तिरुनेलवेली : तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में एक स्कूली लड़की ने टीचर की हरकत से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. दरअसल छात्रा का मासिक चल रहा था. ऐसे में उसके स्कूल ड्रेस गंदे हो गए, जिसके बाद टीचर ने कथित तौर पर छात्रा को कक्षा में ही सबके सामने फटकार लगा दी.
इससे छात्रा असहज और शर्मिंदगी महसूस करने लगी. दुखी छात्रा ने इमारत से कूद कर जान दे दी. अपने सुसाइड नोट में टीचर के द्वारा हुए यातना का जिक्र किया. आत्महत्या का मामला दर्ज होने के बाद कलेक्टर ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं.