मुख्य बातें
Navratri 2023 Day 6 live: शारदीय नवरात्रि में छठे दिन आज 20 अक्टूबर को मां ‘कात्यायनी’ की पूजा की जाती है. इनकी उपासना और आराधना से भक्तों को मोक्ष की प्राप्ति होती है. मां कात्यायनी को लाल रंग प्रिय है इसलिए पूजा के लिए लाल रंग का वस्त्र धारण करें. मां को अक्षत, रोली, कुमकुम, पीले पुष्प और भोग चढ़ाएं. माता दुर्गा की आरती करें. चलिए जानते हैं मां कात्यायनी की कथा, पूजा विधि, आरती और मंत्र के बारे में विस्तार से.
