21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना Visa-Passport आप कर सकते हैं इन देशों की सैर, यकीन नहीं हो रहा तो यहां देखिए लिस्ट

Without Passport Visa Travel : हर कोई अपनी जिंदगी में एक बार विदेश यात्रा जरूर करना चाहता है. लेकिन पासपोर्ट और वीजा के बिना विदेश में एंट्री नहीं मिलती है. चलिए जानते हैं ऐसे देश जहां आप बिना पासपोर्ट और वीजा के घूमने जा सकते हैं.

Undefined
बिना visa-passport आप कर सकते हैं इन देशों की सैर, यकीन नहीं हो रहा तो यहां देखिए लिस्ट 8

Without Passport Visa Travel :  हर कोई अपनी जिंदगी में एक बार विदेश यात्रा जरूर करना चाहता है. लेकिन पासपोर्ट और वीजा के बिना विदेश में एंट्री नहीं मिलती है. आज हम आपको कुछ ऐसे देशों के बारे में बताएंगे. जहां आप पासपोर्ट और बिना वीजा का घूमने जा सकते हैं.

Undefined
बिना visa-passport आप कर सकते हैं इन देशों की सैर, यकीन नहीं हो रहा तो यहां देखिए लिस्ट 9

मालदीव भारत के दक्षिण तट से लगभग 700 किलोमीटर की दूरी पर एक समुद्र में स्थित है. इसका पूरा नाम जनरल अलेक्सिस सम्पन रैन्फोर्ड मालदीव है. यह एक द्वीपीय राज्य है, जिसमें कई छोटे-छोटे द्वीप हैं जिन्हें अटोल कहा जाता है. यह दक्षिण एशिया के एक प्रमुख पर्यटन स्थल है. यहां आप बिना वीजा के घूमने जा सकते हैं. जी हां भारतीय यहां पर 30 दिन तक वीजा के बिना घूम सकते हैं.

Undefined
बिना visa-passport आप कर सकते हैं इन देशों की सैर, यकीन नहीं हो रहा तो यहां देखिए लिस्ट 10

भूटान में भारतीयों के लिए पासपोर्ट की जरूरत नहीं पड़ती है. क्योंकि यह भारत का पड़ोसी देश है. साथ ही दुनिया का सबसे गरीब देश भी है. लेकिन यहां पर आपको प्राकृतिक सुंदरता, वन्य जीवन, बौद्ध धरोहर और स्वच्छ वातावरण मिलेगा. जहां आप घूम सकते हैं. लेकिन इस बात का जरूर ध्यान दें कि अपना वैध आईडी कार्ड जरूर लें जाए.

Undefined
बिना visa-passport आप कर सकते हैं इन देशों की सैर, यकीन नहीं हो रहा तो यहां देखिए लिस्ट 11

नेपाल दक्षिण एशिया में स्थित एक देश है, जिसकी राजधानी काठमांडू है. अगर आप बिना पासपोर्ट विदेश यात्रा करना चाहते हैं तो नेपाल जा सकते हैं. यहां पर पासपोर्ट की जरुरत नहीं पड़ती है. यह भारत का पड़ोसी देश है और भारतीय पासपोर्ट के बिना भी यहां घूम सकते हैं. नेपाल की बात करें तो यह एक पर्वतीय देश है. यहां एवरेस्ट, धौलागिरी, माछापुच्छ्रे जैसे विश्व प्रसिद्ध पर्वत शिखर हैं. यह विश्व के सबसे छोटे देशों में से एक है.

Undefined
बिना visa-passport आप कर सकते हैं इन देशों की सैर, यकीन नहीं हो रहा तो यहां देखिए लिस्ट 12

मकाऊ (Macau) एशिया के पूर्वी तिमूर की सीमा में स्थित है. यह चीन के पड़ोसी देश है. लेकिन भारतीय मकाऊ में बिना पासपोर्ट घूम सकते हैं. जी हां, यहां पर भारतीयों के लिए वीजा और पासपोर्ट की जरूरत नहीं होती है. यहां पर आप बिना वीजा 30 दिनों तक रह सकते हैं.

Undefined
बिना visa-passport आप कर सकते हैं इन देशों की सैर, यकीन नहीं हो रहा तो यहां देखिए लिस्ट 13

श्रीलंका एक द्वीपीय राज्य है जो भारत के दक्षिण में स्थित है. यह भारतीय महासागर में बड़े भू-भाग को घेरे हुए द्वीपों से बना है. अगर आप विदेश घूमना चाहते हैं और आपके पास वीजा नहीं है तो भी श्रीलंका घूम सकते हैं.

Undefined
बिना visa-passport आप कर सकते हैं इन देशों की सैर, यकीन नहीं हो रहा तो यहां देखिए लिस्ट 14

जमैका कैरेबियन समुद्र में स्थित है. जमैका में भारतीय बिना वीजा जा सकते हैं. लेकिन यहां पर आप केवल 30 दिन ही रह सकते हैं. यहां पहुंचने के बाद इमिग्रेशन ऑफिसर की ओर से आपके पासपोर्ट में स्टैंप लगाया जाता है जो वैध टूरिस्ट वीजा के रूप में काम करता है. अगर आप बिन वीजा घूमने चाहते हैं तो यहां जा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें