Peanut Snacks Ideas For Kids: सर्दियों का मौसम बच्चों के लिए ऊर्जा और पोषण से भरपूर खान-पान का समय होता है. ठंड के दिनों में शरीर को गर्म रखने और इम्युनिटी बढ़ाने के लिए मूंगफली एक बेहतरीन विकल्प मानी जाती है. इसमें मौजूद हेल्दी फैट, प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स बच्चों को इंस्टेंट एनर्जी देते हैं और उन्हें पूरे दिन एक्टिव रखते हैं. मूंगफली से बनने वाले स्नैक्स न सिर्फ स्वादिष्ट होते हैं बल्कि गुड़ के साथ मिलकर ये और भी ज्यादा पौष्टिक बन जाते हैं. चाहे मूंगफली चिक्की हो, गुड़–मूंगफली लड्डू, पीनट बटर टोस्ट या रोस्टेड पीनट मिक्स ये सभी बच्चों के लिए सर्दियों में बेहतरीन हेल्दी स्नैक्स साबित होते हैं. इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि कैसे आप बच्चों के लिए मूंगफली से ये सारी चीजें घर पर आसानी से बना सकते हैं.
क्या सर्दियों में बच्चों को मूंगफली से बनी चीजें खिला सकते हैं?
हां, बिल्कुल सर्दियों में मूंगफली बच्चों के लिए बहुत फायदेमंद होती है. इसमें हेल्दी फैट, प्रोटीन और ऊर्जा भरपूर होती है, जो ठंड में शरीर को गर्म रखती है.
बच्चों के लिए कौन-कौन सी मूंगफली वाली चीजें बनाई जा सकती है?
मूंगफली चिक्की
गुड़–मूंगफली लड्डू
मूंगफली चिवड़ा
रोस्टेड मूंगफली मिक्स
पीनट बटर टोस्ट
मूंगफली–पोहे का स्नैक्स
पीनट प्रोटीन बॉल्स
क्या मूंगफली चिक्की बच्चों के लिए हेल्दी होता है?
हां, अगर गुड़ से बनी हो तो बहुत हेल्दी है. इसमें आयरन, कैल्शियम और इंस्टेंट एनर्जी मिलती है.
बच्चों के लिए पीनट बटर अच्छा होता है या नहीं?
बच्चों के लिए पीनट बटर अच्छा है लेकिन नेचुरल पीनट बटर चुनें जिसमें शुगर और ऑयल कम हो. यह प्रोटीन और हेल्दी फैट से भरपूर होता है.
क्या मूंगफली चिवड़ा बच्चों के लिए हेल्दी है?
हां, बिल्कुल थोड़ा सा रोस्टेड मूंगफली, कुरमुरा, हल्का नमक, हल्दी और घी डालकर बना चिवड़ा बच्चों को बहुत पसंद आता है और हेल्दी भी है.
यह भी पढ़ें: Shaadi Special Snacks: शादी में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले 5 लाजवाब स्नैक्स, जानें आसान रेसिपी

