9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Propose Day 2022:वैलेंटाइन के दिल तक अपने दिल की बात पहुंचाने के लिए,प्रपोज डे पर ऐसे करें प्यार का इजहार

Propose Day 2022: वेलेंटाइन वीक का दूसरा दिन प्रपोज डे (Propose Day) के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन कुछ लोग अपने पार्टनर्स को शादी के लिए प्रपोज करते हैं. तो, वहीं प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे से अपने प्रेम का इजहार करते हैं.

Propose Day 2022: वेलेंटाइन वीक का दूसरा दिन यानी 8 फरवरी के दिन को प्रपोज डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन कुछ लोग अपने वैलेंटाइन से अपने दिल की बात कहते हैं. जोड़े एक दूसरे के सामने अपने प्यार का इजाहर करते हैं तो वहीं किसी को मन ही मन चाहने वाले लोग अपने प्यार के दिल की बात अपने वैलेंटाइन के सामने रख प्रपोज करते हैं. वहीं इस दिन कई जोड़े अपने वैलेंटाइन को शादी के लिए भी प्रपोज करते हैं.

7 फरवरी से 14 फरवरी के बीच मनाया जाता है वैलेंटाइनवीक

वैलेंटाइन वीक फरवरी में ही होता है यही वजह है कि फरवरी के महीने को प्यार का महीना कहा जाता है, इसी महीने की 14 तारीख को वैलेंटाइन डे (Valentine’s day) सेलिब्रेट किया जाता है. 7 फरवरी से 14 फरवरी के बीच Valentine’s week मनाया जाता है. इस वीक के दिनों में प्रेमी अपने प्यार का इजहार फूल, वैलेंटाइन कार्ड, चॉकलेट और गिफ्ट देकर करते हैं. 8 फरवरी को इस वीक का दूसरा दिन यानी प्रप्रोज डे (Propose Day) है.

वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन प्रपोज डे पर करें अपने प्यार का इजहार

वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) की शुरुआत रोज-डे से शुरू हो चुकी है. इस दिन प्रेमी-प्रेमिका एक-दूसरे को प्यार के प्रतीक के रूप में लाल गुलाब (Red Rose) देते हैं. वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन प्रपोज डे (Propose Day) के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन कुछ लोग अपने पार्टनर्स को शादी के लिए प्रपोज करते हैं. तो, वहीं प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे से अपने प्रेम का इजहार करते हैं.

प्रपोज डे पर जुबां पर आ जाती है दिल की बात

प्रपोज डे के दिन लवर्स अपने मन की बात जुबां तक लाने की हिम्मत जुटा लेते हैं. इस दिन वैसे प्रेमी भी अपने दिल की बात अपनी प्रेमिका को बता देते हैं जो वे पूरे साल बोल नहीं पाए. यानि जिसे मन ही मन चाहते हैं उन्हें प्रपोज करने की हिम्मत इस दिन जुटा लेते हैं क्योंकि ऐसा माना जाता है कि प्रपोज डे पर दिल की बात दिल तक जरूर पहुंचती है. यदि आपको भी अपने वैलेंटाइन के दिल में आपके लिए जगह है कि यह जानना है तो आप भी प्रपोज डे पर अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं. आगे देखें वैलेंटाइन वीक पूरा कैलेंडर और उसके हिसाब से अपने वैलेंटाइन वीक की प्लानिंग कर लें.

वैलेंटाइन वीक 2022 कैलेंडर (Valentines Week 2022 Calendar)

रोज डे- 7 फरवरी- सोमवार

प्रपोज डे- 8 फरवरी- मंगलवार

चॉकलेट डे- 9 फरवरी- बुधवार

टैडी डे- 10 फरवरी- गुरुवार

प्रॉमिस डे- 11 फरवरी- शुक्रवार

हग डे- 12 फरवरी- शनिवार

किस डे- 13 फरवरी- रविवार

वैलेंटाइन डे- 14 फरवरी- सोमवार

अपने वैलेंटाइन से करें अपने प्यार का इजहार

प्रपोज डे पर आप अपने प्यार का इजहार करने के लिए कई तरीके आजमा सकते हैं. कार्ड के जरिए अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं. या फिर कुछ ऐसा प्लान कर सकते हैं जहां पर आप अपने पार्टनर के साथ अच्छा समय गुजार सकें. यदि अपने दिल की बात कहने के लिए शब्दों की कमी महसूस हो रही हो या हिचकिचाहट होती है तो आप शायरी और कविता के जरिए अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें