Navratri 2020, Happy Maha Ashtami/Navami Wishes Images, Photos, Messages: नवरात्रि 2020 अब अंतिम दौर में चल रहा है. आज अष्टमी (Maha Navami) और नवमी (Maha Navami) तिथि की संयुक्त रूप से पूजा, व्रत और मां के आठवें और नौवें स्वरूप की पूजा हो रही है. कन्या पूजन से लेकर हवन तक की तैयारियां हो रही हैं. ऐसे में आप भी मां दुर्गा के वरदान को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों तक इन विशेष शुभकामना संदेशों के जरिए पहुंचा सकते हैं...
जगत पालन हार हैं मां,
मुक्ति का धाम हैं मां
हमारी भक्ति का आधार हैं मां,
हम सबकी रक्षा की अवतार हैं मां
शुभ नवरात्री
लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद
से आपके जीवन में
प्रकाश ही प्रकाश हो
Happy Navratre
माँ की आराधना का ये पर्व हैं,
माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं,
बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं,
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं
पग-पग में आपके फूल खिलें,
ख़ुशी आप सबको इतनी मिले;
कभी ना हो दुखों का सामना;
यही है आपको हमारी तरफ से नवरात्रि की शुभकामना
गौर वर्ण और वृषभ सवारी,
अक्षय पुण्यों की हे अधिकारी,
शस्त्र त्रिशूल मां श्वेताम्बरी,
ऐश्वर्य प्रदायिनी जय माँ महागौरी.
वो नन्ही गुड़िया भी यही पूछती है
सिर्फ नवरात्रि तक नारी क्यों…
जैसा कि आपको पता है कि नवरात्रि में आज यानी शनिवार 24 अक्टूबर को ही महाष्टमी और महा नवमी दोनों तिथियां पड़ रही हैं. इसलिए आज ही हवन का शुभ दिन माना जा रहा है. दुर्गा अष्टमी 23 अक्टूबर शाम को प्रारंभ होकर 24 अक्टूबर सुबह तक था. इसलिए उदया तिथि के अनुसार हवन के लिए 24 अक्टूबर सुबह 06.58 बजे से शाम 05.42 बजे के बीच सर्वोत्तम मुहूर्त है. इसलिए आज ही आप अष्टमी और नवमी दोनों की शुभकामनाएं भी अपने दोस्तों और परिवार वालों को दे सकते हैं.
देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, मोबाइल, गैजेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए