27 C
Ranchi
Advertisement

Neem Karoli Baba: चिंता और बेचैनी से चाहिए सुकून, तो नीम करोली बाबा की ये 3 बातें बदल सकती हैं जीवन

Neem Karoli Baba: अगर आप भी किसी बात को लेकर चिंता में रहते हैं जिससे आप अंदर से कमजोर होते जा रहें हैं, तो आज हम आपको इस आर्टिकल में नीम करोली बाबा के उन 3 बातों के बारे में बताएंगे जिससे आप अपने मन को शांत और स्थिर कर सकते हैं.

Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा एक ऐसे महान संत थे जिनकी साधना, करुणा और प्रेम आज भी लोगों के हृदय में जीवित हैं. उन्होंने कभी बड़े-बड़े प्रवचन नहीं दिए, बल्कि अपने सरल जीवन और व्यवहार से लोगों को ईश्वर की ओर प्रेरित किया. सच्ची भक्ति, प्रेम और पूर्ण समर्पण ही सबसे श्रेष्ठ मार्ग हैं. आज भी जब कोई व्यक्ति जीवन में शांति, संतुलन और उद्देश्य की तलाश करता है, तो नीम करोली बाबा की शिक्षाएं उसे सही दिशा दिखाती हैं. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में नीम करोली बाबा की उन 3 बातों के बारे में बताने जा रहें है, जिससे आप अपने मन की कमजोरी को दूर कर सकते हैं. 

भगवान की भक्ति करें

नीम करोली बाबा के अनुसार, जब भी जीवन में दुख या कठिन समय आता है, तब ईश्वर की भक्ति सबसे बड़ा सहारा बनती है. भगवान का नाम लेने से मन को शांति और अंदर से एक नई शक्ति जागती है. जब इंसान अपने मन को ईश्वर से जोड़ता है, तो वह बहुत अकेला नहीं महसूस करता है. ऐसे में हर व्यक्ति को भगवान की भक्ति में लीन हो जाना चाहिए. 

यह भी पढ़ें- क्या नीम करोली बाबा पढ़े लिखे थे? किस उम्र में मिला था उन्हें दिव्य ज्ञान, जानें उनका सफर

अभी के समय में खुश रहना चाहिए 

नीम करोली बाबा के अनुसार, हर व्यक्ति को अपने वर्तमान में खुश रहना चाहिए, क्योंकि बीता हुआ समय वापस नहीं लौटता और हमारे आगे का कोई भरोसा नहीं है. हमें हर पल को पूरी तरह जीना ही असली खुशी है. इसलिए सबको छोटी-छोटी बातों में मुस्कुराकर जीवन जीना चाहिए. 

बीती हुई बातों को भूल जाना चाहिए 

नीम करोली बाबा के अनुसार, जो व्यक्ति बार-बार अतीत के बारे में सोचता है, वह अपने वर्तमान के बारे में सोचना भूल जाता है. बीती हुई बातें, चाहे अच्छी हो या खराब, उन्हें अपने ऊपर हावी होने से खुद का ही नुकसान होता है. नीम करोली बाबा कहते थे कि जीवन की असली दिशा तभी मिलती है, जब हम अपने जीवन को पूरी अच्छी तरह से जीते हैं. 

यह भी पढ़ें- Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा की ये 3 अनमोल सीख, जो भर देंगी आपके घर की खाली तिजोरी

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel