ePaper

Relationship Tips: पति-पत्नी के बीच चल रही लड़ाई का नहीं पड़ेगा रिश्ते पर बुरा असर, इन टिप्स से झगड़ा और पत्नी दोनों होंगे शांत

20 Nov, 2025 6:25 pm
विज्ञापन
how to calm down angry wife

AI generated image

Relationship Tips: अगर आप शादीशुदा हैं और आपकी दोनों के बीच लड़ाई चल रही है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप इस लड़ाई को शांत कर सकते हैं और साथ ही अपनी भड़की हुई पत्नी को भी.

विज्ञापन

Relationship Tips: पति-पत्नी के बीच लड़ाई होना एक आम बात है. इसमें घबराने जैसी या फिर चिंता करने की कोई बात नहीं होती है. अगर रिश्ते में लड़ाई-झगड़े ना हों तो आप एक रिश्ते का पूरा एक्सपीरियंस कभी भी नहीं ले सकते हैं. लड़ाई और झगड़ा होना आम बात है लेकिन परेशानी तब होती है जब यह बढ़ जाए और आपस में सुलह होना मुश्किल लगे. अगर झगड़े को सही समय पर सुलझाया न जाए तो कुछ ही समय में यह कड़वाहट का रूप ले लेती है जिससे रिश्ते में दरार भी आ सकती है. आपके रिश्ते में कोई दरार न आए इसके लिए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप पति-पत्नी के बीच चल रहे इस लड़ाई को शांत कर सकते हैं और साथ ही अगर आपकी पत्नी आपसे गुस्सा है तो उसे भी शांत कर सकते हैं. चलिए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से.

शांत होकर एक-दूसरे के सामने अपनी बातों को रखें

अगर आप दोनों की लड़ाई लंबे समय से चली आ रही है और आपने इसे जल्दी खत्म करना चाहते हैं तो आप दोनों को शांत होकर एक-दूसरे से बात करनी चाहिए. अगर आप गुस्से में अपने पार्टनर से बात करते हैं तो इस दौरान आपके मुंह से कुछ ऐसा निकल जाता है जो आपके पार्टनर को बुरी तरह से दुखी कर सकता है. अगर आप गुस्से में अपने पार्टनर से बात करते हैं तो इससे झगड़ा बढ़ता ही है वह सुलझता नहीं है. लड़ाई को जल्दी खत्म करने के लिए एक दूसरे के सामने बैठकर शांत दिमाग से बात करें.

यह भी पढ़ें: Relationship Tips: शादी के लिए जा रहे लड़की देखने? ये कुछ सवाल तय करेंगे कैसा होगा आपका आने वाला जीवन

यह भी पढ़ें: Relationship Tips: रिलेशनशिप में आने से पहले जान लें ये कड़वी बातें, आप ही की है भलाई

सामने वाले की बातों को सुनें और समझें

कई बार लड़ाई होने के पीछे सबसे बड़ा कारण यह भी होता है कि दोनों ही पार्टनर अपनी-अपनी बातों को मनवाने में अड़ जाते हैं. जब ऐसा होता है तो लड़ाई शांत होने की जगह पर और भी ज्यादा बढ़ जाता है. जब लड़ाई शांत करने की बात आए तो ऐसे में सबसे पहले सामने वाले की बातों को सुनें और समझें. अगर आपको आपकी गलती दिखाई दे रही है तो माफी मांगने में कोई बुराई नहीं है. जब आप लड़ाई के बीच माफी मांग लेते हैं तो सामने वाला भी शांत होकर आपकी बातें सुनता है.

भड़की हुई पत्नी को कैसे करें शांत?

अगर लड़ाई के बाद आपकी पत्नी आपसे काफी ज्यादा गुस्सा गयी है और वह शांत नहीं हो रही तो आपको सबसे पहले खुद को शांत करना चाहिए. सबसे पहले शांति और समझदारी के साथ अपनी पत्नी की बातों को सुनें और उसके इमोशंस को समझें. अपनी पत्नी को शांत करने के लिए उससे यह जरूर कहें कि, मुझे पता है कि मैंने तुम्हें दुख पहुंचाया है और इस बात के लिए मैं खुद में भी बहुत अफसोस कर रहा हूं. अपनी पत्नी को इस बात का भरोसा दिलाएं कि आप दोबारा ऐसा कोई गलती नहीं करेंगे.

यह भी पढ़ें: Relationship Tips: किन लड़को की पत्नियां जीवन में रहती हैं सबसे ज्यादा खुश? जान गए तो बनेंगे बेस्ट हस्बैंड

विज्ञापन
Saurabh Poddar

लेखक के बारे में

By Saurabh Poddar

मैं सौरभ पोद्दार, पिछले लगभग 3 सालों से लाइफस्टाइल बीट पर लेखन कर रहा हूं. इस दौरान मैंने लाइफस्टाइल से जुड़े कई ऐसे विषयों को कवर किया है, जो न सिर्फ ट्रेंड में रहते हैं बल्कि आम पाठकों की रोजमर्रा की जिंदगी से भी सीधे जुड़े होते हैं. मेरी लेखनी का फोकस हमेशा सरल, यूजर-फ्रेंडली और भरोसेमंद भाषा में जानकारी देना रहा है, ताकि हर वर्ग का पाठक कंटेंट को आसानी से समझ सके. फैशन, हेल्थ, फिटनेस, ब्यूटी, रिलेशनशिप, ट्रैवल और सोशल ट्रेंड्स जैसे विषयों पर लिखना मुझे खास तौर पर पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें