पर्ल नेकलेस ट्राइ करें.
बिंदी स्टाइल : माथे के बीचोंबीच बिंदी न लगा कर क्रिस-क्राॅस स्टाइल में अलग डिजाइन की बिंदियां लगा सकती हैं. ट्रेंडी लुक पाना हो, तो ऊपर-नीचे की तरफ माथे-ठोढ़ी पर या आंखों के दोनो किनारों पर डिजाइनर बिंदियां लगाएं.
लिप मेकअप : ट्रेडिशनल लुक पाना चाहती हैं, तो होंठों पर लिप्सटिक के डल कलर से बचें. चेहरे के रंग, ड्रेस, फंक्शन के हिसाब से अपने होंठो पर मैटेलिक, फ्लोरोसेंट, नियाॅन जैसे ब्राइट और वाइब्रेंट कलर अप्लाइ करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें