History Of The Day: 22 नवंबर यानी आज के दिन झलकारी बाई के जन्म से लेकर एंजेला मर्केल के जर्मनी की चांसलर बनने तक 22 नवंबर की तारीख में कई महत्वपूर्ण घटनाएं दर्ज हैं. इसके साथ ही भारत के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण घटना वर्ष 1968 में यह भी हुई कि मद्रास राज्य का नाम बदलकर तमिलनाडु करने के प्रस्ताव को मंजूर किया गया. देश-दुनिया के इतिहास में 22 नवंबर की तारीख में दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:
1808: दुनिया की मशहूर ट्रैवल कंपनी ‘थॉमस कुक एंड संस' के संस्थापक थॉमस कुक का जन्म
1830: अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की जंग छेड़ने वाली रानी लक्ष्मीबाई की सेना की मुख्य सदस्य झलकारी बाई का जन्म
1986: ब्लेड रनर ऑस्कर पिस्टोरियस का जन्म
1963: अमेरिका के 35वें राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी की हत्या
1968: मद्रास राज्य का नाम बदलकर तमिलनाडु करने के प्रस्ताव को लोकसभा से स्वीकृति मिली
1997: डायना हेडन विश्व सुंदरी बनीं
2000: पाकिस्तान और ईरान पर अमेरिका द्वारा प्रतिबंध लगाया गया
2005: एंजेला मर्केल जर्मनी की पहली महिला चांसलर बनीं
(भाषा इनपुट)