22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश में जरूरी है स्पेशल हेयर केयर

बारिश के मौसम में उमस की वजह से बाल अकसर चिपचिपे और तैलीय हो जाते हैं. ऐसा हवा में अत्यधिक नमी की वजह से होता है. इस मौसम में पानी में क्लोरीन की मात्रा भी बढ़ जाती है, जिस वजह से बाल टूट कर झड़ते भी ज्यादा हैं. इस मौसम में जब भी कहीं बाहर […]

बारिश के मौसम में उमस की वजह से बाल अकसर चिपचिपे और तैलीय हो जाते हैं. ऐसा हवा में अत्यधिक नमी की वजह से होता है. इस मौसम में पानी में क्लोरीन की मात्रा भी बढ़ जाती है, जिस वजह से बाल टूट कर झड़ते भी ज्यादा हैं.
इस मौसम में जब भी कहीं बाहर जाना हो, तो कैपवाला रेनकोट पहन कर या छतरी लेकर निकलें. बारिश में बाल अगर गीलें हो जायें, तो उनमें तेजी से रूसी पनपती है और वे चमकहीन दिखायी देते हैं. बरसात के महीनों में बालों की पमिंग, कलरिंग या अन्य किसी तरह का केमिकल उपचार करवाने से बचें. हेयर स्प्रे का उपयोग भी जहां तक हो सके, कम-से-कम करें. ये सारी चीजें भी बालों को कमजोर कर देती हैं. इस मौसम में बालों को धोने के बाद कंडीशनर के विकल्प के तौर पर आप एक मग पानी में एक नीबू निचोड़ कर उससे भी बालों को अंत में धोएं. इससे हेयर इन्फेक्शन का खतरा नहीं रहता है. हेयर ड्रायर का इस्तेमाल कम ही करें. बालों को नेचुरली ही सूखने दें.
बाल अगर ज्यादा झड़ रहे हों, तो तीसी के तेल को हल्का गुनगुना करके सप्ताह में तीन दिन बालों को धोने से दो घंटे पहले स्कैल्प मसाज करें. इसके बाद गरम पानी में तौलिया निचोड़ कर बालों को भाप दें. तीसी में विटामिन-इ की भरपूर मात्रा होती है, जो बालों के हर समस्या में फायदेमंद है. अपने भोजन में आयोडीन, प्रोटीन व विटामिन बी तथा इ युक्त चीजों को शामिल करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें