Navratri Day 7 Bhog Ideas: मां कालरात्रि को अर्पित करें उनका प्रिय भोग, घर में बनी रहेगी सुख-समृद्धि

navratri day seven bhog
Navratri Day 7 Bhog Ideas: जब भी कोई अपने आप को बहुत ज्यादा परेशानी में या फिर शत्रुओं के बीच में घिरा हुआ पता है तो वो कालरात्रि मां की आराधना करके खुद को उन सभी चीजों से मुक्त पता है. ऐसे में जो भी भक्त नवरात्रि का व्रत कर रहे हैं वो भोग भी इस दुविधा में होंगे को मां का पसंदीदा भोग क्या है, तो मां कालरात्रि को गुड़ वाली चीजों का भोग लगाया जाता है.
Navratri Day 7 Bhog Ideas: नवरात्रि के 7 वें दिन मां कालरात्रि की पूजा होती है. ऐसा माना जाता है कि मां दुर्गा के इस रूप ने कई राक्षसों का वध किया था. जब भी कोई अपने आप को बहुत ज्यादा परेशानी में या फिर शत्रुओं के बीच में घिरा हुआ पता है तो वो कालरात्रि मां की आराधना करके खुद को उन सभी चीजों से मुक्त पता है. ऐसे में जो भी भक्त नवरात्रि का व्रत कर रहे हैं वो भोग भी इस दुविधा में होंगे को मां का पसंदीदा भोग क्या है, तो मां कालरात्रि को गुड़ वाली चीजों का भोग लगाया जाता है. ऐसे में इस आर्टिकल में आपको गुड़ से बनने वाली कुछ रेसिपी के बारे में बताएंगे जो कि आसानी से आप घर पर बना सकते हैं.
गुड़ वाली खीर
खीर को भोग के रूप में हर कोई बनाता है और इसे मां का प्रिय भी माना जाता है. ऐसे में आप नवरात्रि के सातवें दिन गुड़ वाली खीर बना सकते हैं. इसे बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है और ये काफी स्वादिष्ट भी होता है. इसे घर में तैयार करके आप भोग लगा सकते हैं और उसके बाद सभी को प्रसाद के रूप में बांट सकते हैं.

गुड़ नारियल की लड्डू
इसे बनाने के लिए पानी वाले नारियल की जरूरत लगेगी. यह बनाना आसान है इसे बनने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है. इसे बनाने के लिए आप 100 ग्राम गुड़ के साथ कद्दूकस किए हुए नारियल को इसमें मिलाकर एक सूखा पेस्ट तैयार कर सकते हैं और इसमें ढेर सारे काजू बादाम को भी डाल सकते हैं, इससे यह काफी ज्यादा स्वादिष्ट बनेगा. इसे भोग में लगाने के बाद आप सभी लोगों को प्रसाद के रूप में दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Durga Puja Special Bhog Khichuri: भोग खिचुरी के बिना अधूरा है दुर्गा पूजा का त्यौहार, आज ही घर पर बनाएं ये खास प्रसाद
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prerna
मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




