ePaper

Sabudana Paneer Rolls: व्रत में बनाएं हेल्दी और टेस्टी डिश साबूदाना पनीर रोल्स

21 Sep, 2025 11:25 am
विज्ञापन
Sabudana Paneer Rolls Recipe for fasting

व्रत में कुछ टेस्टी और हेल्दी बनाना चाहते हैं? ट्राई करें साबूदाना पनीर रोल्स की आसान रेसिपी, बाहर से कुरकुरे और अंदर से मुलायम.

विज्ञापन

Sabudana Paneer Rolls: उपवास के दौरान अक्सर यही सोचने में समय लग जाता है कि आखिर आज कुछ नया और हेल्दी क्या बनाया जाए. आलू, साबूदाना और सिंघाड़े के आटे से बनने वाली डिशेज तो हम सब खाते हैं, लेकिन इस बार क्यों न कुछ अलग और टेस्टी ट्राई किया जाए.

ऐसे में साबूदाना पनीर रोल्स एक परफेक्ट ऑप्शन है. ये रोल्स बाहर से कुरकुरे और अंदर से मुलायम होते हैं, जिन्हें आप व्रत में स्नैक या डिनर के लिए बना सकते हैं. इसमें पनीर और साबूदाना का बेहतरीन कॉम्बिनेशन होता है जो पेट को लंबे समय तक भरा रखता है और एनर्जी भी देता है.

Sabudana Paneer Rolls: साबूदाना पनीर रोल्स बनाने की रेसिपी

Sabudana paneer rolls: साबूदाना पनीर रोल्स बनाने की रेसिपी

साबूदाना पनीर रोल्स बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

  • 1 कप साबूदाना (भिगोया हुआ)
  • 1 कप पनीर (कसा हुआ)
  • 2 उबले आलू (मैश किए हुए)
  • 2 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
  • 1 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच सेंधा नमक
  • 1 छोटा चम्मच जीरा पाउडर
  • 2 बड़े चम्मच हरा धनिया (कटा हुआ)
  • तेल तलने के लिए

Sabudana Paneer Rolls Recipe: साबूदाना पनीर रोल्स बनाने की आसान रेसपी

  1. सबसे पहले भिगोए हुए साबूदाने का पानी अच्छी तरह निकालकर उसे हल्का दबाकर सुखा लें.
  2. अब एक बड़े बाउल में साबूदाना, कसा हुआ पनीर और मैश किए आलू डालें.
  3. इसमें हरी मिर्च, काली मिर्च पाउडर, सेंधा नमक, जीरा पाउडर और हरा धनिया मिलाएं.
  4. सभी सामग्री को अच्छे से मिक्स करके एक डो तैयार करें.
  5. अब इस मिश्रण से छोटे-छोटे रोल्स या सिलेंडर शेप बनाएं.
  6. एक कढ़ाई में तेल गर्म करें और रोल्स को मध्यम आंच पर गोल्डन ब्राउन होने तक तल लें.
  7. तैयार साबूदाना पनीर रोल्स को पेपर टॉवल पर निकाल लें ताकि अतिरिक्त तेल निकल जाए.

इन रोल्स को आप व्रत वाली हरी चटनी या दही के साथ सर्व कर सकते हैं. चाहें तो नींबू का रस निचोड़कर भी खा सकते हैं, इससे स्वाद और बढ़ जाता है.

साबूदाना पनीर रोल्स न सिर्फ व्रत में बल्कि कभी भी हल्के स्नैक के तौर पर बनाए जा सकते हैं. इसमें कार्ब्स और प्रोटीन का अच्छा संतुलन होता है जो आपको पूरे दिन एनर्जेटिक रखता है.

Also Read: Sabudana Waffles: साबूदाने की चटाकेदार रेसपी सॉफ्ट कुरकुरे साबूदाना वॉफल

Also Read: Laccha Aloo Cutlet Recipe: नाश्ते में ट्राइ करें क्रिस्पी लच्छेदार आलू कटलेट रेसपी

Also Read: Rajgira Halwa Recipe: व्रत में बनाएं देसी घी वाला राजगीरा का हलवा

विज्ञापन
Pratishtha Pawar

लेखक के बारे में

By Pratishtha Pawar

Hi, I’m Pratishtha Pawar a Web Content Writer with a love for storytelling and lifestyle writing. I create engaging content across fashion, beauty, wellness, food, and relationships. Writing isn’t just my work, it’s my happy place So From the hottest fashion trends to mouth-watering recipes - let’s explore it all together!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें