Simple Chain with Pendant for College Girls: कॉलेज गर्ल्स का स्टाइल सिंपल, एलिगेंट और कम्फर्टेबल होना चाहिए. जब बात फैशन की आती है, तो ड्रेस के साथ-साथ एक्सेसरीज भी अहम भूमिका निभाती हैं. ऐसे में एक सिंपल चेन विद पेंडेंट न केवल आपके लुक को निखारती है, बल्कि हर आउटफिट के साथ सूट भी करती है.
चाहे जींस-टॉप पहनें या कुर्ती-लेगिंग, ये चेन हर मौके पर एलिगेंट और ट्रेंडी लुक देती है. ये कुछ ऐसे लेटेस्ट सिंपल चेन विद पेंडेंट डिजाइन, जो कॉलेज गर्ल्स के लिए बेस्ट हैं.
Simple Chain with Pendant for College Girls: कॉलेज लुक को बनाएं स्टाइलिश सिंपल पेंडेंट चेन के साथ

1. हार्ट शेप पेंडेंट चेन | Heart Shape Pendant Design
अगर आप कुछ सिंपल लेकिन इमोशनल टच वाली चीज चाहती हैं तो हार्ट शेप वाला पेंडेंट बेस्ट है. यह लाइटवेट होता है और Daily Wear के लिए परफेक्ट है. इसे किसी भी आउटफिट के साथ पेयर किया जा सकता है.
2. मून एंड स्टार पेंडेंट चेन | Moon and Star Pendant Design
कॉलेज गर्ल्स के बीच यह डिजाइन काफी पॉपुलर हो रहा है. मून और स्टार के कॉम्बिनेशन वाले पेंडेंट बेहद क्यूट और यूनीक दिखते हैं. ये चेन वेस्टर्न और इंडियन दोनों तरह के ड्रेस के साथ अच्छी लगती है.

3. बटरफ्लाई पेंडेंट चेन | Butterfly Pendant Design
बटरफ्लाई डिजाइन सिंपल होते हुए भी काफी एलिगेंट लुक देता है. यह फ्रेशनेस और फ्रीडम का सिंबल भी माना जाता है. अगर आप फंकी और फ्रेश लुक चाहती हैं तो इसे ज़रूर ट्राइ करें.
4. इनिशियल नाम वाला पेंडेंट | Name Initial Pendant Design
पर्सनल टच के लिए अपने नाम या अपने किसी खास के नाम का पहला अक्षर वाला इनिशियल पेंडेंट ट्रेंड में है. यह बेहद सिंपल होते हुए भी खास नजर आता है.

5. लीफ शेप पेंडेंट चेन | Leaf Shape Pendant Design
नेचर लवर कॉलेज गर्ल्स के लिए लीफ शेप पेंडेंट एक बढ़िया विकल्प है. यह दिखने में बेहद ग्रेसफुल होता है और हर तरह के आउटफिट पर जचता है.
6. पाव प्रिंट पेंडेंट चेन | Paw Pendant Design
अगर आप एनिमल लवर हैं तो पाव प्रिंट वाला सिंपल पेंडेंट ट्राई करें. यह डिजाइन क्यूट और यूनीक होता है, जो आपके लुक को अलग बनाता है.

7. स्टोन स्टडेड पेंडेंट चेन | Stone Studded Pendant Design
थोड़ा क्लासी टच चाहिए तो छोटे से जड़ाऊ स्टोन वाला पेंडेंट चुनें. यह पार्टी के साथ-साथ कॉलेज फंक्शन्स में भी खूब जंचेगा.
कॉलेज गर्ल्स के लिए सिंपल चेन विद पेंडेंट न सिर्फ फैशनेबल होती है बल्कि कम्फर्टेबल और अफॉर्डेबल भी होती है. इन्हें आप रोजमर्रा की लाइफ में आसानी से कैरी कर सकती हैं. आजकल मार्केट और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कई ऐसे ट्रेंडी ऑप्शन्स उपलब्ध हैं, जिन्हें आप अपनी पसंद और स्टाइल के अनुसार चुन सकती हैं.
Also Read: Latest Gold Kangan Design: देखें ये लेटेस्ट गोल्ड कंगन डिजाइन जो आपके लुक को बनाएंगे खास
Also Read: 5 Latest Pendant Design: वीमेंस डे पर अपनी पार्टनर को गिफ्ट करें ये स्टाइलिश पेंडेंट
Also Read: Latest Ring Designs For Girls: लड़कियों के लिए सिंपल और मिनिमलिस्टिक रिंग देखें डिजाइन