Advertisement
चर्चा में इटली के मेयर की बेटी, किया फेसबुक पोस्ट, मेरे पास पुरुषों जैसी आजादी क्यों नहीं
अनीता फल्लानी रात में अपने एक दोस्त के साथ बाहर घूमने गयी थीं. लौटते समय वह ट्राम का इंतजार कर रही थीं. तभी एक अनजान शख्स ने उनसे सवाल पूछने शुरू कर दिये. उस शख्स ने कहा, गुड इवनिंग मिस, आप कैसी हैं? आपका नाम क्या है? आप जवाब क्यों नहीं देती हैं? फल्लानी ने […]
अनीता फल्लानी रात में अपने एक दोस्त के साथ बाहर घूमने गयी थीं. लौटते समय वह ट्राम का इंतजार कर रही थीं. तभी एक अनजान शख्स ने उनसे सवाल पूछने शुरू कर दिये. उस शख्स ने कहा, गुड इवनिंग मिस, आप कैसी हैं?
आपका नाम क्या है? आप जवाब क्यों नहीं देती हैं? फल्लानी ने उसे नजरअंदाज किया, लेकिन वह उनका पीछा करने लगा. वह ट्राम में चढ़ गयीं और हेडफोन लगा लिया. उन्हें लगा कि अब ह परेशान नहीं करेगा. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ.
फल्लानी ने लिखा है, ‘तुमने मुझे देखा और तुम सोचते हो कि तुम्हें मुझे परेशान करना शुरू कर देना चाहिए. मैंने तुम्हें कभी नहीं देखा. मुझे नहीं मालूम कि तुम कौन हो, लेकिन यह तुम्हें नहीं रोकता’. उस व्यक्ति ने उन्हें इतना परेशान किया कि उनका मन रोने को हो आया.
फल्लानी कहती हैं, ‘मेरा रोने का मन कर रहा था. मैं खुद को अकेला महसूस कर रही थी और समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं.’ उन्होंने किसी को कॉल करने का नाटक किया लेकिन वह शख्स उनका पीछा करता रहा और कहां जा रही हो, मेरे साथ आ रही हो जैसे सवाल पूछता रहा. जब वह अपने घर पहुंची, तब जाकर उन्होंने खुद को सुरक्षित महसूस किया.
फल्लानी ने फेसबुक पर लिखा है- ‘मेरी कहानी बाकियों की तरह है. इसमें असाधारण कुछ भी नहीं है. यह एक अपवाद नहीं है, लेकिन कई चीजें हैं जो हमारी जिंदगी बना देती हैं.’ फल्लानी आगे कहती हैं, मुझे आश्चर्य है कि हम खुशनसीब हैं कि कितनी बार रेप किये जाने से बच जाते हैं.’ उनकी स्टोरी को कई वेबसाइट और बड़े अखबारों ने अपने यहां जगह दी है.
(इनपुट: बीबीसी हिंदी से)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement