ePaper

Trending Velvet Bangles Designs: ट्रेंडिंग वेलवेट चूड़ियों से बढ़ाएं हाथों की खूबसूरती, घूर-घूर कर देखेंगे लोग

24 Jan, 2026 11:36 am
विज्ञापन
Trending Velvet Bangles Designs With Images In Hindi

वेलवेट की ट्रेंडिंग चूड़ियां (Image-Gemini)

Trending Velvet Bangles Designs: किसी भी पार्टी फंक्शन के लिए खुद को अट्रैक्टिव और स्टाइलिश बनाने के लिए आप ट्रेंडिंग वेलवेट चूड़ियों को ट्राई कर सकते हैं. ये चूड़ियां आजकल खूब ट्रेंड में है और आपको भी खूब पसंद आएंगे.

विज्ञापन

Trending Velvet Bangles Designs: भारतीय संस्कृति में चूड़ियों का खास महत्व होता है. किसी भी पार्टी फंक्शन में शामिल होने के लिए महिलाएं सजने धजने के दौरान चूड़ियां पहनना खूब पसंद करती है. या फिर यह भी कह सकते हैं कि चूड़ियों के बिना उनका मेकअप अधूरा है. अगर आपको किसी भी फंक्शन में अपने लुक को सबसे अलग रखना है तो ये ट्रेंडिंग वेलवेट चूड़ियां आपकी मदद करेंगे. जी हां, इन दिनों वेलवेट की चूड़ियां काफी ट्रेंड में है. किसी भी पूजा-त्योहार और पार्टी-फंक्शन के लिए ये चूड़ियां खूब पसंद की जा रही हैं. चलिए अब जानते हैं इन ट्रेंडिंग वेलवेट चूड़ी डिजाइंस के बारे में.

पिंक एंड येलो वेलवेट बैंगल्स

किसी विशेष मौके पर आप हर आउटफिट के साथ मैंचिंग करके इस तरह की पिंक एंड येलो वेलवेट चूड़ी सेट को पहन सकती हैं. ये वेलवेट चूड़ियां इन दिनों काफी ट्रेंड में है और आपके लिए यह बहुत बढ़िया ऑप्शन है.  जो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है।

ग्रीन कलर वेलवेट बैंगल्स

इस तरह की खूबसूरत हरे रंग की वेलवेट चूड़ी सेट को भी ट्राई कर सकती हैं. ये चूड़ियां किसी भी आउटफिट के साथ पहनने पर आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ जाएगी.  

यह भी पढ़ें: Lakh Bangle Designs: बढ़ जाएगी आपके हाथों की शोभा, अगर पहनेंगी लेटेस्ट डिजाइन वाली लाख की ये चूड़ियां

डार्क ब्लू वेलवेट चूड़ी सेट

इस तरह की खूबसूरत डार्क ब्लू वेलवेट चूड़ी सेट भी आपको खूब पसंद आएगा. इसे पहनने के बाद आपका लुक अट्रैक्टिव और स्टाइलिश दिखेगा.

पिंक वेलवेट गोल्ड टोंड बैंग्ल्स

अगर आप किसी पार्टी फंक्शन में अपने लुक को सबसे स्पेशल बनाना चाहती हैं तो टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है. किसी भी आउटफिट के साथ आप खूबसूरत पिंक वेलवेट गोल्ड बैंगल्स को पहन सकती हैं. वेलवेट चूड़ियों की ये डिजाइंस आपके हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगी.

यह भी पढ़ें: Bangle Bracelet Design: खूबसूरत हाथों के लिए फैशनेबल बैंगल ब्रेसलेट, देखें लेटेस्ट डिजाइंस

यह भी पढ़ें: Republic Day Tiranga Bangles Designs: देसी लुक के साथ खूब जचेंगी तिरंगा चूड़ियां, हाथों को निहारते रह जाएंगे सब

विज्ञापन
Rani Thakur

लेखक के बारे में

By Rani Thakur

बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें