First Aid For Holi: होली रंगों का त्योहार है. इस त्योहार का बेसब्री से लोगों को इंतजार रहता है, जिसे लोग बेहद धूमधाम से सेलिब्रेट करते हैं. वही कई बार होली खेलते वक्त रंग हमारी आंखों और कान में भी चला जाता है, जिससे आखों में जलन और दर्द होता है. इसे लेकर आज हम आपको बताएंगे कि अगर आपके साथ भी ये समस्या होती है तो आप इससे कैसे निपटेंगे. आइए जानते हैं-
आंखों के लिए
अगर आंखों में सूखा रंग यानी गुलाल चला जाए तो आंखों को सादे पानी से धोना चाहिए. ऐसा तब तक करें जब तक आपको यह न लगे कि ज्यादातर रंग धुल गया है. इसके अलावा, इसे धोने के लिए गर्म या ठंडे पानी का उपयोग न करें, बल्कि अपनी आंखों को साफ करने के लिए सादे और नॉर्मल पानी का उपयोग करें. ध्यान रखें अगर आंखों में रंग चला जाए तो आंखों को न रगड़ें, क्योंकि इससे स्थिति और खराब हो सकती है.
सावधानी- आंखों के आसपास तेल लगाएं, आंखों के आसपास याद से तेल लगाएं. ऐसा करने से रंग आंखों में जल्दी नहीं जाती है साथ ही रंग को छुड़ाने में भी आसानी होगी.
स्किन में जलन के लिए
अगर रंगों से खेलने के बाद आपकी त्वचा में खुजली या जलन होने लगती है, तो उस जगह को सादे पानी से धो लें और त्वचा पर तेल या मॉइस्चराइजर लगाएं. ऐसा करने से आपको जलन ले राहत मिलेगी. वहीं अगर आपकी त्वचा में लालिमा या खुजली है, तो जल्द से जल्द डॉक्टर की सलाह लें.
सावधानी- रंग खेलने से पहले पूरे शरीर पर तेल लगाएं. ऐसा करने से स्किन पर रंग नहीं चढ़ेगा.
मुंह के लिए
यदि आप कोई रंग निगलते हैं, तो सबसे पहली और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि पानी से गरारे करें ताकि आपके द्वारा निगले गए किसी भी रंग को बाहर निकाला जा सके. साथ ही हमेशा ध्यान रखें कि रंगों वाला या रंग के संपर्क में आया कोई भी भोजन न करें. ज्यादातर लोग बिना हाथ धोए भी भोजन कर लेते हैं, जो शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है.