10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

….तो इस वजह से छह लाख महिलाओं ने छोड़ी गर्भ निरोधक दवा

इंग्लैंड : गर्भ निरोध के लिए एप्प का बढ़ा प्रचलन इंग्लैंड की महिलाएं गर्भधारण से बचने के लिए गर्भ निरोधक गोलियों की जगह एप्प के निर्देश का सहारा ले रही हैं. गर्भनिरोधक दवा लेनेवाली महिलाओं में एक चौथाई कमी आयी है. एप्प के निर्देश के बाद इंग्लैंड में छह लाख से ज्यादा महिलाओं ने गर्भ […]

इंग्लैंड : गर्भ निरोध के लिए एप्प का बढ़ा प्रचलन
इंग्लैंड की महिलाएं गर्भधारण से बचने के लिए गर्भ निरोधक गोलियों की जगह एप्प के निर्देश का सहारा ले रही हैं. गर्भनिरोधक दवा लेनेवाली महिलाओं में एक चौथाई कमी आयी है.
एप्प के निर्देश के बाद इंग्लैंड में छह लाख से ज्यादा महिलाओं ने गर्भ निरोधक दवा लेना बंद कर दिया. नेशनल हेल्थ सर्विस के आंकड़े बताते हैं कि साल 2011 से 15 के बीच इंग्लैंड में गर्भ निरोधक दवा लेने वाली महिलाओं की संख्या में एक चौथाई कमी आयी है.
कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि स्वास्थ्य के लिए खतरे के मद्देनजर कपल्स अब गर्भ निरोध का प्राकृतिक तरीका अपना रहे हैं. हाल के अध्ययनों में गर्भ निरोधक दवाओं के नियमित सेवन से स्तन कैंसर, रक्त के थक्के व अवसाद के जोखिम की संभावना जतायी गयी थी. इसके बाद महिलाओं ने गोली लेना बंद कर दिया है. अध्ययन बताता है कि यूरोप में यूज की जानेवाली यह नेचुरल साइकल एप्प गर्भावस्था को रोकने में 93 प्रतिशत प्रभावी है.
इसकी वार्षिक सदस्यता के लिए महिलाओं को 40 पाउंड देने होते हैं. यह महिला के शरीर का तापमान मासिक धर्म व हार्मोन के आधार पर महिलाओं को यह बताती है कि वे कब संबंध बनाएं तो वे गर्भवती नहीं होंगी. यह प्रजनन के बढ़ते बाजार में अपनी तरह का पहला तरीका है जिसे यूरोपीय नियामकों द्वारा मेडिकल गर्भ निरोधक के रूप में वर्गीकृत किया गया है.
एप्प को सरकारी मान्यता मिलने के बाद इसके यूजर्स में जबरदस्त उछाल देखा गया है. साल 2005 में इस एप्प को ब्रिटेन में पांच हजार लोग यूज करते थे लेकिन, अब इसके यूजर्स की संख्या एक लाख पच्चीस हजार हो गयी है.
वर्ष 2011 में यूरोप की 2.7 मिलियन महिलाओं को गर्भ निरोधक गोलियों की सलाह दी गयी थी. लेकिन 2015 में इसमें सात मिलियन महिलाओं ने इसका इस्तेमाल करना बंद कर दिया था.
लंदन के ऑक्लेस एनएचएस फाउंडेशन ट्रस्ट में यौन और प्रजनन स्वास्थ्य सेवा के एक सलाहकार डॉ जेन डिक्सन ने बताया कि यह एप्प महिलाओं के हार्मोन के अनुसार काम करता है. वे गैर -हर्मोनल तरीकों से गर्भ निरोधक को लेकर आशान्वित हैं. ब्रिटिश गर्भावस्था सलाहकार सेवा के प्रवक्ता ने बताया कि हमें ऐसी कई महिलाओं की संख्या में वृद्धि देखी है जो हमें बता रही है कि वे या तो वर्तमान में एप्प का उपयोग कर रहे हैं या अपनी प्रजनन क्षमता को नियंत्रित करने के लिए एप्प उपयोग करने की योजना बना रही हैं.
गर्भावस्था रोकने में 93% प्रभावी है एप्प
साल 2011-12 में 262,000 महिलाओं को गर्भ निरोधक की सलाह दी गयी थी. यह साल 2016-17 में बढ़ कर 342,000 हो गयी है. इसी समय, कंडोम के इस्तेमाल में मामूली वृद्धि हुई है. गस्त में प्रकाशित नेचुरल साइकल एप्प के उपयोग के एक अध्ययन में पाया गया कि गोली की तुलना में गर्भावस्था को रोकने में यह एप्प 93 प्रतिशत प्रभावी था. हालांकि, कुछ स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि इस तरह के गर्भ निरोधक एप्प को गोली के व्यवहार्य विकल्प के रूप में माना जाने से पहले अधिक शोध आवश्यक है. राष्ट्रीय प्रजनन शिक्षा सेवा ब्रिटेन के डॉ सीसिलिया पायपर ने कहा, गर्भ निरोधक के रूप में एप्प के इस्तेमाल को बेहतर बताने से पहले स्वतंत्र रूप से परीक्षण की आवश्यकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें