Teacher’s Day Cake Recipe: हर साल 5 सितंबर को हम सब टीचर्स डे को खास अंदाज में सेलिब्रेट करते हैं. इस दिन अपने गुरुओं को सम्मान देने के साथ-साथ कुछ स्पेशल तैयार करना भी जरूरी होता है. अगर आप भी सोच रहे हैं कि अपने टीचर को मीठे स्वाद से सरप्राइज करें लेकिन समय और सामान कम है तो यह रेसिपी आपके लिए परफेक्ट है. सिर्फ 3 आसान चीजों से आप मिनटों में हेल्दी और टेस्टी केक बना सकते हैं. यह न सिर्फ स्वादिष्ट है बल्कि हेल्थ के लिए भी फायदेमंद है जिससे आपका गिफ्ट और भी खास बन जाएगा.
सामग्री
- केक मिक्स – 1 पैकेट (500 ग्राम)
- केला – 2 (ज्यादा पके हुए, मैश किए हुए)
- बेकिंग सोडा – 1 चम्मच.
तरीका
- केले को अच्छी तरह मैश करके उसमें बेकिंग सोडा मिला लें.
- इस मिश्रण को केक मिक्स के बैटर में अच्छे से मिला दें.
- एक बेकिंग पैन को तेल लगाकर और थोड़ा आटा छिड़ककर ग्रीस कर लें.
- बैटर को उसमें डालें.
ओवन में बनाने का तरीका
- ओवन को पहले से गरम न करें.
- केक को कच्चा ही ओवन में रखें और फिर तापमान 175 डिग्री सेल्सियस (350°F) पर सेट कर दें.
- लगभग 1 घंटे तक बेक करें.
- फिर ठंडा होने दें और फ्रिज में रख दें.
बिना ओवन के बनाने का तरीका
- एक बड़ी कढ़ाई या भारी तले का बर्तन लें और उसमें मोटा नमक या रेत फैला दें.
- एक स्टैंड या प्लेट रखकर उसके ऊपर ग्रीस किया हुआ पैन रख दें.
- ढक्कन अच्छी तरह बंद कर दें और धीमी आंच पर 50–60 मिनट तक पकने दें.
- बीच-बीच में टूथपिक डालकर चेक करें. अगर टूथपिक साफ निकल आए तो केक तैयार है.
यह भी पढ़ें: Teacher’s Day Gift Ideas: कम बजट में भी करें अपने टीचर को स्पेशल फील, देखें बेस्ट लिस्ट
यह भी पढ़ें: Teacher’s Day Cake Recipe: बिना अंडा और ओवन के बनाएं स्पेशल केक, मिनटों में तैयार करें आसान रेसिपी
यह भी पढ़ें: Chocolate Cake Recipe: 3 आसान स्टेप में पाएं चॉकलेटी केक, घर पर बनाएं स्पेशल डेजर्ट
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

