30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

New Year पर चाहिए परफेक्ट लांग ड्राइव ट्रिप, कुछ इस तरह करें तैयारी

नए साल में कई लोगों के अलग-अलग प्लांस होते हैं. अगर इस नए साल की शुरूआत करने का आपका दोस्तों, परिवार या पार्टनर के साथ लांग ड्राइव पर जाने का है तो करें इन टिप्स को फॉलो. अपने लांग ड्राइव लुक को खूबसूरत बनाकर आप नए साल की बेहतरीन शुरूआत कर सकते हैं.

Undefined
New year पर चाहिए परफेक्ट लांग ड्राइव ट्रिप, कुछ इस तरह करें तैयारी 2

नए साल पर लोग बड़े हर्षोल्लास के साथ अपने परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ कहीं घूमने जाने का प्लैन बनाते है. कहीं भी घूमने की बात हो तो लोग लांग ड्राइव को सबसे अधिक प्रेफरेंस देते हैं. छोटे-मोटे सेलिब्रेशन के लिए लोग कहीं बाहर ड्राइव पर जाने का प्लैन कर निकल पड़ते हैं. अगर आप भी इस नए साल की शुरूआत के लिए कहीं लांग ड्राइव पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर जरूर पढ़ें. हम बता रहें है कि अगर आपका सार्ट टाइमिंग में लांग ड्राइव पर जाने का प्लान हुआ है तो कैसे खुद को तैयार करें. सर्दी के मौसम में लांग ड्राइव पर जाने के लिए तैयारियां भी कई तरह से करनी होती है. हम आपको बता रहे हैं कि ड्राइव के दौरान अपने लुक को कैसे रखें खास, ड्राइव और ट्रिप को कैसे करें भरपूर इंजॉय, ठंड से बचाव करते हुए कैसे रखें खुद का ख्याल.

कैसे करें खुद को तैयार

लान्ग ड्राइव पर जाने के लिए कपड़ो का ध्यान रखना बेहद जरूरी हो जाता है, आपको एक लंबी दुरी तय करनी होती है, ऐसे में आपके कपड़ो का आरामदायक होना बेहद आवश्यक है. ऐसे मे ड्राइव के दौरान स्पोर्टी लुक रखना एक बेहतर प्रस्ताव हो सकता है. लड़कियां स्पोर्टी लुक के साथ हाई पोनी कर सकती हैं, जिससे आपका लुक और आकर्षक बनेगा. इसके साथ ही यह सफर के दौरान बालों को भी प्रोटेक्ट करेगा. इस गेटअप के साथ हल्का मेकअप आपके सफर को खूबसूरत बनाएगा.

क्या-क्या करें कैरी

ठंड के मौसम में सफर में निकलने के लिए यह बड़ी उलझन होती है कि क्या-क्या कैरी करें.ठंड के समय में खाने और पीने के साथ-साथ अपनी त्वचा का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है. इसलिए अपने ट्रैवलिंग किट को ध्यान से तैयार करें. इस किट में हेल्दी स्नैक्स के साथ-साथ मॉइस्चराइजर, लोशन, सनस्क्रीन रखना ना भूलें. इसके अलावा रास्ते में हेल्दी स्नैकिंग के लिए खाने का सामान जरूर रखें. कपड़ो के एक्सट्रा सेट साथ ले जाना बिल्कुल ना भूलें.

Also Read: एडवांस तैयारी से New Year पार्टी को बनाएं यादगार, करें इन बेहतरीन तरीकों को शामिल ट्रिप बनाएं मजेदार

ट्रिप को मजेदार बनाने के लिए रोमांच का होना बहुत जरूरी है. इसके लिए आप अपने ट्रेवल पार्टनर और अपने मूड के हिसाब से प्लेलिस्ट जरूर रेडी कर लें. अगर आपको अपने ड्राइविंग ट्रिप को आनंददायक बनाना है तो संगीत एक बेहतर जरिया बन सकता है. पहले से ही अपने फोन में एक प्ले-लीस्ट तैयार कर लें. आप गाने के अलावा पॉडकास्ट और कहानियों को भी जोड़ सकते हैं.

Also Read: New Year Party के लिए ट्राई करें ये नेल आर्ट,आपके लुक को कई गुना करेगा इनहेंस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें