10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Twitter India: ट्विटर इंडिया ने पूछा ‘और बताओ’… यूजर्स ने दिए एक से बढ़कर एक मजेदार जवाब

Twitter India: ट्विटर इंडिया ने बीते दिन बुधवार को अपने हैंडल पर लिखा कि और बताओ... इस पर एक यूजर्स के एक से बढ़कर एक फनी और मजेदार जवाब आने लगे. एक यूजर ने लिखा तुम सुनाओ... एक और यूजर ने लिखा कि मेरे फॉलोवर 1m (एक मिलियन) कर दो आज.

Twitter India: सोशल मीडिया (Social Media) में कब क्या वायरल हो जाये इसका पता शायद ही किसी को होता हो. कौन सा पोस्ट वायरल हो जाये कोई नहीं जानता. कभी ऐसे पोस्ट परेशानी का सबब बन जाते हैं तो कभी किसी पोस्ट पर यूजर्स जमकर चुटकी लेते हैं. ऐसा ही कुछ देखने को मिला ट्विटर इंडिया (Twitter India) के एक पोस्ट पर. ट्विटर इंडिया के पोस्ट पर यूजर्स ने एक से बढ़कर एक मजेदार रिप्लाई दिया.

क्या है ट्विटर इंडिया का पोस्ट: दरअसल ट्विटर इंडिया ने बीते दिन बुधवार को अपने हैंडल पर लिखा कि और बताओ… इस पर एक यूजर्स के एक से बढ़कर एक फनी और मजेदार जवाब आने लगे. एक यूजर ने लिखा तुम सुनाओ… एक और यूजर ने लिखा कि मेरे फॉलोवर 1m (एक मिलियन) कर दो आज. वहीं एक और यूजर ने लिखा, किससे पूछ रहे हैं गडकरी जी से या हरदीप पुरी जी से.

कुछ नहीं, आप बताओ खाना खाया: और बताओ के जवाब में एक यूजर ने मजेदार पोस्ट किया है.. एक महिला यूजर ने कमेंट किया कि कुछ नहीं, आप बताओ खाना खाया. एक अन्य यूजर ने लिखा कि और बताओ उस परेशान करता है जब उसके परिजन उससे पूछते है कि और बताओ बेटा शादी कब कर रहे हो.

कुछ नहीं आंटी, सब बढ़िया…
इधर, यूजर के साथ-साथ ट्विटर इंडिया ने भी रिप्लाई के जवाब में चुटकी ली. दरअसल एक महिला यूजर ने कमेंट में ट्विटर इंडिया के पोस्ट पर लिखा कि ट्विटर इंडिया इस तरह से दिखा रहा है जैसे किसी पारिवारिक कार्यक्रम में दूर दराज से आयी आंटी सवाल पूछती हैं बेटा और बताओ’. वहीं ट्विटर इंडिया ने भी महिला के जवाब में एक मजेदार पोस्ट किया. ट्विटर ने लिखा की कुछ नहीं आंटी, सब बढ़िया.

Also Read: Digit Insurance IPO: गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड ला रही है IPO, जानिए इस कंपनी के बारे में सबकुछ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें