21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दवाई दिलायेगी खाने की याद

सोचिए आपके साथ भी ऐसा कई बार होता होगा कि आप अपनी दवाई खाना भूल जाते होंगे. ऐसे में आपको आपकी नर्स और घर के परिजन उसकी याद दिलाते होंगे. हालांकि, जिन लोगों को दिमाग से जुड़े रोग हैं या क्रॉनिक रोग है, उनके लिए यह भूलना काफी खतरनाक हो सकता है. इसी को देखते […]

सोचिए आपके साथ भी ऐसा कई बार होता होगा कि आप अपनी दवाई खाना भूल जाते होंगे. ऐसे में आपको आपकी नर्स और घर के परिजन उसकी याद दिलाते होंगे. हालांकि, जिन लोगों को दिमाग से जुड़े रोग हैं या क्रॉनिक रोग है, उनके लिए यह भूलना काफी खतरनाक हो सकता है. इसी को देखते हुए एक जापानी कंपनी ने ऐसी दवाई बनायी है, जो आपको खुद याद दिलायेगी कि आपने आज दवाई नहीं ली. अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने शरीर में दवा को ट्रैक करनेवाली पहली कैप्सूल को मंजूरी दे दी है. एबिलिफाइ माइसाइट नाम की इस कैप्सूल के भीतर एक डिजिटल सेंसर है.

कैप्सूल को अवसाद, शिजोफ्रेनिया और बाइपोलर डिसऑर्डर से जूझ रहे लोगों को खिलाया जायेगा. पेट में मौजूद तरल से मिलते ही कैप्सूल के भीतर छुपा सेंसर एक्टिवेट हो जायेगा. अगर मरीज दवा खाना भूलेगा, तो सेंसर कलाई पर बंधे पैच को अलर्ट करेगा और पैच इसकी जानकारी स्मार्टफोन के एप पर भेजेगा. डॉक्टर के साथ मरीज के चार करीबी परिजन या मित्र इस जानकारी को देख सकेंगे. एफडीए के साइकाइट्री प्रोडक्ट्स के डायरेक्टर मिचेल मैटिस इस बारे में कहते हैं कि दिमागी बीमारी से जूझ रहे कुछ मरीजों ने दवा खायी हैं या नहीं, यह अब ट्रैक किया जा सकेगा.

कैप्सूल जापान की दवा कंपनी ओत्सुका फार्मास्यूटिकल्स ने बनायी है. न्यूयॉर्क के वरिष्ठ डॉक्टर स्कॉट कारकोवर कहते हैं कि यह हमारे कई मरीजों के लिए वाकई मददगार हो सकती है. कुछ लोग दवा खाना भूल जाते हैं. हालांकि, कुछ मामलों में यह मरीजों की निजता का हनन हो सकता है, साथ ही लोग इलाज की जिम्मेदारी खुद लेने के बजाये एक मशीन पर निर्भर रहने लगेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें