23.1 C
Ranchi
Advertisement

Skin Care: गर्दन के कालेपन से हैं परेशान? जानिए घर में मौजूद चीजों से उसे साफ करने के आसान घरेलू उपाय

Skin Care: घर में पड़े हुए कुछ चीजों से ही गर्दन पर पड़े काले और जिद्दी गंदगी को साफ कर सकते हैं. आइए आज इस आर्टिकल में जानेंगे कि कैसे घर पर ही इन जिद्दी काले दागों को खत्म कर सकते हैं.

Skin Care: आज के समय में खूबसूरती कौन नहीं चाहता है. इसके लिए लोग कई सारे महंगे प्रोडक्टस का इस्तेमाल करते हैं लेकिन फिर भी कोई फायदा नहीं होता है. अपने काभी ध्यान दिया है की चेहरे को हमेशा फेश वॉश से अच्छी तरह साफ किया जाता है लेकिन गर्दन का वो हिस्सा जो  हमारे चेहरे के साथ नजर आता है लेकिन उसका ध्यान रखना हम भूल जाते हैं. गर्दन का खुला हिस्सा अक्सर काल पड़ जाता है और इस साफ करने में भी काफी मुश्किल होती है. घर में पड़े हुए कुछ चीजों से ही गर्दन पर पड़े काले और जिद्दी गंदगी को साफ कर सकते हैं. आइए आज इस आर्टिकल में जानेंगे कि कैसे घर पर ही इन जिद्दी काले दागों को खत्म कर सकते हैं. 

काली गर्दन को साफ करने के ये हैं घरेलू उपाय

  • बेसन और नींबू का पेस्ट काले गर्दन को आसानी से साफ कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक कटोरी में 1 चम्मच बेसन लेना है और इसमें 1 चम्मच नींबू का रस मिलाना है. इसके बाद इस गार्डन के काले जगह पर अच्छे से लगाकर उसे कम से कम 20 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ देना है. जब ये अच्छे से सुख जाए तो इसे कपड़े को भिगो कर इसे साफ कर लेंगे. ऐसा हफ्ते में 2 से 3 बार लगाने से असर जल्द दिखने लगता है. 

यह भी पढ़ें: Home Dry Cleaning Tips: महंगे कपड़े अब घर पर ही करें ड्राइ क्लीन, जानें स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

  • कॉफी, नींबू और टमाटर इन तीनों को मिलाकर अगर एक पेस्ट तैयार कर लेंगे तो इससे भी गर्दन के कालेपन को कम किया जा सकता है. इसके लिए टमाटर को आधे टुकड़े में काटकर उके ऊपर कॉफी और नींबू का रस मिलाकर गर्दन के काले हिस्सों में 10-15 मिनट तक रगड़ेंगे. इससे धीरे धीरे काली गर्दन साफ हो जाएगी. 
  • शहद और नींबू का पेस्ट का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. 2 चम्मच शहद में 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएंगे और उसके बाद इसे गर्दन के उन जगहों पर लगाएंगे जहां पार काले दाग है. इसे हफ्ते में 2 से तीन बार में लगाना होगा जिसके बाद काले दाग गायब होने लगेंगे. 
  • हल्दी और दही का पैक तैयार करके गार्डन पर लगाने से काले दाग को आसानी से हटाया जा सकता है. इसके लिए एक चम्मच बेसन में दही को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लेंगे. इसके बाद इसे लगा कर 20 मिनट तक छोड़ देंगे. जब ये सुख जाए तब इसे साफ पानी से धो लेंगे. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel