त्योहारी सीजन शुरू होते ही युवतियां विशेष तैयारी में जुट गयी हैं. दुर्गापूजा को लेकर हाई स्लिट कुरती और सिगरेट पैंट युवतियों की पहली पसंद बनी हुई है. कुरती काफी कंफर्टेबल होता है, लेकिन इस बार दुर्गा पूजा में सिंपल लॉन्ग कुरती की जगह हाई स्लिट डिजाइनर कुरती ने ले ली है. साथ ही इंडो वेस्टर्न लुक के लिए सिगरेट पैंट, जींस, प्लाजो पैंट और ट्राउजर ऑन डिमांड है.
पूजा में अलग दिखने की होड़ : पूजा में सबसे अलग दिखने के लिए युवतियां कई तरह की ड्रेस खरीद चुकी हैं. इसमें हाई स्लिट कुरती को यूनिक स्टाइल पसंद करने वाली टीन एज गर्ल्स ने तो इस पैटर्न को अपना स्टाइल बना लिया है. इसके साथ ही फॉर्मल के लिए जींस विद कुर्ता इन्हें आकर्षक लुक देगा. जबकि दुकानों में लांग स्कर्ट, जमशूट, प्लाजो के साथ कढ़ाई की हुई शूट भी खूब पसंद की जा रही है.
युवतियों ने कहा
पूजा की तैयारी पूरी हो गयी है. पूजा में पहनने के लिए जींस व जमशूट की खरीदारी कर ली है. फिर भी देख रहीं हूं कुछ और पसंद आ जाये.
ब्यूटी
लांग स्कर्ट विथ टॉप की खरीदारी की है. सिगरेट पैंट व टॉप भी खरीदी है. अब पूजा के दिन ही पहन कर निकलूंगी.
ऋषिका
पूजा के लिए मैंने पटियाला ड्रेस ली है. इस बार पूजा में सखियों संग खूब धमाल मचाऊंगी.
अनन्या कुमारी
मैंने खास तौर से सिगरेट पैंट और वर्टिकल कुरती ली है. जब मैं इसे पूजा मेला में पहनूंगी तो सबसे अलग दिखूंगी.
शालिनी
प्लाजो व जमशूट की खरीदारी की है. हालांकि अभी तक पूरी खरीदारी नहीं हुई है. अब मैचिंग सैंडिल व शृंगार के सामान लेने हैं.
अंजना