Advertisement
मेरी कमर में अक्सर दर्द रहता है
मेरे कमर में अक्सर दर्द रहता है. सुबह उठते समय यह ज्यादा होता है, पर धीरे-धीरे ठीक हो जाता है. क्या करूं? गौरव शान, 25 वर्ष, मुजफ्फरपुर ये लक्षण मैकेनिकल बैक पेन के भी हो सकते हैं, तकलीफ ज्यादा हो, तो आप ऑर्थोपेडिक सर्जन की सलाह ले सकते हैं. एक्सरे और कुछ ब्लड टेस्ट भी […]
मेरे कमर में अक्सर दर्द रहता है. सुबह उठते समय यह ज्यादा होता है, पर धीरे-धीरे ठीक हो जाता है. क्या करूं?
गौरव शान, 25 वर्ष, मुजफ्फरपुर
ये लक्षण मैकेनिकल बैक पेन के भी हो सकते हैं, तकलीफ ज्यादा हो, तो आप ऑर्थोपेडिक सर्जन की सलाह ले सकते हैं. एक्सरे और कुछ ब्लड टेस्ट भी कराने पड़ सकते हैं. फिजियोथेरेपी से आराम मिलेगा.
मुझे दो साल से लिगामेंट इंजूरी है. डॉक्टर ने बताया कि लिगामेंट इंजूरी का ऑपरेशन और फिजियोथेरेपी छोड़ कर कोई इलाज नहीं है. क्या करूं?
अजीत पांडेय(31 साल), पटना
अगर ये anterior cruciate ligament की injury है और आप को लचक और पैरों में बैलेंस बनाने की शिकायत है, तो फिर operation करना पड़ सकता है. फिजियोथेरेपी से थोड़ा आराम मिल सकता है.
कुछ दिन पहले एक्सीडेंट हो गया था, चोट आयी थी, पर फ्रैक्चर नहीं था. पैर पर ज्यादा जोर पड़ने पर दर्द करता है.
सौरभ पांडेय, मुजफ्फरपुर
ऑर्थोपेडिक सर्जन से मिलें और सलाह लें. हो सकता है कि फ्रैक्चर का पता पहली बार में नहीं चल पाया हो या फिर लिगमेंट में चोट हो. यह लंबे समय तक परेशान करती है.
मेरी जांघ और कमर के बीच में अक्सर दर्द शुरू हो जाता है. डॉक्टर ने बोला लिगामेंट का प्रोब्लम है. क्या करूं.
कन्हैया सिंह, धनबाद
आर्थोपेडिक सर्जन से कंसल्ट कर एक्सरे करवाएं. हिप ज्वाइंट या फिर स्पाइनल कोर्ड में कुछ परेशानी हो सकती है.
हिप रिप्लेसमेंट के बारे में जानकारी दें. ये कहां कराना ठीक होगा.
विवेक कुमार, भागलपुर
Aiims, Patna में हिप एंड नी रीप्लेसमेंट पिछले ढाई सालों से नियमित रूप से हो रहा हैं. हमारे पास पेन मैनज्मेंट व फिजिओथेरपिस्ट की एक्सपर्ट टीम है.
डॉ सुदीप कुमार
असिस्टेंट प्रोफेसर, हड्डी रोग विशेषज्ञ, एम्स, पटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement