33.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Summer Waxing Tips: समर में वैक्सिंग कराने से पहले जान लें ये बातें

Summer Waxing Tips: समर सीजन में वैक्सिंग से पहले जान लें ये स्किन केयर टिप्स, जो आपकी त्वचा को रखेंगे सुरक्षित और हेल्दी.

Summer Waxing Tips: गर्मियों का मौसम आते ही शरीर की साफ-सफाई और ग्रूमिंग पर ज्यादा ध्यान देना पड़ता है. खासकर महिलाएं इस दौरान वैक्सिंग को रूटीन का हिस्सा बना लेती हैं. लेकिन गर्मियों में वैक्सिंग करवाते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है, वरना स्किन पर रैशेज, जलन या इंफेक्शन की समस्या हो सकती है. अगर आप भी गर्मियों में वैक्सिंग करवाने की सोच रही हैं, तो उससे पहले इन जरूरी बातों को जरूर जान लें.

Summer Waxing Tips: गर्मियों में Skin Care के लिए बेहद जरूरी है ये जानकारी

Image 62
Summer waxing tips: गर्मियों में skin care के लिए बेहद जरूरी है ये जानकारी

1. वैक्सिंग से पहले स्किन को अच्छे से क्लीन करें

वैक्सिंग से पहले आपकी स्किन पूरी तरह से साफ होनी चाहिए. स्किन पर धूल, पसीना या कोई लोशन मौजूद होगा तो वैक्सिंग ठीक से नहीं होगी और रैशेज या जलन हो सकती है. इसके लिए हल्के फेस वॉश या स्क्रब से स्किन को साफ करें.

2. स्किन को एक्सफोलिएट करना न भूलें

वैक्सिंग से एक दिन पहले स्किन को एक्सफोलिएट जरूर करें. इससे डेड स्किन हटती है और हेयर फॉलिकल्स साफ होते हैं, जिससे वैक्सिंग का प्रोसेस स्मूद हो जाता है और दर्द भी कम होता है.

3. वैक्सिंग से पहले स्किन को मॉइस्चराइज न करें

गर्मियों में स्किन ड्राई हो जाती है लेकिन वैक्सिंग से ठीक पहले किसी भी तरह का मॉइस्चराइजर या ऑयल न लगाएं. इससे वैक्स स्किन पर ठीक से नहीं चिपकेगा और बाल ठीक से नहीं निकल पाएंगे.

4. वैक्सिंग के बाद धूप से बचें

गर्मियों में वैक्सिंग के तुरंत बाद धूप में निकलना स्किन के लिए नुकसानदायक हो सकता है. इससे स्किन पर जलन, सनबर्न या डार्क पैचेस की समस्या हो सकती है. कम से कम 24 घंटे तक धूप से बचें और स्किन को ढक कर रखें.

5. वैक्सिंग के बाद टाइट कपड़े न पहनें

वैक्सिंग के बाद स्किन बहुत सेंसेटिव हो जाती है, ऐसे में टाइट कपड़े पहनने से रगड़ लग सकती है और रेडनेस या रैशेज की समस्या हो सकती है. हल्के, कॉटन और ढीले कपड़े पहनना बेहतर होता है.

6. वैक्सिंग के बाद कोल्ड कंप्रेस करें

अगर वैक्सिंग के बाद स्किन पर जलन महसूस हो रही है तो उस पर बर्फ लपेटकर हल्के हाथों से सेक करें. इससे स्किन को राहत मिलेगी और सूजन भी नहीं होगी.

7. पसीने से बचाएं स्किन

गर्मियों में वैक्सिंग के बाद पसीना स्किन पर जलन और संक्रमण का कारण बन सकता है. वैक्सिंग के तुरंत बाद जिम, योगा या कोई भी हैवी फिजिकल एक्टिविटी अवॉयड करें.


गर्मियों में Waxing करवाना हाइजीन के लिए जरूरी है, लेकिन स्किन की देखभाल करना भी उतना ही आवश्यक है. ऊपर बताई गई बातों का ध्यान रखकर आप वैक्सिंग के बाद स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बना सकती हैं. थोड़ा सा ध्यान और सही केयर आपकी स्किन को गर्मियों में भी बना सकती है खूबसूरत और साफ-सुथरी.

Also Read: Ice massage benefits: चेहरे पर रोज आइस मसाज करने से क्या होता है? जानें

Also Read: Toe Rings Designs: ऑफिस वर्किंग वुमन देखें यूनिक बिछिया के डिजाइन्स

Also Read: Mahashivratri Outfit Ideas: महाशिवरात्रि पर पहनें ये स्टाइलिश आउटफिट्स, पूजा में लगेंगी बेहद खूबसूरत!

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel