Summer Hair Care Tips:घने और सुंदर बालों की चाहत हर औरत को होती है क्योंकि ये उन्हें खूबसूरत और कॉन्फिडेंट दिखने में मदद करता है. हालांकि गर्मियों का मौसम साल का ऐसा समय होता है जब धूप और गर्मी के कारण बाल और त्वचा दोनों की हालत बहुत बुरी हो जाती है. चिपचिप और गर्मी के वजह से बाल बेहद रूखे और बेजान दिखने लगते हैं जिसके कारण हमारे बालों का झड़ना भी बढ़ जाता है. ऐसे मौसम में लंबे बालो वाली महिलाएं अपने बालों की देखभाल के लिए कई नुस्खे अपनाती हैं फिर भी कुछ खास असर नहीं दिख पाता. ऐसे में ये हैं आप के लिए कुछ आसान टिप्स जिनकी मदद से आप गर्मियों में अपने बालों की अच्छी तरह से देखभाल कर सकती हैं.
डायट पर ध्यान दें
बालों को स्वस्थ रखने के लिए उन्हें अंदर से पोषण देना भी बेहद जरूरी है. इसलिए हरी सब्जी, बादाम, अंडा और मछली जैसे खानों को अपने डायट में शामिल करने पर बालों की ग्रोथ में मदद मिलती है.

खुद को हाइड्रेटेड रखें
जिस प्रकार सुंदर और साफ त्वचा के लिए सही मात्रा में पानी पीना जरूरी है ठीक उसी तरह बालों की देखभाल के लिए खुद को हाइड्रेटेड रखना बेहद जरूरी है. इसलिए अपने बालों को स्वस्थ रखने के लिए हर दिन 2-3 लिटर पानी पीएं.

हीट डैमेज से बचाएं
बालों में स्टाइलिंग से होने वाले नुकसान को कम करके बालों को डैमेज होने से बचाया जा सकता है. ऐसे में स्ट्रेटनर और कर्लिंग आयरन जैसी चीजों का इस्तेमाल कम करें और हीट-प्रोटेक्शन का रेगूलर इस्तेमाल करें.

समय पर करें ट्रिमिंग
बालों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए नियमित ट्रिमिंग बेहद जरूरी है. यह बालों के विकास और दोमुंहे बालों को हटाने में मदद करता है. स्वस्थ बालों के लिए हर 3-4 महीने के अंदर बाल ट्रिम कराना जरूरी है.
Dry Fruits Benefits: मेमोरी पावर को करना है बूस्ट, तो अभी खाएं ये ड्राई फ्रूट्स: Summer Hair Care Tips: गर्मियों में बेजान और रूखे बालों से चाहते हैं बचाव, तो ये हैं आप के लिए कुछ आसान टिप्स
धूप से बचाएं
गर्मी के मौसम में धूप की किरणें आपके बालों को नुकसान पहुंच सकती हैं. धूप से बचने के लिए बाहर जाते समय टोपी या स्कार्फ का प्रयोग करें. इन्पुट- तानिया डे


