15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

20 मिनट में तैयार करें विदेशों में धूम मचाने वाली गुलाब हलवा, खुशबू ऐसी कि लोग खींचे चले आए

Gulab Halwa Recipe: राजस्थान का मशहूर गुलाब हलवा अब घर पर भी सिर्फ 20 मिनट में बन सकता है. पाली का यह हलवा अपनी खुशबू और स्वाद से न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी धूम मचा चुका है. जानिए इसकी आसान रेसिपी और क्यों इसे लोग उपहार स्वरूप भी भेजते हैं.

Gulab Halwa Recipe: राजस्थान केवल अपने ऐतेहासिक किले, कपड़े या कला संस्कृति के लिए केवल प्रसिद्ध नहीं है. बल्कि यहां पर बनने वाले स्वादिष्ट मिठाइयों और व्यंजनों के लिए प्रसिद्ध है. मिठाईयों की जब भी बात आती है तो लोगों के दिमाग में सबसे पहले घेवर की तस्वीर और स्वाद सामने आता है, लेकिन गुलाबी शहर के नाम से मशहूर इस शहर में एक और खास मिठाई है. जी हां- हम बात कर रहे हैं गुलाब हलवा की. इसकी स्वाद और खुशबू इतनी बेहतरीन होती है कि आप इसे भूल नहीं पाएंगे. अगर आपके बच्चे भी रोज रोज एक तरह का नाश्ता खाकर थक चुके हैं तो अपने घर में राजस्थान के पाली का गुलाब हलाव ट्राइ कर सकते हैं. खास बात ये है कि यह बेहद आसानी से मात्र 20-25 मिनट में तैयार होने वाला व्यंजन है. तो आइये जानते हैं गुलाब हलवा को हम घर पर कैसे बना सकते हैं.

गुलाब हलवा बनाने के लिए जरूरी सामग्री

बेसन – 1 कप
घी – 1/2 कप
दूध – 2 कप
चीनी – 3/4 कप (स्वाद अनुसार)
गुलाब जल – 1 चम्मच
पिस्ता/काजू (सजाने के लिए)

Also Read: Sabudana Pancake Recipe: क्रिस्पी और हेल्दी स्नैक जो हो जाए 10 मिनट में तैयार, बच्चों के टिफिन और शाम की भूख के लिए परफेक्ट रेसिपी

गुलाब हलावा को आसान तरीके से बनाने की विधि

  • सबसे पहले एक पैन में 1/4 कप घी गरम करें और उसमें बेसन डालकर मध्यम आंच पर हल्का भूरा होने तक भून लें. भूनते समय सावधानी बरतना जरूरी है. क्योंकि जरा सी गलती से बेसन जल जाएगा. हो सके तो इसी वक्त केसर भी डाल दें, इससे स्वाद और बढ़ जाएगा.
  • अब भूने हुए बेसन में धीरे-धीरे दूध डालें और लगातार चलाते रहें ताकि गांठ न बनें
  • जब मिश्रण गाढ़ा होने लग जाए, तब इसमें चीनी डालें और मध्यम आंच पर हलवा को गाढ़ा होने तक पकाएं.
  • अब खुशबू के लिए आंच बंद करने से पहले गुलाब जल डाल दें. अब ऊपर से पिस्ता और काजू से डाल दें.
  • लीजिए आपका गरमा गरम गुलाब हलवा तैयार है. अब इसे नाश्ते में परोसे. इसका स्वाद तो बेहतरीन है ही, लेकिन इसकी खुशबू भी इतनी जबरदस्त है कि लोग खींचे चले आएंगे.

Also Read: Suji Potato Croquettes Recipe: कुछ नया और टेस्टी खाने का है मन? 15 मिनट में बनाएं बाहर से क्रंची और अंदर से सॉफ्ट सूजी पोटैटो क्रोकेट्स

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel