Surya Guru Yuti 2023: 22 अप्रैल को सूर्य और गुरु मेष राशि में युति करने जा रहे हैं. सूर्य गुरु का यह विशेष संयोग 12 साल बाद बन रहा है. साथ ही इस युति का प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा. लेकिन कुछ राशियों पर धन, व्यवसाय और नौकरी आदि में प्रगति के मामले में बहुत सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. जानिए ये भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं जिनकी किस्मत बदल सकती है.
मेष
मेष राशि: सूर्य और गुरु की विशेष युति का प्रभाव मेष राशि के जातकों के लिए बेहद खास रहने वाला है, क्योंकि यह युति मेष राशि में ही बन रही है. इस अवधि में इस राशि के जातकों के व्यक्तित्व में और सुधार देखने को मिलेगा. इस बात की संभावना है कि आपको किसी अप्रत्याशित स्रोत से कुछ अप्रत्याशित धन प्राप्त होगा. अविवाहित जो लोग विवाह के इच्छुक हैं उन्हें अपना जीवनसाथी मिल सकता है.
मिथुन
मिथुन राशि के जातकों के लिए सूर्य और गुरु की युति के कारण उनके भाग्य में सुधार आएगा, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति पहले से काफी बेहतर हो जाएगी. जो लोग निवेश करने की सोच रहे हैं तो उनके लिए यह बहुत ही शुभ समय है. कुल मिलाकर यह समय आपके परिवार के लिए बहुत ही अच्छा रहेगा.
कर्क
कर्क राशि: सूर्य और गुरु की यह युति कर्क राशि के जातकों के लिए बहुत ही लाभदायक रहने वाली है. इस दौरान वे अपने कारोबार में कई गुना वृद्धि की उम्मीद कर सकते हैं. जो लोग बेरोजगार हैं उन्हें रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे. आपके व्यक्तित्व में नया आकर्षण जुड़ेगा. यह आपकी पर्सनालिटी ऐसा बना देगा कि आपकी ओर दूसरे स्वत: ही आकर्षित हो जायेंगे.
सिंह
सिंह राशि के जातकों के लिए भी सूर्य देव और गुरु की यह युति अनुकूल साबित होगी. इस दौरान नौकरीपेशा जातकों को प्रमोशन और इंक्रीमेंट मिलने के शुभ योग हैं, सिंह राशि के जातकों को विदेश यात्रा के भी योग हैं. प्रतियोगी छात्रों के लिए यह समय बेहतरीन साबित हो सकता है.
मीन
मीन राशि: बृहस्पति और सूर्य की युति के कारण मीन राशि वालों की आर्थिक स्थिति में धीरे-धीरे सुधार होने लगेगा. वे अपने कर्ज का ध्यान खत्म करने में सक्षम होंगे और अपने पैसे का निवेश करने के लिए नए रास्ते तलाशेंगे जो लंबे समय में काफी लाभदायक साबित होंगे. आप अपनी कला से लोगों को प्रभावित कर पाएंगे, जिससे समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी. व्यापार में जिनका पैसा बाहर फंसा हुआ था उन्हें वापस मिलने लगेगा. लोगों से बातचीत के दौरान आप सकारात्मक रूप से प्रभावित होंगे. मीन राशि के जातकों को जल्द ही समृद्धि मिलेगी.