अब जो चाहे पहन सकेंगी महिलाएं
सऊदी अरब : समुद्र तट पर खुलेगा लक्जरी बीच
सऊदी के प्रिंस सलमान ने लाल सागर रिसाॅर्ट खोलने की घोषणा की है. इस बीच पर महिलाएं बिकनी पहन सकेंगी.
सऊदी अरब अपने अत्यंत रूढ़िवादी दृष्टिकोण और महिलाओं और महिलाओं की पोशाक के प्रति कानून के लिए जाना जाता है. लेकिन ऐसा लगता है कि जल्द ही इसमें कुछ राहत मिल सकती है. सऊदी अरब जल्द ही लक्जरी समुद्र तट रिसॉर्ट खोलेगा जहां, महिलाएं बुर्कनिस के बजाय बिकनी पहन सकती हैं.
हाल ही की रिपोर्टों के अनुसार, सऊदी अरब के प्रिंस राजकुमार मोहम्मद बिन सलमान सऊदी अरब की उत्तर-पश्चिमी तट रेखा के एक खंड पर एक नया लक्जरी लाल सागर रिसॉर्ट खोलने के योजना की घोषणा की है. जहां राजकुमार ने देश महिलाओं को जो पसंद किया है, वह पहनने की अनुमति दी है. रिसॉर्ट ऑटोनोमस होगा जहां, महिलाओं के ड्रेसिंग के सख्त मानदंडों नहीं होंगे. वे समुद्र तट पर बिकनी पहन कर घुम सकती हैं.
टेलिग्रॉफ में छपी रिपोर्ट ने सऊदी अरब की सरकारी रिपोर्ट का हवाला देते हुए लिखा है कि यह बीच अंतरराष्ट्रीय मानको के अनुसार होगा. राजकुमार चाहते हैं कि सऊदी में विदेशी पर्यटक आये और जैसे दुबई के बीच की तरह महिलाएं यहां के बीच का आनंद लें. यह नियम इस लिए भी महत्वपूर्ण है कि राजकुमार चाहते हैं कि देश की अर्थव्यवस्था में पर्यटन से भी राशि लाई जा सके.देश की अर्थव्यवस्था फिलहाल तेल पर टीकी है.
रिपोर्ट के अनुसार, इस बीच पर आने के लिए पर्यटकों को वीजा की जरूरत नहीं होगी. इसके साथ ही रिसॉर्ट पर पर्यटकों को लुभाने के लिए पैराशूटिंग, ट्रेकिंग और रॉक क्लाइम्बिंग जैसी गतिविधियों की जायेगी. लाल सागर रिसार्ट परियोजना में गोताखोरी व प्राकृतिक नजारे देखने की व्यवस्था की जायेगी.
यहां यात्रियों के लिए सामान्य किराये में लक्जरी व्यवस्था उपलब्ध कराया जायेगा. लोगों यहां स्पा, पक्षियों के साथ-साथ दुर्लभ वन्यजीवों व अरबी तेंदुए देख सकेंगे. यहां यूनेस्को द्वारा चिंहित विश्व धरोहर स्थल मादाइन है जहां लोग सालेह के प्राचीन खंडहरों को देखने आते हैं. अनुमान है कि यह रिसार्ट 2022 तक बन कर तैयार हो जायेगा और 2035 तक यहां सलाना लाखों पर्यटक घुमने आयेंगे.

