12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sarees of India: Bansarsi से लेकर Chanderi Silk भारत के विभिन्न क्षेत्रों की साड़ियां लुभाएंगी आपका मन

Sarees of India: भारत दुनिया का इकलौता ऐसा देश है, जहां हर सौ किलोमीटर के बाद खान-पान, रहन-सहन, कपड़े-लत्ते और भाषा बदल जाती है. हमारे देश के हर राज्य की अपनी अलग पहचान है. यहां हर साल लाखों की तादाद में विदेश से लोग घूमने आते हैं. तो देखते हैं, राज्यों की पारम्पारिक साड़ियां जो आपका दिल छू लेगी.

Undefined
Sarees of india: bansarsi से लेकर chanderi silk भारत के विभिन्न क्षेत्रों की साड़ियां लुभाएंगी आपका मन 8

असम सिल्क

असम प्राचीन काल से ही उच्च गुणवत्ता वाले रेशम के उत्पादन के लिए जाना जाता था. बुनाई का शिल्प रेशम के उत्पादन के साथ-साथ चलता है. मूगा रेशम असम के लिए स्थानिक रेशमकीट एंथेरिया एसामेंसिस का उत्पाद है .

Undefined
Sarees of india: bansarsi से लेकर chanderi silk भारत के विभिन्न क्षेत्रों की साड़ियां लुभाएंगी आपका मन 9

बनारसी सिल्क

जब भी सिल्‍क की बात आती है, तो हमारे जहन में बनारसी सिल्‍क का नाम सबसे पहले आता है. कई लोग तो सिल्‍क का मतलब ही बनारसी सिल्‍क समझते हैं. हालांकि, बनारसी सिल्‍क में भी एक नहीं कई वैरायटीज आती हैं। इस बात का ज्ञान बहुत ही कम महिलाओं को होता है और जब वह बाजार में बनारसी सिल्‍क साड़ी खरीदने जाती हैं

Undefined
Sarees of india: bansarsi से लेकर chanderi silk भारत के विभिन्न क्षेत्रों की साड़ियां लुभाएंगी आपका मन 10

बांधनी साड़ी

बांधनी साड़ी मुख्यत: राजस्थान की एक कला है. ये साड़ी कई सालों से फैशन में बनी हुई हैं. बता दें ‘बंधनी’ शब्द को संस्कृत के ‘बंदा’ शब्द से लिया गया है, जिसका अर्थ है ‘टू टाई’. बांधनी टाई और डाई टेक्सटाइल का ही एक प्रकार है, जो कपड़े को प्लीट्स और बाइंडिंग में पिंच करके तैयार किया जाता है.

Undefined
Sarees of india: bansarsi से लेकर chanderi silk भारत के विभिन्न क्षेत्रों की साड़ियां लुभाएंगी आपका मन 11

भागलपुरी सिल्क साड़ी

भागलपुरी सिल्क साड़ी की पहचान बढ़ती जा रही है. अब अधिकांश महिलाएं बनारस और सूरत नहीं, बल्कि भागलपुरी सिल्क साड़ी पहनना चाहती हैं. नई-नई डिजाइन में खूबसूरत साड़ियां तैयार हो रही हैं. इस कारण महिलाओं में भागलपुरी साड़ी का क्रेज बढ़ा है. स्थानीय दुकानों में भी सिल्क की कई वेरायटी की साड़ियां बिक रही हैं.

Undefined
Sarees of india: bansarsi से लेकर chanderi silk भारत के विभिन्न क्षेत्रों की साड़ियां लुभाएंगी आपका मन 12

कांथा साड़ी

कांथा भारतीय कढ़ाई की सबसे प्राचीन कला है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसके समृद्ध इतिहास का पता आप पहले और दूसरी AD से लगा सकती हैं. इस कढ़ाई को करने का उद्देश्य यह था कि पुराने कपड़ों और मटेरियल को फिर से इस्तेमाल किया जा सके और उनसे कुछ नायाब बनाया जा सके. इसने महिलाओं की कल्पनाओं को मुक्त शासन दिया.

Undefined
Sarees of india: bansarsi से लेकर chanderi silk भारत के विभिन्न क्षेत्रों की साड़ियां लुभाएंगी आपका मन 13

चंदेरी साड़ी

अगर आप प्लेन साड़ी पहनने की शौकीन हैं, तो कुछ इस तरह के केवल बॉर्डर वर्क वाली चंदेरी साड़ी पहन सकती हैं. इस तरह की साड़ी देखने में बेहद सोबर दिखाई देती है. साथ ही आप इस तरह की साड़ी को किसी भी छोटे-मोटे फंक्शन के लिए पहन सकती हैं. इस तरह की साड़ी को नया लुक देने के लिए आप चाहे तो स्लीवलेस ब्लाउज को वियर कर सकती हैं.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : shaurya.punj@prabhatkhabar.in

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel