23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सावन व्रत में कमजोरी हो जाएगी छू-मंतर! बस घर में बनाकर पी लें ये टेस्टी साबूदाना मिल्कशेक

Sawan Special Drink: सावन में उपवास के दौरान अगर कमजोरी महसूस हो रही है, तो साबूदाना मिल्कशेक जरूर ट्राय करें. यह सात्विक, स्वादिष्ट और एनर्जी से भरपूर है. जानिए इसे घर पर बनाने की आसान विधि.

Sawan Special Drink: सावन का महीना में हेल्थ का ध्यान रखना चुनौतीपूर्ण हो जाता है. इसकी वजह है कि लोग इस दौरान सात्विक भोजन करना चाहते हैं. सोमवार को लोग उपवास करते हैं और नमक से बनी चीजें नहीं खाते हैं. ज्यादातर लोग फल का सेवन करते हैं, ताकि उनकी सेहत बनी रहे. लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपका शरीर में एनर्जी बनी रहे तो साबूदाना मिल्कशेक आपके लिए बेहतरीन विकल्प है. यह न सिर्फ व्रत में सेवन करने योग्य है, बल्कि गर्मी और उमस से राहत देने वाला भी है.

साबूदाना क्यों है खास?

साबूदाना (सागो) में भरपूर मात्रा में कार्बोहाइड्रेट होता है, जो शरीर को फुर्ती और ताकत देता है. यह पचाने में आसान होता है और व्रत के दौरान खाली पेट के लिए एकदम उपयुक्त होता है. दूध और ड्रायफ्रूट्स के साथ मिलकर यह एक हेल्दी मिल्कशेक का रूप ले लेता है.

Also Read: Sabudana Tikki Recipe: न ज्यादा तेल की बर्बादी और न समय की, मिनटों में इस तरह बनाएं हेल्दी और कुरकुरी साबूदाना टिक्की

घर पर ऐसे बनाएं साबूदाना मिल्कशेक

सामग्री (2 गिलास के लिए):
साबूदाना (भीगा और उबला हुआ)- 1/2 कप
दूध- 2 कप (ठंडा)
शहद या चीनी- 2-3 चम्मच (स्वाद अनुसार)
इलायची पाउडर- 1/4 छोटा चम्मच
केसर (इच्छानुसार)- 4-5 रेशे
कटे हुए ड्रायफ्रूट्स- 1-2 चम्मच (बादाम, पिस्ता, काजू)
बर्फ के टुकड़े- आवश्यकता अनुसार

कैसे करें तैयार

  • साबूदाना को 4-5 घंटे भिगोने के बाद उबाल लें जब तक वो पारदर्शी और सॉफ्ट न हो जाए.
  • अब उबले हुए साबूदाने को ठंडा करें.
  • अब मिक्सर में दूध, उबला साबूदाना, शहद/चीनी, इलायची पाउडर और केसर डालकर 10-15 सेकंड के लिए ब्लेंड करें.
  • मिल्कशेक को गिलास में डालें और ऊपर से ड्रायफ्रूट्स और बर्फ डालकर सर्व करें.
  • चाहें तो इसे फ्रिज में 15 मिनट ठंडा कर भी परोस सकते हैं.

Also Read: Aalu Halwa Recipe: सिर्फ 3 चीजों से बनाएं सुपर सॉफ्ट और टेस्टी आलू का हलवा, जानें झटपट बनने वाली रेसिपी

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel