Relationship Tips: शादीशुदा रिश्ता भरोसे, समझ और एक-दूसरे के प्रति वफादारी पर टिका होता है. लेकिन जब इस भरोसे में दरार आने लगे और साथी के व्यवहार में बदलाव दिखने लगे, तो मन में कई तरह के सवाल उठने लगते हैं. पति का किसी और के साथ जुड़ाव सिर्फ रिश्ते को ही नहीं, बल्कि भावनात्मक रूप से महिला के आत्मसम्मान को भी गहराई से प्रभावित करता है. ऐसी स्थिति में सबसे मुश्किल काम है सच को समझना. क्योंकि बिना सबूत के आरोप लगाना भी गलत है और अपनी अनदेखी करना भी. इसलिए ज़रूरी है कि आप शांत दिमाग से उन संकेतों को पहचानें जो अक्सर अफेयर की तरफ इशारा करते हैं. ऐसे में इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि वो कौन से संकेत है जिसे आप देख कर पता कर सकते हैं की क्या आपके पति का अफेयर बाहर चल रहा है या नहीं.
अचानक हरकतों में बदलाव आना
जब किसी व्यक्ति की लाइफ में कोई नया इंसान आ जाता है, तो उसका व्यवहार भी बदलाव दिखाने लगता है. पहले की तरह बात न करना, छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा या चिड़चिड़ापन या फिर ज़रूरत से ज़्यादा मीठा और नरम व्यवहार ये दोनों ही तरह के बदलाव संकेत हो सकते हैं कि मन कहीं और व्यस्त है.
मोबाइल छिपा कर रखना
आजकल अफेयर के ज्यादातर संकेत मोबाइल से मिलते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि जबरदस्ती फोन चेक करना सही नहीं होता.
फिर भी आप कुछ चीज़ें नोटिस कर सकती हैं:
- अचानक फोन पर पासवर्ड लगाना
- कॉल आते ही कमरे से बाहर चले जाना
- हमेशा फोन को उल्टा करके रखना
- सोशल मीडिया या चैटिंग पर ज्यादा समय बिताना
यह डिजिटल दूरी कई बार गहरी भावनात्मक दूरी का संकेत होती है.
अपने लुक्स पर अचानक ज्यादा ध्यान देना
जब किसी के जीवन में नया आकर्षण आता है, तो वह अपने आप को सजाने-संवारने पर अधिक ध्यान देने लगता है.
- नए कपड़े
- नया परफ्यूम
- हेयरस्टाइल में बदलाव
- ग्रूमिंग में अचानक रुचि
यदि ये सब बिना किसी खास कारण के हो रहा है, तो यह भी एक संकेत हो सकता है.
पैसों में गड़बड़ी करना
यदि आपके पति किसी बाहरी रिश्ते में खर्च कर रहे हों, तो इसका असर वित्तीय व्यवहार में भी दिख सकता है:
- कार्ड खर्च अचानक बढ़ना
- पैसों का हिसाब साफ न देना
- बिना जरूरत गिफ्ट्स या महंगी चीज़ें खरीदना
- घर के खर्च में कमी आना भी एक संकेत हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Relationship Tips: किन लड़को की पत्नियां जीवन में रहती हैं सबसे ज्यादा खुश? जान गए तो बनेंगे बेस्ट हस्बैंड

